आशीर्वाद भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 163 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

shreecreates

बीकानेर , 14 मई । भारत-पाक तनाव के बीच जारी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन 14 मई, बुधवार को आशीर्वाद भवन में किया गया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका व श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री रविशेखर मेघवाल द्वारा आयोजित इस शिविर में 163 यूनिट रक्त एकत्र हुआ है। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल एवं महावीर रांका द्वारा किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन सकता है और हाल ही में बॉर्डर पर चल रही विकट परिस्थितियों को देखते हुए रविशेखर मेघवाल एवं महावीर रांका द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करवा कर वाकई देश के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि इस तपती गर्मी में भी रक्तदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था और सुबह नौ बजे से दोपहर 3 बजे तक निरन्तर शिविर जारी रहा।

pop ronak

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निजी सहायक विक्रमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिविर में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार आदि भाजपा नेता रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि शिविर में बीकानेर लोकसभा के साथ-साथ श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, अनूपगढ़, कोलायत, लूणकरनसर आदि क्षेत्रों से रक्तदाता शामिल हुए।
शिविर में लक्की पंवार एवं प्रणव भोजक आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।

पीबीएम ब्लड बैंक टीम का रहा सहयोग
भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ. कुलदीप मेहरा की टीम द्वारा 163 यूनिट रक्त एकत्र किया गया तथा जन-जन को रक्तदान से होने वाले फायदे भी बताए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *