33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आज से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा
‘परवाह’ की थीम पर आयोजित होगी सघन गतिविधियां
बीकानेर , 1 जनवरी। 33 वां राष्ट्रीय सड़क सप्ताह सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा। परवाह (केयर) की थीम पर आधारित इस सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़ी व्यापक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने सड़क सुरक्षा माह की तैयारी के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा कि सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना एक सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ अगले एक महीने में विभिन्न गतिविधियों में शामिल हों तथा सड़कों को सुरक्षित बनाने के साथ आमजन में सड़क नियमों की अनुपालना के प्रति जागरूकता लाने की कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि राजकीय विभागों में कार्यरत गाड़ियों की बीमा सुनिश्चित करवाने के लिए अगले एक सप्ताह में आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक साइनेज लगवाने,रोड फर्नीचर , तकनीकी कमियों को दूर करने, क्षतिग्रस्त सड़कों के दुरुस्तीकरण , प्रकाश व्यवस्था माकूल बनाने, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को नियमित रूप से जारी रखने और सड़कों के आसपास के क्षेत्र को झाड़ झंखाड मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी ऑडिट के साथ-साथ ओवरलोडिंग रोकथाम ,बिना नंबर के वाहनों की जांच, वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए नेत्र जांच शिविर लगाने, हेलमेट जांच के लिए सघन अभियान चलाने सहित समस्त आवश्यक कार्रवाई की जाए।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़क नियमों के प्रति जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएं , पोस्टर, बैनर्स लगाने ,ट्रैफिक सेंस विकसित करने के लिए कार्यशालाएं, नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत, कवि सम्मेलन, सड़क सुरक्षा शपथ, प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों और अभिभावकों में भी सड़क नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अंडर एज ड्राइविंग नहीं करवाने के लिए कार्यशाला आयोजित करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त स्कूलों में रोड सेफ्टी क्विज, वाद विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिता, बच्चों को ट्रैफिक पार्क का विजिट करवाने सहित अन्य गतिविधियां पूरे जनवरी माह में चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बाल वाहिनी चालकों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करवाई जा सके।
चुना जाएगा सड़क सुरक्षा ब्रांड एम्बेसडर
सड़क सुरक्षा के लिए ब्रांड एंबेसडर का चयन किया जाएगा। साथ ही सड़क मित्र का चयन करते हुए सड़क नियमों के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न विभागीय समन्वय से रोड साइनेज, फर्नीचर आदि को सुरक्षित बनाने मुख्य मार्ग से मिलने वाली छोटी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने अवैध कटों को बंद करने, नियमित अंतराल पर स्पीड लिमिट साइन बोर्ड लगवाने निराश्रित पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने ,फुटपाथ इत्यादि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सेफ स्कूल जोन भी चिन्हित किए जाएंगे।
चालान के साथ होगी समझाइश भी
सीट बेल्ट न लगाने ,हेलमेट ना पहने की स्थिति में चालान कार्रवाइयों के साथ-साथ समझाइश गतिविधियां भी चलाई जाएगी। जिले में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए आवश्यक तकनीकी सुधार संपादित करवाए जाएंगे। साथ ही पुलिस, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के साथ मिलकर नशा मुक्ति कार्यशालाएं इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों से एक श्रेष्ठ सड़क सुरक्षा प्रहरी का चयन किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति को सड़क सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कॉलेज, स्कूलों एनसीसी, स्काउट गाइड होमगार्ड कैडेट्स,मीडिया आदि के साथ आवश्यक संबंध में स्थापित कर आवश्यक सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने इस कार्य में समस्त विभागों से आवश्यक सहयोग करने की भी अपील की।
==========