राजस्थान में 3 दूल्हों को लगा ऐसा ग्रहण, शादी की खुशियां मातम में बदल गईं


टोंक/बूंदी, 30 अप्रैल। राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार को हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने बूंदी जिले के एक परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। जहां एक ही घर में तीन बेटों की बारात निकलने वाली थी, वहां अब शोक की चादर बिछ गई है। इस हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जो शादी की तैयारियों के लिए बाजार से सामान लेने निकले थे।



दूल्हों के घर गूंजने वाली बधाइयों की जगह छाया मातम
मंगलवार सुबह टोंक जिले के सोंप थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान बूंदी जिले के करवर थाना क्षेत्र निवासी मेघ सिंह बंजारा और उनके चचेरे भाई बदलू सिंह बंजारा के रूप में हुई है। दोनों शादी के लिए फल, मिठाई और सब्जियां लेने निकले थे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में मेघ सिंह का बेटा सचिन और दो अन्य चचेरे भाई आज दूल्हा बनने वाले थे। परिजनों ने बताया कि शादी के सभी कार्यक्रम रोक दिए गए हैं और अब दूल्हों को बिना बारात ही कार से भेजा जाएगा। फेरे लेने के बाद दुल्हनों को लाया जाएगा, लेकिन कोई भी उत्सव, गाना-बजाना या रिवाज अब नहीं होगा।


जो मेहमान शादी में आ रहे थे वह अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
हादसे की सूचना मिलते ही सोप पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। देर शाम दोनों शव बूंदी पहुंचे, जहां रात को अंतिम संस्कार कर दिया गया। शादियों में शामिल होने आए रिश्तेदारों ने अब शोकसभा में भाग लिया और भारी मन से विदा हुए। यह हादसा न केवल एक परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा आघात है। जहां खुशियों की तैयारी चल रही थी, वहां अब आंखें नम हैं और हर चेहरा मायूस है।