गुरूवार, 19 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी
====================================

1 पीएम मोदी 511 स्किल डेवलपमेंट सेंटर का इनोग्रेशन करेंगे, ये महाराष्ट्र के 34 जिलों में बने; हर सेंटर पर 100 युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी।
2 बीजेपी की दूसरी लिस्ट से पहले दिल्ली में मीटिंग, जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह भी हुए शामिल।
3 राहुल-प्रियंका तेलंगाना के रामप्पा मंदिर पहुंचे, चुनावी रोड शो के बाद जनसभा की; राहुल बोले- केसीआर ने घोटालों की लाइन लगा रखी है।
4 गेहूं की MSP 150 रुपए बढ़कर 2,275 रुपए/ क्विंटल हुई, सरकार ने रबी की 6 फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की।
5 IAF: ब्रह्मोस एयर-लॉन्च वर्जन मिसाइल का सफल परीक्षण; 1500 किमी से भी अधिक दूरी से दुश्मनों को बनाएगी निशाना।
6 पंजाब: नितिन गडकरी आज फहराएंगे देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, पाकिस्तान तक दिखाई देगा, यह तिरंगा अटारी सीमा पर स्थापित किया गया है, इसकी ऊंचाई 418 फुट है।
7 दो राज्यों के राज्यपाल बदले, झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास ओडिशा के राज्यपाल बनाए गए; इंद्रसेना रेड्डी को त्रिपुरा की जिम्मेदारी।
8 समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला LGBTQ अधिकारों के लिहाज़ से साबित होगा मील का पत्थर, पड़ेगा दूरगामी प्रभाव।
9 राजस्थान में कांग्रेस के करीब 100 उम्मीदवारों की पहली सूची कभी भी जारी हो सकती है। जयपुर से लेकर दिल्ली तक दावेदारों की धड़कनें तेज है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। गहलोत ने ऑपरेशन लोटस का जिक्र करते हुए 101 विधायकों के पक्ष में बयान दिए।
10 राजस्थानः13 विधायकों का टिकट कांग्रेस के लिए क्यों बनी जंजाल?सबसे ज्यादा संकट निर्दलीय और बीएसपी से आए विधायकों पर है। अशोक गहलोत निर्दलीय विधायकों के टिकट काटे जाने के खिलाफ हैं। गहलोत का तर्क है कि इन सबने सरकार बचाई है।
11हनुमान बेनीवाल ने पुलिस को कहा ‘गेट आउट’, बोले- डरना नहीं है, लोकतंत्र में चुनाव हम लड़ेंगे, एसडीएम और थानेदार नहीं।
12 मध्य प्रदेश बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज हुईं उमा भारती? कहा, किरदार का गाजी बन न सका।’
13 उमा भारती सीधे-सीधे पार्टी के बड़े नेताओं पर ताने मार रही है। महिला आरक्षण के भीतर ओबीसी वर्ग की महिलाओं को अलग से आरक्षण का प्रावधान न होने को लेकर वे पहले से नाराजगी दिखा चुकी है। अब पार्टी की टिकटों में ओबीसी महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व न मिलने से उनकी नाराजगी बढ़ गई है।
14 कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बुधवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि हमारी सरकार को अस्थिर करने के लिए बीजेपी की एक टीम सक्रिय है।
15 डीके शिवकुमार ने कहा, ‘‘हां, हम इससे अवगत हैं। सभी विधायक मुझे और मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दे रहे हैं कि कौन-कौन उनसे मिल रहा है। वे हमें बता रहे हैं कि उन्हें बीजेपी की ओर से क्या पेशकश की जा रही है.’’ उन्होंने आगे कहा कि वह अगले विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों से इसका खुलासा करायेंगे।
16 नवरात्र के चलते वैष्णो देवी में भक्तों की भीड़, पहले 3 दिन में 1.27 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।
17 तमतमाए इजरायल को बाइडन की सलाह, वैसी गलती न दोहराए जैसी अमेरिका ने 9/11 के बाद की थी।
18 हमास का इंडियन मीडिया को पहला इंटरव्यू, ओसामा हमदान बोले- जंग बढ़ी तो पूरी दुनिया में फैलेगी, भारत हमारा साथ दे।
19 अब 12 दिनों बाद गाजा पहुंचेगा खाने-पीने का सामान, बाइडेन की अपील पर नेतन्याहू ने भरी हामी, अस्पताल हमले पर सवाल बरकरार।
20 न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में लगाया जीत का चौका, अफगानिस्तान को बुरी तरह रौंदा।
21 जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर हनुमान चालीसा पाठ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।
22 Nokia में जॉब करने वाले अनेक एम्प्लॉइज की जाएगी नौकरी, जानें क्या है कारण।
23 इसराइल-हमास युद्ध से लग रहा लाशों का अंबार, लेकिन टेंशन में क्यों राजस्थान के किसान…क्यूंकि राजस्थान का 90% चावल विदेश जाता…युद्ध के चलते सब रद्द।
24 राजस्थान के इस मतदान केंद्र में वोट केवल 117, फिर भी व्यवस्था देखने पहुंचे अफसरों के छूटे पसीने। यह मतदान केंद्र माउंट आबू में 1500 मीटर ऊंचाई पर बना है।
25 बाइडेन के लौटते ही हमास ने इजरायल पर दागे रॉकेट, गाजा में राहत सामग्री भेजने को मिली अनुमति।
26 Air India Express को मिली नई ब्रांड पहचान, ऊर्जा भरेगी नारंगी-फिरोजी रंग.
27 मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 3 नियमों को तोड़ा ?
28 नेतन्याहू ने दिखाया दम ! बाइडेन के बाद ब्रिटिश पीएम भी पहुंच गए इजरायल।
29 इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मुकाबला आज, जीत का चौका लगाएगा भारत ?
30 जमानत पर फैसले से पहले बढ़ी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत, एक राहत।
31 हमास की टॉप महिला लीडर ढेर, गाजा में चुन-चुनकर शिकार कर रहा इजरायल।
32 अयोध्या में हनुमानगढ़ी के साधु राम सहारे की हत्या, मंदिर में मिली लाश.
33 हैदराबाद में पुलिस को मिला 750 करोड़ कैश से भरा ट्रक,लेकिन छोड़ना पड़ा।
34 मेरा और हिमंत सरमा का DNA एक,पवार पर उठे सवाल का सुप्रिया ने दिया जवाब।
35 भिखारियों के लिए काल बन गई नई बोलेरो, मंदिर में पंडित ने नारियल पर चढ़ाने को कहा और…
36 इजरायल पर फायर हुए 57 मुस्लिम देश, ओआईसी ने गाजा हॉस्पिटल अटैक को बताया युद्ध अपराध, UN को भी कोसा।
37 ग्लाइडर से उड़कर इजरायल में घुसे थे हमास आतंकी, अब भारत ने लिया बड़ा फैसला।
38 इजरायल का अदृश्‍य हवाई योद्धा है F-35, ईरान के छुड़ा देगा छक्‍के, 90 सेकेंड में काम तमाम।
39 टेलीग्राम से संपर्क, यूट्यूब पर बिछाया जाल.. पलभर में 77 लाख पार! ये गलती न करें
40 किसान खुश, गांव वाले नाराज… भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर पुणे के गहुंजे गांव के लोगों में क्यों गुस्सा ?
41 भारत को हराओ… पाक एक्ट्रेस को चाहिए बाबर सेना की हार का बदला, बांग्लादेश को दिया ऑफर।
==============
सोना + 846 = 60,064
चांदी – 35=71,860

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *