बाल दिवस के अवसर पर 24 घंटों का अखंड जाप
चेन्नई , 15 नवम्बर। तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई के तेरापंथ किशोर मंडल चेन्नई (TKM चेन्नई) ने बाल दिवस के अवसर पर 14-15 नवंबर 2024 को 24 घंटे के अखंड नवकार मंत्र जाप का आयोजन किया। यह जाप तेरापंथ किशोर मंडल एक्सेस और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की प्रेरणा से संचालित हुआ। यह आयोजन ‘निर्जरा’ पहल का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य साधु-साध्वियों की आगामी विहार यात्रा के लिए मंगलकामना करना था।
यह जाप 14 नवंबर को सुबह 6 बजे आरंभ होकर 15 नवंबर सुबह 6 बजे तक निर्विघ्न संपन्न हुआ। जाप में कुल नवकार महामंत्र जाप: 42,04,800 तथा कुल प्रतिभागी 730 से ज्यादा लोग थे। आयोजन का केंद्र चेन्नई रहा, लेकिन इसमें संपूर्ण भारत, नेपाल और कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) के श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। साहूकारपेट सभा भवन में मुनिश्री हिमांशु कुमार जी (ठाणा-2) एवं जेटीन माधावरम में साध्वीश्री गवेषणा श्रीजी (ठाणा-4) के सान्निध्य में जाप का आयोजन हुआ।
विशेष आभार के पात्र TKM हिसार ने विशेष सहयोग के तहत पूरे 24 घंटे भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन समिति का नेतृत्व विशाल सिंघी, जैनम भंडारी, रौनक रायसोनी, सयंम रायसोनी और शुभम दांती ने किया। किशोर मंडल प्रभारी हरीश भंडारी और ऋषभ सुखलेचा ने कार्यक्रम की रूप रेखा एवं आयोजन में विशेष श्रम नियोजन किया। तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष संदीप मुथा,मंत्री सुरेश तातेड़ सहित अनेक कार्यकताओं की भी सहभागिता रही।
भारत और नेपाल के साथ-साथ कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) के श्रद्धालुओं की सहभागिता ने इसे एक वैश्विक आयोजन बना दिया। यह आयोजन जैन धर्म के प्रति युवाओं एवं किशोरों के समर्पण और साधना शक्ति का प्रतीक बन गया। हम सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।