LIC ऑफिस के कर्मचारी से 4 लाख रु की दिनदहाड़े लूट
- 4 लाख से भरा थैला लूटकर भागे बाइक सवार बदमाश, थाने के पास वारदात
सीकर , 30 जुलाई। सीकर में एलआईसी ऑफिस के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो बदमाश कोतवाली थाने से करीब 800 मीटर दूर बावड़ी गेट के पास वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में बिना नंबर की बाइक पर दो लुटेरे भी दिखाई दिए है। पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरों का पता लगाने में जुटी है।
लूट की वारदात खूड़ निवासी एलआईसी ऑफिस के कर्मचारी ओमप्रकाश सैन के साथ हुई। उन्होंने बताया- वह कोतवाली रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 4 लाख रुपए अपने थैले में डालकर सुभाष चौक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बावड़ी गेट से चिरंजी पनवाड़ी की गली के बीच बाइक पर 2 बदमाश आए। वे थैला छीनकर भाग गए।
सीकर के मुख्य बाजार में वारदात
जिस इलाके में यह वारदात हुई वह सीकर का मुख्य मार्केट है। जहां पूरे दिन लोगों की आवाजाही रहती है। घटना स्थल कोतवाली पुलिस थाने से करीब 800 मीटर दूर है।
वारदात से पहले रैकी की संभावना
लूट की वारदात करने के बाद बदमाश सुभाष चौक से चांदपोल की तरफ जाने वाली मोरी का बास गली की तरफ फरार हो गए। दोपहर के समय भी इस गली में ज्यादा वाहन नहीं आते हैं। साथ ही यहां सीसीटीवी कैमरे भी बेहद कम है।
पीड़ित को अंदेशा है कि लुटेरों ने पहले रैकी की। इसके बाद में वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में 2 लुटेरे नजर आ रहे हैं, जो बिना नंबर की बाइक पर सवार है। फुटेज देखने पर पता चलता है कि दोनों लुटेरों की उम्र भी ज्यादा नहीं है।