श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर का 145वाँ प्रतिष्ठा महोत्सव 18 मई को

shreecreates

 

बीकानेर, 17 मई। श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर का का 145 वां तथा श्रीलक्ष्मीनारायण मन्दिर का 143वां प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार 18 मई को मनाया जाएगा। जिसमें प्रातः 8ः00 से 12ः00 बजे श्री लालेश्वर महादेव मन्दिर में महादेव मण्डल द्वारा रुद्राभिषेक एवं यज्ञ-मण्डप में हवन का कार्यक्रम होगा। 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक दीप प्रज्वलन, यति स्तुति, वार्षिक प्रतिवेदन तथा स्वामी श्री विमर्शानंदगिरि जी महाराज का आशीर्वचन होगा।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

वरिष्ठ साधक राजकुमार कौशिक द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार कार्यक्रम में आर्चाय महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी विशोकानन्द भारती जी महाराज, ग्रेटर नोएडा से पूज्य गोस्वामी सुशीलजी महाराज (राष्ट्रीय संयोजक भारतीय सर्वधर्म संसद), सींथल पीठाधीश्वर पूज्य क्षमारामजी महाराज, महामण्डलेश्वर रामझरोखा आश्रम, राष्ट्रीय संत पूज्यश्री सरजूदास जी महाराज, जयपुर से दीपक गोस्वामी जी महाराज, गोरखपुर से नरसिंह दास जी महाराज, हरिद्वार से राममूर्ति जी महाराज, ऋषिकेश से सदाशिवानंदजी महाराज तथा अन्य संत-महात्माओं का आशीवर्चन होगा तथा सुश्री सिद्धि कुमारी, विधायक बीकानेर पूर्व, श्रीमती वन्दना सिंघवी, संभागीय आयुक्त बीकानेर एवं वरिष्ठ उद्योगपति अरूण मोदी मुख्य अतिथि होंगे।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *