मंगलवार , 21 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि
=======================

1 इजरायल के खिलाफ 40 देशों ने खोला नया मोर्चा, 1000 नावों पर 4500 लोग।
2 PM मोदी भी चकरा गए! गरबा डांस वाला वीडियो फेक नहीं, उनके हमशक्ल का।
3 वीर दास को एमी अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित, एकता कपूर ने रचा इतिहास।
4 उत्तरकाशी: सुरंग में 10 दिन से कैसे रह रहे 41 मजदूर, पहली बार सामने आया अंदर का CCTV फुटेज।
5 ग्वालियर के पेट्रोल पंप से अपहरण की गई लड़की बरामद, कहानी में नया मोड़।
6 गुपचुप तरीके से चेन्नई क्यों गए डोभाल,राज्यपाल से मिले फिर मुंबई रवाना।
7 भारत-पाक बंटवारे में बिछड़े, 75 साल बाद मक्का में जाकर फिर मिला परिवार।
8 भारतीय टीम में नहीं हुआ सेलेक्शन, तो युजवेंद्र चहल ने दिया ये रिऐक्शन।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

9 राजस्थान चुनाव: थोड़ी देर में जयपुर में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी कांग्रेस।
10 कनाडा में हिंदू मंदिर पर फिर हमले की धमकी’, कनाडाई सांसद ने की खालिस्तानियों पर सख्त एक्शन की मांग।
11 FB पर फ्रेंड रिक्वेस्ट, अकेले में मिलने बुलाया… ऐसे महिला के जाल में फंसे सिपाही।
12 मिल गया लंबी उम्र जीने का सीक्रेट…100 साल से अधिक जीने वालों ने बता दिया।
13 दिल्ली: कारोबारी के दफ्तर से 47 लाख लूटे, चुकाया होम लोन और क्रेडिट कार्ड का बिल।
14 लखनऊ: हजरतगंज केनरा बैंक में लगी आग, कई कर्मचार‍ियों ने कूदकर बचाई जान।
15 पाली कभी पाला नहीं बदलता, राजस्थान में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी ने कहा राजस्थान में दंगों और आतंकी मानसिकता वालों के हौसले बुलंद।
16 घमंडिया गठबंधन महिला विरोधी, जादूगर हार से बौखलाए’, राजस्थान में बोले पीएम मोदी, सनातन पर भी दिया बयान।
17 भारत 21वीं सदी में जिस ऊंचाई पर होगा उसमें राजस्थान की भूमिका बहुत बड़ी होगी। इसलिए राजस्थान में ऐसी सरकार होनी जरूरी है जो राजस्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे।
18 सभा का आयोजन छोटा पड़ गया, उसके लिए मैं आपकी क्षमा चाहता हूं। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपके लिए कल्याण योजनाएं लेकर आऊंगा और आपकी ये तपस्या, मैं प्यार से उसकी कीमत चुकाऊंगा.

mona industries bikaner

19 प्रियंका बोलीं- राजस्थान में भाजपा हिट विकेट है, मोदीजी पूरे राजस्थान में दूरबीन से मुख्यमंत्री के लिए उम्मीदवार ढूंढ रहे।
20 कांग्रेस ने सोमवार को केंद्र सरकार के इस दावे की आलोचना की कि भारत की जीडीपी चार ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है, जिसका उद्देश्य अधिक उत्साह पैदा करना और चापलूसी और हेडलाइन प्रबंधन का प्रयास है।
21 जयराम रमेश ने कहा, “कल दोपहर 2.45 बजे से शाम 6.45 बजे के बीच, जब पूरा देश क्रिकेट मैच देखने में मशगूल था, तब राजस्थान और तेलंगाना के वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और साथ ही प्रधानमंत्री के सबसे चहेते कारोबारी समेत मोदी सरकार के कई धुरंधरों ने ट्वीट किया कि भारत की जीडीपी का साइज पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया।
22 रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त…22 जनवरी को 12.20 बजे, 48 मिनट का अभिजीत मुहूर्त, PM नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद रहेंगे।
23 चंद्रबाबू नायडू को स्किल डेवलपमेंट केस में बड़ी राहत, आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने दी रेगुलर बेल।
24 तीन साल तक क्या करते रहे? सुप्रीम कोर्ट ने बिल लटकाने पर पंजाब के बाद तमिलनाडु के गवर्नर से किए तीखे सवाल।
25 जीत का ऐसा भरोसा! मध्यप्रदेश में तो कांग्रेस ‘अफसरों पर ऐक्शन’ वाली लिस्ट बनाने लगी।
26 वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद इंडियन ड्रेसिंग रूम में गए PM नरेंद्र मोदी, हौसला बढ़ाने के फोटो शूट करवाए।
27 वानखेड़े में खेले होते तो शायद जीत जाते; वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित ब्रिगेड की हार पर संजय राउत का भी छलका दर्द।
28 मिचेल मार्श ने तोड़ी मर्यादा की दीवार, वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर खिंचवाई फोटो; जमकर हुए ट्रोल।

29 ड्रेसिंग रूम में अपने आंसुओं को नहीं छिपा पाए खिलाड़ी, कोच राहुल द्रविड़ ने बताई दास्तां,ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को रोते टूटते देख टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने इस बात जिक्र प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया।
30 ICC ने 2023 वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का किया एलान, चैंपियन कप्तान को नहीं मिली जगह; भारत के 6 खिलाड़ी शामिल।
31 पिछले 46 दिन के वर्ल्ड कप में 45 दिन भारत के, फाइनल भले ही हारे, बैटिंग में विराट-रोहित टॉप पर; शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।
32 भाजपा को राजस्थान में बहुत कम उम्मीद थी, वह भी टूट गई – जयराम रमेश
33 दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पाइसजेट के एमडी अजय सिंह को फिर तलब किया।
34 बीकानेर के बाद जयपुुर में आज पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो।
35 गहलोत बोले, इतिहास रचा जाएगा – 7 गारंटी ने कांग्रेस के पक्ष में नैरेटिव तय कर दिया है।
36 अनुराग ठाकुर ने विदेशी फिल्म निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की।
37 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार बने कप्तान।
38 वर्ष 2020 दिल्ली दंगे – सबूतों के अभाव में 7 लोग हुए बरी।
39 बांके बिहारी मंदिर को कॉरिडोर बनाने का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी।
40 कांग्रेस का बड़ा आरोप- बाबा बालकनाथ के पास हवाला से आए 52 करोड़, कहां से आया ये पैसा ?
41 BJP वाले किस मुंह से महिला सम्मान की बात करते हैं, इन्होंने MP में बलात्कार पीड़िता को 1500 रुपए दिए थे: सुप्रिया श्रीनेत
==============================

CHHAJER GRAPHISshree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *