188 वर्ष प्राचीन श्री चन्द्रप्रभु जिनालय का होगा जीर्णोद्धार, तीन दिवसीय शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न
बीकानेर, 17 अगस्त । बेगाणी मोहल्ले में शुक्रवार को श्री चन्द्रप्रभु जिनालय के शिलान्यास का तीन दिवसीय आयोजन भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ। श्री चन्द्रप्रभु मंदिर ट्रस्ट श्री चन्द्रप्रभु जिनालय जीर्णोद्धार समिति के उपाध्यक्ष झंवरलाल बेगानी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे शक स्तव महोत्सव यानि स्नात्र पूजा की गई। उसके बाद नवग्रह, दशदिग्पाल, अष्टमंगल, क्षेत्रपाल, नाकौड़ा भैरव आदिपूजन किए गए।
कोषाध्यक्ष भीखमचंद बेगानी ने बताया कि खरतरगच्छाचार्य शासन प्रभावक श्री जिन पीयूषसागर सूरीश्वर जी म.सा. आदि ठाणा की प्रेरणा से एवं पावन मुनिश्री सम्यकरत्नसागरजी, सरलमना विजयप्रभाश्रीजी म.सा की पावन निश्रा में भूमिपूजन-खनन सह शिलान्यास आयोजन सम्पन्न हुआ।
ट्रस्टी वीरु बेगानी ने बताया कि 14 व 15 अगस्त को भूमि पूजन, भूमि खनन विधान प्रारंभ व अठारह अभिषेक तथा उवसग्गहरं महापूजन किए गए। शुक्रवार को बारिश के चलते आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं बड़े उत्साह से शामिल हुए। बेगानी ने बताया कि लगभग 188 वर्ष प्राचीन जिनालय में भगवान चंद्रप्रभु की चौमुखी प्रतिमा पुन: विराजित होगी।
इसके साथ ही भगवान पाश्र्वनाथजी, भगवान महावीर स्वामी, भगवान नेमीनाथजी, भगवान शांतिनाथजी, गौतम स्वामीजी, दादा गुरु कुशलसूरिजी, श्रीनाकौड़ा भैरवजी, कुलदेवी ओसिया सच्चियाय माता की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में जयचंदलाल बेगानी, झंवरलाल बेगानी, भीकमचन्द बेगानी, मोहनलाल बेगानी, घेवरचन्द बेगानी, वीरचन्द बेगानी, श्रीचंद बेगानी, निर्मल बेगानी, जीवराज बेगानी, प्रेमसुख बेगानी, जयंतीलाल कोचर, विनोद दस्सानी, पुनेश मुसरफ, अनिल नाहटा, महेन्द्र बरडिय़ा, देवेन्द्र बेगानी, मालचन्द बेगानी, प्रमोद बेगानी, मनोज बेगानी, मधुर बेगानी, वीरेन्द्र बेगानी, सुमति बेगानी, प्रमोद बेगानी, राम बेगानी, मानक बेगानी (सूरत) विपुल बेगानी (कोलकाता), जितेन्द्र बेगानी (दिल्ली), गुमानचंद पारख, गुलाबचंद पारख, मोती बेगानी, मोहित बेगानी, चन्द्रराज पारख, वैभव पारख, जितेन्द्र पारख, जिनेन्द्र बैद आदि उपस्थित रहे।