मंगलवार , 26 दिसंबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा
===================================
1 भारत की ऐतिहासिक छलांग, पहली बार तेल के बदले UAE को रुपये में भुगतान।
2 गाजा में हमलों के बीच US ने खोला एक और मोर्चा, इराक में ताबड़तोड़ हमले।
3 मात्र 24 घंटे नहीं टिका अखिलेश का वादा, स्वामी ने फिर हिंदू धर्म पर उगला जहर।
4 जब बहन ने पिटाई करके छुड़ाई विराट की तू कहने की आदत, शेयर किया किस्सा।
5 कन्नौज मुठभेड़: घायल सिपाही की मौत, हिस्ट्रीशीटर ने बरसाई थीं गोलियां।
6 दरभंगा से मुंबई जा रही फ्लाइट में महिला की मौत, बनारस में आपात लैंडिग।
7 दुश्मन ने हरकत की तो खैर नहीं, अरब सागर में भारत के 3 युद्धपोत तैनात।
8 भाषण दे रहे नेतन्याहू को बंधकों के घरवालों ने रोका, सुनाई खरी-खोटी।
9 दिल्ली में बहुरूपिया लुटेरे का आतंक! जानें किस तरह लूट की वारदात को देता था अंजाम।
10 टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा चैलेंज, क्या अफ्रीका में 31 साल का सूखा खत्म कर पाएगी रोहित ब्रिगेड?
11 माता-पिता की सुरक्षा पाना बेटी का अधिकार, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बच्चों की देखभाल को लेकर कही बड़ी बात।
12 बढ़ने लगा कोहरे और ठंड का सितम, दिल्ली समेत कई शहरों पर असर, 68 उड़ानें प्रभावित।
13 ईडी और तमिलनाडु पुलिस में क्यों हो गई भिड़ंत? बात मुकदमे तक पहुंच गई।
14 मुंह दिखाई में दुल्‍हन ने मांगी सड़क, नेता जी ने गांव वालों के सामने कर दिया ऐलान।
15 सोवियत संघ हो या अमेरिका, अफगान किसी की धमकी के आगे नहीं झुकते… तालीबान के विदेश मंत्री का पाक को करारा जवाब।
16 कोहरे से उत्तर भारत में सात घंटे तक लेट चल रही हैं ट्रेनें।
17 शरद बोले- मैंने 1978 में बगावत नहीं की थी:अजित ने कहा था- मैंने जो 60 की उम्र में किया, आपने 38 में किया था।
18 MP-हरियाणा समेत 15 राज्यों में आज घना कोहरा:दिल्ली में 30 फ्लाइट्स प्रभावित; दक्षिण भारत में अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट।
19 कुल 1500 कलाकारों ने एकसाथ तबला बजाया, गिनीज में दर्ज।
20 ग्वालियर में CM बोले- कुंभ जैसा नजारा दिखा, 25 दिसंबर को MP में तबला दिवस मनेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 हिमाचल में क्रिसमस पर रोहतांग आएं रिकॉर्ड 85 हजार टूरिस्ट:शिमला में 25 हजार गाड़ियां एंटर; प्रदेश में 90-95 प्रतिशत होटल जैम-पैक।
22 डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा के ऑफिस के बाहर हंगामा:वीडियो शेयर कर आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू और एक्टर पवन कल्याण पर आरोप लगाए।
23 लखनऊ में जालसाजों ने स्कूल की 22 बीघा जमीन बेची:फर्जीवाड़े के लिए योगेश्वर ऋषिकुल नाम की दूसरी संस्था बनाई, करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा।
24 प्रधानमंत्री के आगे एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज बोलीं:नीरज चोपड़ा की जीत पर भारत में जश्न; जलन होती है।
25 मप्र विस्तार:आख़िर बड़े- बड़े नेता अपने जूनियर के मंत्रिमंडल में शामिल।
26 पुतिन के भारत और पीएम मोदी के रूस नहीं जाने के मायने क्या हैं?
27 रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत नहीं आने का फ़ैसला क्यों किया?
28 पुतिन की ‘ज़िद’ के कारण क्या बढ़ेंगी भारत की मुश्किलें।
29 कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- नए आपराधिक कानूनों के नतीजे भयानक हो सकते हैं।
30 जम्मू-कश्मीर: तीन ग्रामीणों की सेना की पूछताछ में मौत के बाद क्या कह रहे हैं परिजन।
31 सेंचुरियन में दक्षिण अफ़्रीका-भारत का पहला टेस्ट आज से, क्या इतिहास बना पाएगी टीम इंडिया?
32 उत्तराखंड में फिर सुनाई देने लगी ‘पहाड़ी बनाम बाहरी’ की गूंज, क्या बीजेपी की बढ़ेगी चिंता?
33 डीएमके नेता के यूपी-बिहार पर बयान को लेकर आक्रामक बीजेपी, इंडिया गठबंधन को होगा नुक़सान?
34 बंगाल भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए बैक-ऑफिस रणनीति लागू करने को सलाहकार नियुक्त करेगी।
35 कर्नाटक के मंत्री के बयान ‘किसान सूखे की कामना करते हैं’ पर उठा विवाद।
36 गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 20,674 – मंत्रालय।
37 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 3 आपराधिक विधेयकों को मंजूरी दी।
38 मणिपुर के मुख्यमंत्री ने क्रिसमस के दिन राज्य के लोगों से हिंसा छोड़ने, बातचीत शुरू करने की अपील की।
39 कमाल आर. खान 2016 के मामले में मुंबई हवाईअड्डे से गिरफ्तार।
40 अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिलेगा तो जरूर जाएंगे – अजय राय।
41 जम्मू कश्मीर: सरपंच ने पुष्टि की, मारे गए नागरिक वीडियो में जवानों की प्रताड़ना सहते दिख रहे हैं।
======================================

mmtc
pop ronak
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *