मंगलवार, 15 अक्टूबर देश दुनिया के 43 समाचार

प्रस्तुतकर्ता राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज सुदी 13
=============================
1आज से आईटीयू सम्मेलन और भारत मोबाइल कांग्रेस का आगाज, 190 से अधिक देश लेंगे भाग; प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारंभ।
2 पहली बार आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए की मेजबानी भारत और एशिया-प्रशांत में की जा रही है। 3,000 से अधिक उद्योग जगत के नेताओं, नीति-निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों को एक मंच पर एकत्रित करेगा। ये विशेषज्ञ दूरसंचार, डिजिटल और आईसीटी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारत मंडपम में भारत में संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) की ओर से आयोजित किए जाने वाली विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे भारत मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के आठवें संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे।
4 भारत ने कनाडा से अपना राजदूत वापस बुलाया, कहा- वहां उनकी सुरक्षा का भरोसा नहीं , कनाडा ने भारतीय हाई-कमिश्नर को संदिग्ध कहा था।
5 कनाडा के खिलाफ भारत का सख्त एक्शन, उच्चायुक्त समेत 6 राजनयिक निष्कासित, 19 अक्टूबर तक छोड़ना होगा देश।
6 तनाव के बीच जयशंकर आज पहुंचेंगे पाकिस्तान, शंघाई शिखर सम्मेलन के लिए विदेश मंत्री की पहली यात्रा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 NPPA: 11 जरूरी दवाओं की कीमतों में होगा इजाफा, एनपीपीए ने कहा- उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दी गई मंजूरी।
8 मणिपुर हिंसा के बाद कुकी-मैतेई पहली बार बैठक करेंगे, दोनों समुदाय के नेता-विधायक आज दिल्ली में मिलेंगे; शांति का समाधान निकालेंगे।
9 असली NCP किसकी, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, पिछली सुनवाई में बेंच बिना मामला सुने उठी; शरद गुट की मांग- विधानसभा चुनाव से पहले फैसले सुनाएं।
10 बांग्लादेश में मूर्ति विसर्जन जूलूस को बनाया निशाना, हिंदुओं पर ईंट-पत्थर से हमला; दुर्गा पंडाल पर बम भी फेंका।
11 सितंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.49% पर पहुंची, यह 9 महीने में सबसे ज्यादा; सब्जियों की महंगाई दर 11% से बढ़कर 36% हुई।
12 रिलायंस को जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹16,563 करोड़ का मुनाफा, सालाना आधार पर ये 4.77% कम; जियो का नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर ₹6,231 करोड़ रहा​​​​​​​।
13 मानसून की विदाई के बीच देश में बारिश का असर, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना; तमिलनाडु में स्कूल-कॉलेज बंद।
14 हाई कोर्ट जाओ’, J&K में 5 विधायकों को मनोनीत करने के खिलाफ याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट।

pop ronak

15 खरगे के परिवार पर BJP का वार, सरकार को जमीन लौटाने के प्रस्ताव पर कहा- यह जुर्म का कबूलनामा।
16 युपी-बहराइच में पिस्टल लेकर भीड़ के पीछे दौड़े STF चीफ, दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा, अस्पताल जलाया, गाड़ियों के शोरूम भी फूंके; इंटरनेट बंद।
17 बहराइच पहुंची योगी सरकार के अधिकारियों की फौज, 30 उपद्रवी हिरासत में, सीएम ने मांगी रिपोर्ट।
18 अब जेड श्रेणी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे चिराग पासवान, खतरे की आशंका के बाद गृह मंत्रालय का फैसला।
19 राहुल गांधी महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे, विधानसभा चुनाव के लिए MVA दलों के साथ सीट शेयरिंग और पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे।
20 चुनाव से पहले सौगात: मुंबई से जुड़े सभी पांच टोल बूथ टोल फ्री; आधी रात से लागू होगा महाराष्ट्र कैबिनेट का फैसला।
21 एक दो दिन में हो सकती है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा, CM शिंदे ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक।

CHHAJER GRAPHIS

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 आरोपी बोले-बाबा सिद्दीकी ही नहीं, बेटा जीशान भी था टारगेट, ऑर्डर था, जो मिले उसे गोली मार दो; कुछ दिन पहले धमकी भी दी थी।
23 दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द।
24 फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, देहरादून-टनकपुर साप्‍ताहिक डिरेल होने से बाल-बाल बची।
25 राजस्थान के पूर्व DGP एवं पूर्व सांसद ज्ञानप्रकाश पिलानिया का निधन।
26 गुजरात से 5 हजार करोड़ की 518 किलो कोकीन जब्त, 5 गिरफ्तार; 12 दिन में इस सिंडिकेट पर 3 छापे, 13,000 करोड़ की ड्रग्स बरामद।
27 सितंबर में थोक महंगाई बढ़कर 1.84% पर पहुंची, सब्जियों और खाने-पीने की चीजें महंगी हुईं, अगस्त में ये 1.31% पर थी।
28 कमजोर नतीजे के बाद 8% गिरा डीमार्ट का शेयर, इस साल केवल 3% का रिटर्न दिया, तिमाही आधार पर मुनाफा 14.74% घटा।
29 क्या सरकार लॉरेंस बिश्नोई के साथ कर रही है काम? कनाडा पुलिस ने लगाया बड़ा आरोप।

30 सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पंचायत चुनाव के लिए चल रहे मतदान पर रोक लगाने से किया इनकार।
31 भारत ने कनाडा के राजनयिकों को निष्कासित किया तो पीएम टुडो ने उगला जहर, लगाए ये नए आरोप।
32 सुप्रीम कोर्ट ने ‘मुफ्त सौगातों’ के खिलाफ याचिका पर केंद्र और निर्वाचन आयोग से मांगा जवाब।
33 चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र, झारखंड के लिए विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा।
34 दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज, ‘ग्रैप’ के पहले चरण के तहत प्रतिबंध लागू।
35 दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगी।
36 सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई पुलिस ने खुद को ‘गैंगस्टर’ बताने वाले तीसरे शूटर की शुरू की तलाश।

37 मारे गए ईरानी जनरल के जनाजे में उमड़ा हुजूम, उधर लेबनान में फिर 200 मिसाइल अटैक।
38 जैसे पति को मारा, उसे भी वैसे मारे; योगी से मिलने से पहले बोलीं गोपाल की पत्नी।
39 लॉरेंस अपराध से दूर रहने वालों को बना रहा शार्प शूटर, कैसे जुटाए 700 सुपारी किलर।
40 जनता ने दे दिया जवाब, EVM 100% सुरक्षित; CEC ने कांग्रेस को सुनाया।
41 गरबा खेल रही पत्नी को फुसला कर ले गया मुस्लिम लड़का, पति के आरोप पर बवाल।
42 भारत ने कनाडा के 6 डिप्लोमैट्स को किया निष्कासित, देश छोड़ने का आदेश।
43 जयशंकर के पाकिस्तान जाने पर क्या कह रहे हैं वहाँ के एक्सपर्ट, हीना रब्बानी खर ने कहा- स्मार्ट मूव

=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *