शुक्रवार, 01 दिसम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्थी
=============================
कहीं कांटे की टक्कर तो कहीं एकतरफा मुकाबला, एग्जिट पोल के अनुमान
5 राज्यों का एग्जिट पोल, राजस्थान में त्रिशंकू , मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त; मिजोरम में हंग असेंबली का अनुमान
टुडेज चाणक्या के EXIT POLL ने फिर चौंकाया, मध्यप्रदेश से तेलंगाना तक सबसे अलग अनुमान, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस, तो मध्यप्रदेश में बीजेपी तोडे़गी अब तक के सारे रिकॉर्ड, बंपर जीत का अनुमान
=============================
1 पांच राज्यों में थार एक्सप्रेस ओपेनियन पोल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत का प्रबल अनुमान, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बढ़त,तेलंगाना में कांग्रेस चौंकाएंगी , मिजोरम किसी को बहुमत नहीं। सभी राज्यों में भाजपा को होगा नुकसान।
2 एग्जिट पोल- तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत का अनुमान, BRS 101 से घटकर 50 के निचे जाने का अनुमान, भाजपा को ज्यादा से ज्यादा 10 सीटें।
3 राजस्थान-दस में से सात एग्जिट पोल में भाजपा को मिल रही बढ़त, सिर्फ तीन में कांटे का मुकाबला, एक ने बताया सरकार कांग्रेस का.
4 टाइम्स नाउ का एक्जिट पोल, एमपी में कांटे की लड़ाई, राजस्थान में भाजपा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस।
5 मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर लाऊंगा,मैंने जो कहा था वह पूरा होगा, तीन तारीख को आप देखेंगे,फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी,कोई संदेह नहीं है, कोई कांटे फांटे की टक्कर नहीं है,कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है, लाड़ली बहनों ने सब कांटे निकाल दिए,जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला:शिवराज सिंह चौहान
6 कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी:कमलनाथ।
7 तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बारे में एग्जिट पोल को ‘बकवास’ करार देते हुए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने गुरुवार को कहा कि बीआरएस सत्ता बरकरार रखेगी।
8 राजस्थान में ऐसा सड़क परिवहन विभाग, जिसका मंत्री नहीं जीतता अगला चुनाव, 30 सालों से ऐसा ही चल रहा, यूनुस खान से लेकर बृजकिशोर जैसे दिग्गज भी हारे।
9 छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चार्टर्ड प्लेन बुक कराया, जीते प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट सहित रायपुर पहुंचने के निर्देश दिए।
10 तेलंगाना में 70.61% वोटिंग, पिछले चुनाव के मुकाबले 2.76% कम, कुछ जगह छुटपुट झड़प हुई, CM केसीआर की बेटी के खिलाफ केस।
11 COP28 में शामिल होने दुबई पहुंचे PM मोदी, आज वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट को संबोधित करेंगे; क्लाइमेट फाइनेंस पर होगी चर्चा।
12 दुबई रवाना होने से पहले बोले पीएम मोदी, जलवायु हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर।
13 97 तेजस और 156 प्रचंड हेलिकॉप्टर खरीदेगी सेना, केंद्र ने 1.1 लाख करोड़ का सौदा मंजूर किया; स्वदेशी निर्माताओं से सबसे बड़ी सैन्य डील।
14 मोरबी ब्रिज हादसा, ओरेवा ग्रुप के मालिक को जमानत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- निचली अदालत या हाईकोर्ट में अपील करें।
15 दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान; टी20 में सूर्यकुमार, वनडे में राहुल करेंगे कप्तानी।
16 GDP: दूसरी तिमाही की तरह तीसरी तिमाही में भी जारी रहेगी आर्थिक वृद्धि, 6.5 प्रतिशत अनुमान का दावा।
17 कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसले, तो महंगे पेट्रोल, डीजल से मिल सकती है बड़ी राहत,फिलहाल कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है।
18 भारत और UAE हरित और अधिक समृद्ध भविष्य को आकार देने में भागीदार के रूप में खड़े हैं: PM मोदी
19 ‘एनिमल’ रिव्यू: फर्स्ट हाफ में ही बवाल है रणबीर का स्टाइल, संदीप रेड्डी ने सेट किया भौकाल।
20 अब 47 की उम्र में भी रणदीप हुड्डा हैं सुपरफिट…देसी खाने से ऐसे मेंटेन की बॉडी।
21 पांच राज्यों के चुनाव समाप्त होते ही आज से बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम… दिल्ली से मुंबई तक हो गया महंगा।
22 खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश पर फिर बोला अमेरिका।
23 दो दिन बाद 3 दिसंबर से आने वाला है चक्रवाती तूफान, कई राज्यों में होगी बारिश।
24 PM मोदी ने बताया- नारी , युवा , किसान और गरीब इन 4 जातियों के उत्थान से विकसित होगा भारत।
25 EXIT POLLसबसे मुश्किल पिच पर BJP को धमाकेदार जीत का अनुमान, कैसे ?
26 तेलंगाना में बढ़त मगर कांग्रेस अलर्ट, MLAs को बेंगलुरु भेजने की तैयारी।
27 तेलंगाना चुनाव के बीच आंध्र प्रदेश का रातोंरात खेला, आधे बांध पर कब्जा।
28 तेजस और प्रचंड के तेज से पाकिस्तान-चीन के छूटेंगे पसीने! खरीदे जाएंगे 97 एलसीए व 156 हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर।
29 आज से बदल जाएगा सिम कार्ड से लेकर UPI ID सहित के नियम, सीधा करेंगे आपकी जेब पर असर।
30 Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में सेना ने मार गिराया एक आतंकी।
31 वीडियो बनाकर शख्स ने सुसाइड किया, मौत:डिप्रेशन के चलते छठी मंजिल से छलांग लगाई; मालिक के बेइज्जती करने से परेशान था।
32 बृजभूषण पर बजरंग और साक्षी का पलटवार:सिंह ने कहा-सबूत नहीं, फिर भी फांसी की मांग; पहलवान बोले- जेल जाने से पहले बौखलाए नहीं।
33 हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर ताजा हिमपात-बारिश:बर्फबारी से 2 NH सहित 35 सड़कें बंद; पर्यटकों की जुटेगी भीड़, कारोबारियों के चेहरे खिले।
36 हिमाचल में बर्फबारी से 36 सड़कें बंद:जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा से तंगधार केरन मार्ग बाधित; तमिलनाडु में 4 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट।
37 यूनिफॉर्म सिविल कोड पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज:सुप्रीम कोर्ट मार्च 2023 में याचिका पर सुनवाई से इनकारकर चुका है।
38 18 IND vs AUS चौथा टी-20 मैच आज, भारतीय टीम बन सकती है सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने वाली टीम।
39 फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा, ‘गंभीर’ श्रेणी में वायु गुणवत्ता, जानें कितने दिन रहेगी ये स्थिति।
40 उत्तरकाशी टनल हादसा: यूपी के रहने वाले 8 मजदूर लखनऊ पहुंचे, सीएम योगी से करेंगे मुलाकात।
41 सिलक्यारा सुरंग का काम फिर से शुरू होने की अनिश्चितता के बीच घर जाने को लेकर दुविधा में श्रमिक
==============================