मंगलवार, 14 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

shreecreates
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा(एकम) , पंडित जवाहरलाल नेहरु जयंती (बाल दिवस)
=================================
1 मध्यप्रदेश:पीएम मोदी ने कहा , कांग्रेस कुर्सी पाने के लिए लोगों से सोने का महल बनाने का भी वादा कर सकती है।
2 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भाजपा भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ निकली है. मध्य प्रदेश के गांव-गांव से स्वर निकल रहा है कि फिर एक बार भाजपा सरकार.
3 आज झारखंड का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 7200 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात।
4 मध्यप्रदेश में बनी बीजेपी की सरकार तो फ्री में कराएंगे अयोध्या में रामलला के दर्शन, अमित शाह ने किया वादा।
5 लंदन में एक दिवाली रिसेप्शन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि मैंने यह कहकर शुरुआत की कि दुनिया बदल गई है, हमारे रिश्ते बदल गए हैं, यूके बदल गया है और भारत बदल गया है।
6 लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में भारत में जो सामाजिक-आर्थिक क्रांति आई है इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा योगदान है.

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

7 उत्तरकाशी टनल हादसा, 50 घंटे से 40 मजदूर फंसे, अफसर बोले- अभी एक तिहाई मलबा ही हटा, रेस्क्यू में दो दिन और लगेंगे।
8 गहलोत ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार ने उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या का जिक्र करते हुए राजस्थान सरकार पर आतंकवादियों से सहानुभूति रखने का आरोप लगाया। अगर ऐसा है तो प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राजस्थान सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।
9 गहलोत ने कहा, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के भाषणों में धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण की कोशिश रहती है। दरअसल राजस्थान में उन्हें कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है, वे कर्नाटक में तो बजरंग बली कहते-कहते थक गए,मगर जीत नहीं पाए। कांग्रेस भारी बहुमत से जीत गई।
10 राजस्थान:चुनाव में चेहरे बदले परिवार नहीं, परदादा-दादा के बाद पोते-पोतियां कैंडिडेट, वंशवाद में बंटी कांग्रेस-बीजेपी ने 45 सीटों पर दिए टिकट।
11 विधानसभा चुनाव: फसलों को कटाई का इंतजार, खेत में काम करने से ज्यादा चुनाव प्रचार में मिल रहा दाम, किसान परेशान।
12 सांसों पर फिर मंडराया प्रदूषण का साया, NCR के कई इलाके सांस लेने लायक नहीं; जहरीली हो गई दिल्ली की हवा।
13 ’16 साल बाद हमास ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण खो दिया’, इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा।

pop ronak

14 गहलोत का दावा -राजस्थान में सर्वे करने वालों और सट्टेबाजों को खरीद लिया गया है, लेकिन इस बार राजस्थान में इतिहास बनेगा।
15 आज होगी गोवर्धन पूजा, पुष्कर मेले की शुरुआत, राजस्थान में प्रदूषण का लेवल खतरे के निशान पर।
16 गृह मंत्रालय ने मणिपुर के 9 मैतेई उग्रवादी संगठनों पर लगाया प्रतिबंध, पांच साल के लिए गैरकानूनी घोषित।
17 Weather News: दीपावली के बाद अब बदलने जा रहा मौसम, अगले 3-4 दिन कैसा रहेगा मौसम?
18 दीपावली के दिन पाकिस्तान में मारा गया भारत विरोधी आतंकी मौलाना रहीमुल्ला तारिक, कराची में कर रहा था साजिश।
19 दिवाली के दूसरे दिन उजड़ गया परिवार, बीबी बच्चों समेत 12 लोगों की मौत।
20 जय शाह अपने पिता के कारण शक्तिशाली, श्रीलंका क्रिकेट को बर्बाद किया, रणतुंगा ने लगाए ये गंभीर आरोप
21 उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 40 मजदूर को बचाने की जंग जारी, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन और पानी।
22 गुजरात: ख़ुद को सीएमओ में अधिकारी बताने वाला व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फ़रार

23 महुआ को सजा तक की सिफारिश, बिधूड़ी पर दूसरी चर्चा भी नहीं; क्या वजह?
24 सरकारी स्कीम का फायदा मिला या नहीं? घर-घर जाकर पूछेगी मोदी सरकार।
25 इमरान की पत्नी बुशरा बीबी पर पाक छोड़ने की मनाही, कभी भी गिरफ्तारी।
26 गाजा के शिफा अस्पताल में हमास का कमांड सेंटर,इजरायल लगातार बरसा रहा बम।
27 बिना मास्क न जाएं बाहर, दिल्ली में 3 दिन दमघोंटू धुआं छाने के आसार।
28 आमिर ने बताए उन 3 खिलाड़ियों के नाम, जो होने चाहिए पाकिस्तान के कप्तान।
29 PM मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, आज रांची में करेंगे रोड शो, कल बिरसा मुंडा के गांव से देंगे सौगात।
30 PM मोदी आज रांची में करेंगे भव्य रोड शो…वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रहेंगी राजस्थान के दौरे पर।
31 दिल्ली में अब पार्किंग रेट होगा दोगुना, NDMC ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया फैसला।

32 US: राष्ट्रपति बाइडेन की पोती की सुरक्षा में सेंध, वॉशिंगटन में सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने 3 लोगों पर चलाई गोली।
33 वायु प्रदूषण : दिवाली के बाद दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर; बारिश से मिली राहत, पटाखों के धुएं में हुई स्वाहा।
34 PM सुनक का दुर्लभ फैसलाः पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को बनाया ब्रिटेन का विदेश मंत्री।
35 राहुल गांधी ने मप्र के लोगों से किया वादा 500 रुपये में सिलेंडर…किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज करेंगे माफ।
36 मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत।
37 जंग के 39वें दिन हमास की ‘संसद’ पर इजरायल का कब्जा, IDF ने लहराया इजरायली झंडा।
38 अजब संकट! नहीं हो रही शादी तो अब भगवान से दुल्हन मांगने के लिए पदयात्रा करेंगे सैकड़ों युवा।
39 कनाडा अभिव्यक्ति की आजादी का गलत इस्तेमाल बंद करे, संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत की दो टूक।
40 दिल्ली के मुख्य सचिव के खिलाफ आरोप झूठे, निराधार – अतिरिक्त मुख्य सचिव।
41 तेलंगाना बसपा अध्यक्ष और बेटे पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *