बुधवार, 22 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक शुक्ल पक्ष दशमी
=============================

1 G-20: PM मोदी की अध्यक्षता में G-20 का वर्चुअल सम्मेलन आज; रूस के राष्ट्रपति और चीनी प्रधानमंत्री भी लेंगे भाग
2 जालौर में राहुल गांधी ने दिया विवादित बयान कहा- पीएम मतलब पनौती मोदी, अच्छा खासा लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे, ये अलग बात है हरवा दिया
3 पीएम मोदी पर विवादित बयान देकर फंसे राहुल गांधी, भाजपा ने की माफी की मांग; कहा- अतीत से सीख लें कांग्रेस नेता
4 ‘गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं को दिया धोखा …’, अमित शाह ने कहा- इतने पेपर लीक होने के बाद भी मांग रहे मौका।
5 पीएम मोदी की टीम इंडिया को सांत्वना देने की तस्वीरें हुई वायरल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- ‘मास्टर ऑफ ड्रामा
6 पिंकसिटी में पीएम मादी का रोड शो, जयपुर वासियों ने स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े, मतदान से पहले एक मंच पर पीएम मोदी और वसुंधरा राजे, अटकलों का दौर, क्या मोदी हो गए …. ?
7 खड़गे बोले बीजेपी जहर फैलाने का काम कर रही, मावली जनसभा में बोले ईडी हो या आईटी, किसी से भी सताए पर हम डरने वाले नहीं
8 राजस्थान में सागवाड़ा में पीएम मोदी और भरतपुर में राहुल गांधी का दौरा, आज काफी जिलों में चढ़ेगा सियासी पारा.

L.C.Baid Childrens Hospiatl

9 ईडी ने नेशनल हेराल्ड की मालिक कंपनी एजेएल की 751 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त,जांच एजेंसी ने दावा किया कि कांग्रेस से जुड़े दोनों संगठन अपराध की आय के ‘लाभार्थी’ थे और संपत्तियों में अचल संपत्तियां शामिल थीं।
10 विधायक अयोग्यता मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के सामने सुनवाई, आज से 3 दिन रोजाना होगी।
11 मनोज जरांगे की शिंदे सरकार को चेतावनी, कहा- 24 दिसंबर तक मराठा आरक्षण की मांग अगर पूरी नहीं हुई तो सरकार समय सीमा के बाद आंदोलन को संभाल नहीं पाएगी।
12 BJP सांसद बिधूड़ी को प्रिविलेज कमेटी के सामने हाजिर होने का निर्देश, दानिश अली के खिलाफ संसद में दिया था आपत्तिजनक बयान।
13 10 दिन के बाद भी टनल में फंसे हैं मजदूर, पाइप लाइन से पहुंचाया जा रहा खाना, सुरंग में पानी-ऑक्सीजन की सप्लाई।
14 पहली बार इजरायल करेगा गाजा में सीजफायर, 50 की रिहाई के बदले और क्या?
15 मोदी ने बुलाई G-20 की बैठक, ट्रूडो होंगे शामिल; शी-बाइडेन ने बनाई दूरी।
16 लगभग 30 मिनट लेट कोर्ट आए 2 पुलिसकर्मी, मजिस्ट्रेट ने दी घास काटने की सजा।
17 पराली जलाने वाले किसानों के लिए झटका, MSP दायरे से बाहर करने की तैयारी।
18 राम मंदिर में जो जाएगा मुसलमान बनकर आएगा; मियांदाद ने उगला जहर।
19 T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का संभावित शेड्यूल, 6 सीरीज हैं शामिल।

mona industries bikaner

20 नवाज मोदी बोलीं- सिंघानिया ने मुझे, मेरी बेटी को पीटा; अंबानी ने बचाया।
21 नाम पूछकर कंफर्म किया, फिर गोलियों से छलनी; TMC कार्यकर्ता की हत्या।
22 Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एक और उम्मीदवार का निधन, निर्दलीय होने से चुनाव नहीं होगा स्थगित।
23 नए पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम : पहाड़ों पर बर्फबारी से कांपेगी दिल्ली, आज कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट।
24 सोने के दिल वाली ‘गोल्ड फिश’ बनी गुजरात की राजकीय मछली, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया ऐलान।
25 इजरायल और हमास में सीजफायर डील को मंजूरी, 50 बंधक होंगे रिहा, नेतन्याहू को भी छोड़ने पड़ेंगे 150 फिलिस्तीनी।
26 IT डिपार्टमेंट नहीं खोल सकता 3 साल से ज्यादा पुराने केस, दिल्ली हाईकोर्ट का यह फैसला।
27 वर्ल्ड कप हारने के बाद रोहित शर्मा को बीसीसीआई से बुलावा, मीटिंग में होने वाले हैं कई बड़े फैसले।

28 सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए 800 MM की पाइप, 40 घंटे में मिल सकती है खुशखबरी।
29 इकॉनमी के लिए अच्छी खबर, दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान, देश में खूब हो रहा इन्वेस्टमेंट।
30 डेढ़ साल में 182 दिन परोल या फरलो, चुनावों से ठीक पहले जेल से बाहर राम रहीम।
31 इज़राइल चार दिवसीय युद्धविराम पर सहमत, हमास 50 बंधकों को करेगा रिहा।
32 पीएम मोदी को ‘पनौती’ कहने से भड़की भाजपा ने राहुल गांधी से की माफी मांगने की मांग।
33 ईडी ने फेमा उल्लंघन मामले में बायजू रवींद्रन को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
34 अहमदाबाद-पराजय के बाद जल्द ही खत्म हो सकता है कई भारतीय क्रिकेटरों का वर्ल्ड कप सफर।
35 राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी सीट से लड़ेंगे।
36 सिलक्यारा सुरंग हादसा – अधिकारियों ने कहा, मजदूरों को खाने में रोटी, सब्जी और पुलाव भेजे गए।
37 दिल्ली का जानलेवा अग्रवाल मेडिकल सेंटरअस्पताल – जांच में पता चला, ‘फर्जी’ डॉक्टर ‘पुरानी’ टेबल पर ऑपरेशन कर रहे थे।
38 बिना अनुमति धरना देने पर दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज।
39 राजस्थान में अब तक तीन लाख से अधिक मतदान कार्मिकों ने किया अपना मतदान।
40 नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने 752 करोड़ रुपए की संपत्ति की कुर्क।
41 शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ. एसएस बद्रीनाथ का 83 वर्ष की आयु में निधन।
==============================
सोना +545 = 61,202
चांदी + 606 = 73,250

shree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *