सोमवार, 13 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता -राजेश खटेड़ जैन दीपंकर छाजेड़
==============================

1 जब तक बहादुर जवान सीमाओं पर खड़े हैं, भारत सुरक्षित है…. हिमाचल प्रदेश में सुरक्षाबलों के साथ पीएम मोदी ने मनाई दिवाली।
2 पीएम मोदी ने 10वीं बार जवानों के बीच दीपावली मनाई, हिमाचल के लेपचा में बोले- जहां भारतीय सेना, वो स्थान मंदिर से कम नहीं।
3 टनल हादसे पर पीएम मोदी ने सीएम धामी से लिया अपडेट, सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द।
4 मणिपुर हिंसा के कारण पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ छात्रों ने प्रदर्शन किया।
5 देश में धूमधाम से मना दिवाली का जश्न, रोशन हुई धरा; दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में जमकर आतिशबाजी।
6 जयपुर-जोधपुर में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, मतदान से पहले राजस्थान के 6 से ज्यादा दौरे करेंगे; 4 जनसभाएं होंगी।
7 ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे पर एस जयशंकर लंदन पहुंचकर देशवासियों को दी दिवाली की बधाई।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 कांग्रेस की टेंशन बढ़ा रहे बागी नेता, राजस्थान की 23 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार बनेंगे चुनौती।
9 जयराम रमेश बोले- गहलोत पायलट के बीच सब ठीकठाक, बागियों पर कहा- बीजेपी में कांग्रेस से ज्यादा; जीतने पर CM फेस कौन होगा, टाल गए जवाब।
10 पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी, आसमान में छाया धुआं ही धुआं।
11 भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से दी शिकस्त, अय्यर-राहुल के शतक के बाद गेंदबाज़ों का कमाल; रोहित-कोहली ने भी झटके विकेट।
12 मुहूर्त-ट्रेडिंग पर सेंसेक्स 354 अंक चढ़कर 65,259 पर बंद, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही।
13 आगामी सप्ताह में महंगाई के आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की चाल, अवकाश वाला रहेगा छोटा कारोबारी सप्ताह।
14 दीपावली के दिन पाकिस्तान में मारा गया भारत विरोधी आतंकी मौलाना रहीमुल्ला तारिक, कराची में कर रहा था साजिश।
15 दिवाली के दूसरे दिन उजड़ गया परिवार, बीबी बच्चों समेत 12 लोगों की मौत।
16 जय शाह अपने पिता के कारण शक्तिशाली, श्रीलंका क्रिकेट को बर्बाद किया, रणतुंगा ने लगाए ये गंभीर आरोप।
17 उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 40 मजदूर को बचाने की जंग जारी, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन और पानी।
18 हर महिला के खाते में 15000 हजार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली पर किया वायदा, पीएम मोदी आज करेंगे सभा।

mona industries bikaner

19 दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में घुला जहर! आनंद विहार में AQI 969 तक पहुंचा।
20 सिनेमा हॉल में आतिशबाजी के साथ उपद्रवी दर्शकों ने ‘टाइगर 3′ का किया स्वागत।
21 कैसे वेस्ट बनाम रेस्ट बनी इजरायल की जंग, चीन और रूस उठा रहे पूरा फायदा।
22 मुस्लिम शख्स पर किया ऐसा धमाका कि चली गई जान, वीडियो वायरल।
23 कांग्रेस दोबारा सत्ता में आई तो छत्तीसगढ़ में भी लागू करेगी गृह लक्ष्मी योजना: प्रियंका गांधी।
24 कांग्रेस में लोकतंत्र की शहनाई बजती है, जबकि भाजपा में एकतंत्र की तोप चलाई जाती है: जयराम रमेश
25 चीन-PAK नेवी की जुटान, पहली बार समुद्री गश्त; भारत के लिए कितनी टेंशन?

26 रेमंड के अध्यक्ष गौतम सिंघानिया ने पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने की घोषणा की।
27 भारत और पड़ोसी देशों में क्यों इतना पलूशन, यूरोप लेता है राहत की सांस।
28 कैसे 57 मुस्लिम देश आपस में भिड़ गए और इजरायल के ही बचाव में आए 3 देश।
29 ब्रिटिश PM सुनक ने लंदन पुलिस को फिलीस्तीन समर्थक बताने पर गृह मंत्री सुएला को किया बर्खास्त।
30 CBI ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस चलाने के लिए LG से मांगी मंजूरी, कैदियों से पैसे वसूलने के लगे हैं आरोप।
31 छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने की उलटी गिनती शुरू’, मुंगेली चुनावी रैली से पीएम मोदी ने कहा ।
32 बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को लेकर केंद्र पर भड़के खरगे, बोले- युवाओं के सपनों को कुचल रही मोदी सरकार।
33 हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत।
34 Uttarkashi Tunnel Collapse: सुंरग में फंसे 40 मजदूर सुरक्षित, बचावकर्मियों ने पहुंचाया भोजन-पानी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
35 दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध का जमकर हुआ उल्लंघन, दिवाली के बाद और बिगड़ी हवा की गुणवत्ता।
36 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: रिपब्लिकन उम्मीदवार टिम स्कॉट ने चुनावी दौड़ से हटने का किया ऐलान।
37 चंद्रयान-3 के बाद अब NISAR की तैयारी, जानें ISRO के लिए क्यों खास है दो लॉन्चिंग।
38 कैमूर में पांच बच्चों के तालाब में डूबने से हुई मौत, मरने वालों में 3 बच्चियां और दो बच्चे शामिल।
39 यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री 13 से 18 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद कर दी है।
40 भागा हिंडनबर्ग का भूत, अब अमेरिका के सहारे विदेशों में धाक जमाएंगे अडानी, तैयार किया मेगा प्लान।
41 राजस्थान चुनाव : असम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के उदयपुर में आने पर एतराज, गौरव वल्लभ ने चुनाव आयोग से की शिकायत।
=============================

थार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHISshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *