मर्यादा बंधन नहीं है स्वच्छंदता पर अंकुश लगाने की व्यवस्था है
- तेरापंथ का 161 वां मर्यादा महोत्सव समारोह सम्पन्न
- पूनमचंद आशकरण कमल बोथरा परिवार ने आनंद विहार कॉलोनी (शिवा बस्ती) में तेरापंथ भवन बनकर देने की घोषणा की
गंगाशहर , 4 फ़रवरी। आचार्य श्री भिक्षु द्वारा प्राण प्रतिष्ठत जयाचार्य द्वारा सृजित तेरापंथ धर्म संघ की आन – बान – शान का प्रतीक 161 वाॅं मर्यादा महोत्सव आज गंगाशहर के तेरापंथ भवन में चतुर्विद धर्म संघ की उपस्थिति में मनाया गया। समारोह में बोलते हुए उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी ने तेरापंथ धर्म संघ के प्रथम आचार्य थे। आचार्य भिक्षु ने वि.स. 1859 माघ शुक्ला सप्तमी को आज से 222 वर्ष पूर्व एक मर्यादा पत्र लिखा जो एक पन्ना है। जो आज भी तेरापंथ धर्म संघ को अनुशासित ओर व्यवस्थित बनाये रखा है। तेरापंथ धर्म संघ के चतुर्थ आचार्य श्रीमद् जयाचार्य ने वि.स.1921 में बालोतरा में इसका शुभारंभ किया। जो आज भी मर्यादा महोत्सव अनवरत जारी है।
साध्वी श्री प्रांजल प्रभा जी ने कहा कि जैन वांग्मय में कहा गया है कि धर्म का मूल है विनय। विनय का अर्थ है आचार ,अनुशासन और मर्यादा। मर्यादा बनाना कठिन नहीं है मर्यादा के प्रति निष्ठा पैदा करना कठिन है । जो मेधावी होता है वह मर्यादा का पालन करता है। दुनिया की कोई भी वस्तु मर्यादा के बिना सुरक्षित नहीं रह सकती। एकांकी व्यक्ति भी मर्यादा के बिना नहीं रह सकता ,आगे नहीं बढ़ सकता। आज के दिन धर्म संघ के सभी को गुरु दृष्टि की उत्सुकता रहती है । आचार्य भिक्षु ने कहा था कि साधु -संत प्रवचन करते हैं उससे धर्मसंघ की प्रभावना होती है । और अपने कर्मों की निर्जरा भी होती है । जो अनुशासन से जुडा़ होता है और मर्यादा की डोर से जुड़ा रहता है उसका चहुंमुखी विकास होता है। मर्यादा बंधन नहीं है स्वच्छंदता पर अंकुश लगाने की व्यवस्था है। आज के दिन चिंतन मंथन करें कि हम मर्यादा के प्रति कितने जागरूक हैं । जिस समाज में मर्यादा है अनुशासन है वह समाज आगे बढ़ता है।
साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी ने कहा उस संघ का महत्व होता है जो मर्यादा और अनुशासन के साथ साधना करने का उचित अवसर और वातावरण प्रदान करता है। जिससे व्यक्ति अंतिम मंजिल मोक्ष तक पहुंचाने में सहायक बनता है । संघ है तो मर्यादा है और मर्यादा है तो संघ है । धर्मसंग एक प्रकार का आवरण है, मकान है जो हमें सुरक्षा प्रदान करता है । आश्रय देता है और संघबन्ध साधना करने की दृष्टि से हमें निश्चित बनता है। तेरापंथ धर्म संघ में मर्यादा अनुशासन और गुरु आदेश मुख्य होता है। शिरोधार्य होता है । और गुरु आदेश के आधार पर ही सारे कार्य होते हैं । संघ व्यवस्था में न्याय है। गुरु के हाथ में सब की डोर है। तेरापंथ धर्म संघ सुविधा से नहीं बना है त्याग तपस्या कठिनाइयों और संघर्ष से बना है। चित समाधि और आत्म कल्याण मुख्य लक्ष्य है।
इस अवसर पर मुनि श्री सुमति कुमार जी ने संचालन करते हुए मर्यादा महोत्सव के बारे में विचार रखें तथा मुनि श्री श्रेयांस कुमार जी ने मुक्तकों के के माध्यम से अपनी बात रखी। साध्वी श्री ललित कला जी ने भी अपने विचार रखें ।
इस अवसर पर पर जैन लूणकरण छाजेड़ ने अपने विचार रखते हुए शिवा बस्ती में पूनमचंद आशकरण कमल बोथरा परिवार की ओर से आनन्द विहार कॉलोनी , शिवा बस्ती में 6442 फुट दो साइड ओपन जमीन देने तथा उसी जमीन पर 5 कमरे एवं 1 हॉल बनाकर तेरापंथ सभा , गंगाशहर को देने की घोषणा की गयी। पूनमचन्द – श्रीमती मंजूदेवी बोथरा का तेरापंथी सभा , तेयुप , महिला मंडल द्वारा जैन पताका पहनाकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मुनि श्री सुमति कुमार जी ने किया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित हुए।