बीकानेर जिले के 7 सरकारी समाचार

रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ हुआ राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 1 वर्ष के कार्यक्रमों का आगाज

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी और जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से दिखाई हरी झंडी

pop ronak

बीकानेर , 12 दिसम्बर। रन में राजस्थान पुलिस, एनसीसी, स्काउट, गाइड, नर्सिंग सहित स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। स्टेडियम से रवाना होकर रन नगर निगम के आगे से जूनागढ़ होते हुए रवींद्र रंगमंच के ओपन थिएटर में पहुंची। इससे पहले सभी दलों के प्रभारी को सम्मानित किया गया। संभागीय आयुक्त ने कहा, अपनी ऊर्जा का समुचित उपयोग देश और प्रदेश के विकास में करें। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद l
=========
रन फाॅर विकसित राजस्थान ‘रवि-राज’ के साथ हुई राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रमों की शुरूआत

CHHAJER GRAPHIS

संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

बीकानेर, 12 दिसम्बर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रमों की शुरूआत गुरुवार को रन फाॅर विकसित राजस्थान ‘रवि-राज’ से हुई। नगर निगम द्वारा आयोजित रन को डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम से संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी और जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। रन में राजस्थान पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, नर्सिंग विद्यार्थी, चिकित्सक सहित स्कूलों और काॅलेजों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी दलों के प्रभारियों को सम्मानित किया। संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपनी ऊर्जा का समुचित और सकारात्मक उपयोग देश और प्रदेश के विकास में करें। उन्होंने मानव जीवन में खेलों और व्यायाम के महत्त्व के बारे में बताया और कहा कि कोई भी देश या प्रदेश तब आगे बढ़ेगा, जब वहां के नागरिक स्वस्थ होंगे। रन यहां से शुरू होकर नगर निगम के आगे, जूनागढ़, पब्लिक पार्क होते हुए रवीन्द्र रंगमंच के ओपन थिएटर पर पहुंचा। रन के दौरान पुलिस के बैंड ने देशभक्ति के सुमधुर गीतों की स्वरलहरियां बिखेरी।

बालिकाओं ने हाथों में तख्तियां लिए विकसित राजस्थान का संदेश दिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव, सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डाॅ. पीके सैनी, डाॅ. सुरेन्द्र वर्मा, स्काउट के सीओ जसवंत सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, शिक्षा विभाग के रामकुमार पुरोहित, निगम के किशन गोपाल पुरोहित आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
=======
जिला विकास प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ, प्रभारी मंत्री शुक्रवार को करेंगे जिला विकास पुस्तिका का विमोचन

बीकानेर, 12 दिसम्बर। राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार को जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने किया। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री के विभिन्न दौरों, प्रदेश स्तर के विकास कार्यों सहित 25 विभागों के विकास कार्यों के फोटो प्रदर्शित किए गए हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को एक वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी मिलेगी। प्रदर्शनी में खादी के ऊनी उत्पादों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी एवं अन्य जांच, महिला अधिकारिता विभाग की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के हस्ताक्षर अभियान, कृषि विभाग द्वारा कृषि संयंत्रों के माॅडल प्रदर्शन सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की गई है। पहले दिन अनेक लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डाॅ. दुलीचंद मीना, नगर विकास न्यास सचिव अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शनी शुक्रवार को भी आमजन के लिए खुली रहेगी।

विधायक ने किया अवलोकन
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में गत एक वर्ष में अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। प्रदर्शनी में इनकी झलक देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में बीकानेर को अनेक सौगातें दी। राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

प्रभारी मंत्री करेंगे जिला विकास पुस्तिका का विमोचन, पंच गौरव का शुभारम्भ
एक वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। रवीन्द्र रंगमंच पर प्रातः 11 बजे से इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसमें जिले के प्रगतिशील किसान, पशुपालक भाग लेंगे। इससे जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस कार्यक्रम के पश्चात् चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर द्वारा जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। साथ ही पंच गौरव का शुभारम्भ भी होगा। प्रभारी मंत्री द्वारा जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा।
==============

खाजूवाला विधायक के प्रयासों से दंतौर जीएसएस के लिए भूमि आवंटित

बीकानेर, 12 दिसम्बर। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के प्रयासों से खाजूवाला विधानसभा की उप तहसील दंतौर में 132 केवी जीएसएस के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति जारी की गई है। उपनिवेशन विभाग द्वारा इसके लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। खाजूवाला विधायक डॉ. मेघवाल ने इस कार्य के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 132 केवी जीएसएस के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करने को संकल्पबद्ध है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
===============

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: जिले के 324 नवचयनित कार्मिकों को मिले नियुक्त पत्र
रवींद्र रंगमंच पर हुआ राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण

बीकानेर,12 दिसंबर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को जोधपुर में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने राजकीय सेवाओं में नियुक्त पंद्रह हजार युवाओं को नियुक्त पत्र प्रदान किए। इसका सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच पर किया गया। कार्यक्रम में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर (पूर्व) विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम गोपाल सुथार मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ देवेन्द्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, नगर निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने विभिन्न जिलों के नव नियुक्त सरकारी कार्मिकों से वीसी के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान जिले में विभिन्न विभागों के 324 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

विद्यार्थियों को वितरित की स्कूटी, साइकिल, टैबलेट एवं टूल किट

इसके पश्चात खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम गोपाल सुथार ने विद्यार्थियों को साइकिल, व्यावसायिक टूल किट, टेबलेट और स्कूटी भेंट की। जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद शर्मा ने बताया कि 10वीं एवं 12वीं कक्षा के 12 हजार 81 छात्राओं को साइकिल, 1 हजार 69 विद्यार्थियों को वोकेशनल एजुकेशन के तहत व्यवसायिक टूल किट, 1 हजार 68 विद्यार्थियों को टैबलेट और तीन सौ छह बालिकाओं को स्कूटी भी वितरित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित एवं मालकोश आचार्य ने किया।

===============

आयुर्वेद औषधालय द्वारा प्रकृति परीक्षण शिविर आयोजित

बीकानेर, 12 दिसंबर।राजकीय आयुर्वेद औषधालय की ओर से गोगागेट तथा गुरुद्वारा जेएनवी स्थित ब्रांच में प्रकृति परीक्षण शिविर आयोजित कर मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धन आयुर्वेदिक क्वाथ वितरित किया गया l
शिविर प्रभारी एवं बीकानेर शहर के ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ राजकुमार कुमावत ने बताया कि प्रकृति परीक्षण अभियान में कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल पर प्रकृति परीक्षण ऐप डाउनलोड कर अपने जीवनचार्य शरीर एवं मन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भरने के बाद अपनी प्रकृति से जुड़ा सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है। सर्टिफिकेट में उनकी प्रकृति का वर्णन होता है l इस प्रकृति के आधार पर मौसम के अनुसार आहार विहार की सलाह भी मोबाइल ऐप पर दी जाती है ,जिससे आम जन स्वस्थ रह सके l डॉ.राजकुमार कुमावत ने बताया कि प्रातः काल जल्दी उठना, प्रतिदिन व्यायाम करना , सूर्यास्त से पहले भोजन करना एवं रात्रि में समय पर शयन वाले नागरिक तुलनात्मक रूप से स्वस्थ जीवन यापन करते हैं l उन्होंने 18 से 70 वर्ष तक के नागरिकों को अपने नजदीकी औषधालय में आयुर्वेद चिकित्सक से संपर्क कर अपना प्रकृति परीक्षण करवाने की सलाह दीl
=======
राजस्थान की मतदाता सूचियों में महिला सशक्तिकरण,  पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात में अभूतपूर्व वृद्धि
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के दौरान उपलब्धि हासिल

जयपुर, 12 दिसम्बर. राजस्थान ने लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं की भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. यह उपलब्धि है प्रदेश की मतदाता सूचियों में पुरुष-महिला अनुपात में कुछ ही माह में 7 अंकों की अभूतपूर्व वृद्धि. राज्य में पुरुष-महिला मतदाताओं का लिंगानुपात फरवरी 2024 के 923 के मुकाबले दिसम्बर 2024 में 930 हो गया है. निर्वाचन विभाग द्वारा लिंगानुपात में अंतर के कारणों का अध्ययन कर उनके निवारण के अनुकूल कार्ययोजना को लागू करने से यह संभव हो पाया है.
राजस्थान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के दौरान मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने एवं संशोधन का कार्य चल रहा है. इस क्रम में 12 दिसम्बर तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 1000 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 930 महिला मतदाता हैं. उल्लेखनीय है कि यह आंकड़ा राज्य में एसएसआर-2025 के लिए लक्षित मतदाता लिंगानुपात 926 से 4 अंक अधिक है. इस प्रकार राजस्थान में मतदाता सूची के लिंगानुपात के लक्ष्य को पार कर लिया गया है. एसएसआर कार्यक्रम-2021 से 2024 के बीच के 4 वर्षों के दौरान मतदाता लिंगानुपात में 918 से बढ़कर 923 तक 5 अंक का सुधार हुआ. इस वर्ष कुछ ही महीनों में इस आंकड़े में 7 अंक की बढ़ोतरी हुई है.

करौली में मतदाता लिंगानुपात 20 अंक बढ़ा
करौली जिले में मतदाता लिंगानुपात में अब तक 20 अंकों की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज हुई है. यहां पुरुष और महिला मतदाताओं का अनुपात 20.08.2024 को प्रारूप सूचियों के प्रकाशन के समय के मुकाबले 12.12.2024 तक 20 अंक बढ़ गया है. इसी प्रकार, बाड़मेर जिले में मतदाता लिंगानुपात में 18 अंक और बीकानेर में 14 अंक का सुधार हुआ है.

26 जिलों में लिंगानुपात 900 के पार
एसएसआर-2025 की अवधि में चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों में मतदाता लिंगानुपात 4-4 अंक बढ़कर क्रमश: 994 और 993 हो गया है, जो राज्य में सबसे अधिक है. प्रदेश के कुल 33 जिलों में से 26 में पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात 900 से अधिक है, इनमें से 9 जिलों में यह आंकड़ा 950 से भी अधिक है.

महिला मतदाताओं की कुल वृद्धि पुरुषों से अधिक
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के क्रम में 20.08.2024 को प्रारूप सूचियों के प्रकाशन के बाद से अब तक मतदाताओं की कुल संख्या में 7,65,624 की वृद्धि हुई है. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 4,52,230 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,13,378 है, जबकि इस अवधि में 16 थर्ड जेंडर मतदाताओं के नाम भी सूचियों में जोड़े गए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने और संशोधन का काम जारी है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसएसआर कार्यक्रम के परिणामस्वरूप 6 जनवरी, 2025 को अंतिम मतदाता सूचियों के प्रकाशित होने तक पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात के अंतर में और अधिक कमी होने की सम्भावना है.

लिंगानुपात में सुधार के लिए रणनीति:
निर्वाचन विभाग, राजस्थान ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए विशेष रणनीति के तहत कार्य किया. सर्वप्रथम 5 वर्ष के मतदाता नामांकन के आंकड़ों तथा रुझानों और मौजूद मतदाता सूचियों का विश्लेषण किया. इस दौरान यह रेखांकित किया गया कि बीते चार वर्षों में महिला-पुरुष मतदाता लिंगानुपात में केवल 5 अंक (918 से 923) का ही सुधार हुआ है. एसएसआर-2021 में लिंगानुपात 918 था, जो एसएसआर-2022 और 2023 में 920 ही रहा तथा एसएसआर-2024 में बढ़कर 923 तक पहुंच गया. मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान लिंगानुपात की इस स्थिति का जिला निर्वाचन अधिकारियों ने गहराई से अध्ययन कर सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ मिलकर सूचियों का अध्ययन कर इसके कारणों की पहचान की.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पहल पर राजस्थान को महिला मतदाता नामांकन में अग्रणी राज्य बनाने के क्रम में विभाग ने स्थानीय स्तर पर पंजीकरण कार्य में शामिल अधिकारियों की महिलाओं के मतदाता के रूप में नामांकन में आ रही बाधाओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित किया. सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान महिला मतदाताओं के नामांकन को एक अभियान का रूप देने की योजना बनाई और नामांकन प्रक्रिया में निचले स्तर तक अधिकारियों को इस योजना के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित किया. इस मुहिम को शुरू करने के बाद भी प्रचलित सामाजिक परिवेश में महिलाओं का नामांकन बढ़ाने की राह आसान नहीं थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *