सोमवार, 25 नवंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष दशमी
==============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत, दो अहम बिल पेश कर सकती है सरकार; हंगामा होना तय।
2 संसद का शीतकालीन सत्र आज 25 नवंबर से शुरु हो रहा है। ये सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में सरकार पांच नए बिल पेश करेगी। इसमें शिपिंग सेक्टर से जुड़े तीन बिल शामिल है। सरकार कोस्टल शिपिंग बिल, इंडियन पोर्ट्स बिल, मर्चेंट शिपिंग बिल पेश करेगी।भारतीय शिपिंग के विकास के लिए तीनों बिल काफी अहम है।
3 महाराष्ट्र में आज महायुति CM का ऐलान कर सकती है, 2 डिप्टी CM भी होंगे; शरद पवार बोले- योगी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे से ध्रुवीकरण हुआ।
4 हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे, विधायक दल के नेता चुने गए; झारखंड में लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले पहले नेता।
5 कराड में शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। हम कारणों का अध्ययन करेंगे और लोगों के पास जाएंगे। यह लोगों का फैसला है। बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत का कारण हो सकती है।
6 अजित पवार जीते हैं लेकिन महाराष्ट्र को पता है NCP किसकी’, चुनाव में हार के बाद बोले शरद पवार।

mmtc
pop ronak

7 राज्यपाल से मिले हेमंत सोरेन, दोबारा सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह।
8 संभल हिंसा में तीन मौत, 12वीं तक स्कूल-इंटरनेट बंद, परिजन बोले- पुलिस की गोली से मौत; कमिश्नर ने कहा- छतों से हुई फायरिंग।
9 पूर्व CJI बोले- राजनीति में जाने का इरादा नहीं, चंद्रचूड़ ने कहा- पद छोड़ने के बाद भी समाज हमें जज के रूप में देखता है।
10 पटाखे बैन करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, अदालत ने दिल्ली सरकार को 25 नवंबर की डेडलाइन दी थी।
11 ऋषभ-श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, वेंकटेश तीसरे सबसे महंगे भारतीय, KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा; पिछले IPL फाइनल में फिफ्टी मारी थी।
12 मेरा बच्चा तो मस्जिद से दूर था… संभल हिंसा में मरे युवकों के परिजन का आरोप- पुलिस अफसर ने सीधे मारी गोली।
13 CSK ने अश्विन को क्यों एमएस धोनी से भी महंगा खरीदा, क्या है उनका प्लान?
14 बालासाहेब की विरासत से बेटा ही बेदखल! लेकिन शिंदे सेना के हिंदुत्व का भविष्य क्या है?

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

15 रेलवे को मिलने वाला है 18वां जोन, जानिए कहां बनेगा, कितने डिवीजन बनेंगे।
16 उत्तर भारत में ठंड के प्रकोप के बीच IMD ने दी 3 राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानिए आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम।
17 कहां गया ‘मन की बात’ का महेश? PM मोदी ने की थी भोपाल के शख्स की तारीफ, उसे ढूंढने चला सर्च ऑपरेशन फिर भी नहीं मिला।
18 संभल में कैसे हो गई चूक, पुलिस और इंटेलिजेंस क्या कर रही थी? सर्वे के दौरान हिंसा के बाद उठे सवाल।
19 पीलीभीत हादसा: ट्रक और बस में भिड़ंत, दो चालकों की मौत समेत कई घायल, गोरखपुर आ रहे थे यात्री।
20 अमृतसर बम के पीछे खालिस्तानी आतंकी एंगल आया सामने:बब्बर खालसा के हैप्पी और गोपी नवांशहरिया की साजिश; थाने में दरवाजे पर लगाया था डेटोनेटर।
21 अंडमान के पास समुद्र से 5 हजार किलो ड्रग्स जब्त:मछली पकड़ने वाली नाव में मिली, यह अबतक की सबसे बड़ी खेप, जो कोस्टगार्ड ने पकड़ी।

सोमवार , 25 नवम्बर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

22 राजोआना की दया याचिका पर SC में सुनवाई टली:कोर्ट ने कहा- मामला संवेदनशील, केंद्र सरकार ने फैसला लेने के लिए समय मांगा।
23 विश्वराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक की रस्म, खून से तिलक करेंगे, रास्ते में फूल बिछाए , दो कार्यक्रमों के दौरान विवाद की आशंका।
24 प्रशांत किशोर बोले- बिहार एक फेल स्टेट है। गृह युद्ध झेल रहे सूडान से की तुलना, जेडीयू ने बताया उपचुनाव में हार की बौखलाहट।
25 MP-राजस्थान में तापमान 7º से नीचे:8 राज्यों में कोहरा, बिहार के पुर्णिया में विजिबिलिटी-100 मीटर, हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी।
26 दिल्ली की हवा लगातार दूसरे दिन बेहद खराब, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर एक्शन, 53 दिन में ₹164 करोड़ के चालान कटे।
27 जम्मू-कश्मीर में लेक्चरर पद की वैकेंसी को लेकर विवाद, 575 पदों में हिंदी-संस्कृत भाषा शामिल नहीं, BJP-PDP ने उमर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया।
28 झारखंडियत के सामने भाजपा की सांप्रदायिकता व विभाजनकारी राजनीति फेल।
29 झारखंडियत के सामने भाजपा की सांप्रदायिकता व विभाजनकारी राजनीति पस्त।

30 महाविकास अघाड़ी क्यों हारी: ज़मीनी हक़ीक़त से दूरी, भाजपा की आंधी, भ्रामक चुनाव चिन्ह।
31 हिंदू मुसलमान को अपने विलोम की तरह बरतता है।
32 इलाहाबाद के जावेद मोहम्मद की आपबीती: घर ज़मींदोज़ हुआ, पर उम्मीदें खड़ी हैं।
33 भारतवासियों ने जिन्हें नकारा, वे संसद को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी।
34 संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पथराव-फायरिंग में तीन लोगों की मौत, जिले में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री बैन।
35 संविधान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए, विपक्ष के आरोपों के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला।
36 संभल मामले पर उच्चतम न्यायालय को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए- राहुल गांधी।

37 बिहार वास्तव में एक पिछड़ा राज्य है- प्रशांत किशोर ने अमेरिका में बिहारी प्रवासियों से कहा।
38 राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, रात का तापमान सामान्य से अधिक।
39 मुट्ठी भर लोग ‘हुड़दंगबाजी’ से संसद को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
40 शिवसेना विधायकों का मानना है कि शिंदे को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए: कैबिनेट मंत्री केसरकर
41 बच गए तुम, मेरी रैली होती तो हार जाते; अजित पवार ने ली भतीजे रोहित पवार की चुटकी।
42 माहौल शीत रहेगा, संसद जाते समय महाराष्ट्र के नतीजों की ओर PM मोदी का इशारा।
43 महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा, चुनाव में हार के बाद फैसला।
=====================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *