2013 बैच की आईएएस नई कलेक्टर नम्रता की बीकानेर में दूसरी बार पोस्टिंग

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

नम्रता वृष्णि सर्किट हाउस में ठहरी है नई कलेक्टर, वहीं से देर रात शुरू कर दिया कामकाज

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर , 16 फ़रवरी। जिले की नई कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को बीकानेर जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया। वृष्णि ने सर्किट हाउस में 10.21 पीएम पर पदभार ग्रहण किया। उन्होंने भगवती प्रसाद कलाल का स्थान लिया है, जिनका तबादला खान विभाग में हो गया है।

pop ronak

इससे पहले वृष्णि के सर्किट हाउस पहुंचने पर उनका सहायक कलेक्टर प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, एडीएम सिटी कपिल यादव, एडीएम प्रशासन प्रतिभा देवठिया, एसडीएम पवन कुमार ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। जिला कलेक्टर ने सर्किट हाउस में अधिकारियों से जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

2013 बैच की आईएएस हैं नम्रता

गौरतलब है कि 2013 बैच की आईएएस वृष्णि इससे पूर्व जालोर जिले की कलेक्टर रह चुकी है। साथ ही सहायक कलेक्टर जयपुर, एसडीएम गिरवा ( उदयपुर), सीईओ जिला परिषद बीकानेर, सीईओ जिला परिषद डूंगरपुर, सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़,रेवेन्यू बोर्ड अजमेर में रजिस्ट्रार, स्टेट हेल्थ एसोरेंस एजेंसी जयपुर में ज्याइंट सीईओ, वित्त विभाग में संयुक्त सचिव भी रह चुकी हैं।

बीकानेर में मुख्य पदों पर महिलाएं

इसके साथ ही बीकानेर में सभी मुख्य पदों पर अब महिलाएं हैं। संभागीय आयुक्त वंदना, जिला कलेक्टर नम्रता, एसपी तेजस्वनी, एडीएम सिटी प्रतिभा और सीओ सदर शालिनी बजाज हैं। इसके अलावा जनप्रतिनिधि भी महिलाएं हैं। बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी हैं और नगर निगम मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित हैं।

बीकानेर मीडिया दे कहा

नई कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बीकानेर जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद आज मीडिया से रूबरू हुई। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि शहर की समस्याओं का समाधान और आम जनता को राहत देना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं लागू हैं, उनका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले, इस ओर टीम के साथ मिलकर काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *