317 डिप्टी के हुए तबादले:डीजीपी ने जारी किये आदेश
पिछले कई समय से था उप पुलिस अधीक्षक की लिस्ट का इंतजार
जयपुर , 11 मार्च। डीजीपी राजस्थान यु आर साहू ने आज एक आदेश जारी कर प्रदेश में लगे 317 उप पुलिस अधीक्षक के तबादला लिस्ट निकाली। लोक सभा चुनाव से पहले जारी इस लिस्ट का अपना बड़ा महत्व हैं। अधिकांश पुलिस अधिकारी इस लिस्ट में कांग्रेस सरकार में लगे हुए थे। इस लिए लोक सभा चुनाव से पहले इन को हटाना जरूरी था। माना जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय और सीएमओ में इसको लेकर दो बार मीटिंग हुई जिसके बाद लिस्ट जारी की गई। स्थानांतरित हुए उप पुलिस अधीक्षक कोण की सूचियां ——–