रविवार, 26 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्दशी
=============================

1 भाजपा पर भरोसा तेलंगाना को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा’, PM बोले- कांग्रेस और बीआरएस से रहना होगा सावधान।
2 चुनाव आयोग के अनुसार छिटपुट हिंसा और ईवीएम की खराबी की घटनाओं के बीच राजस्थान में शनिवार को प्रदेश में 74.13% मतदान दर्ज किया गया। मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। बांसवाड़ा व हनुमानगढ़ जिलों में सर्वाधिक 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सबसे कम पाली जिले में 65.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
3 राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद वसुंधरा राजे ने कहा कि रेगिस्तानी राज्य के लोगों ने (भाजपा) को गले लगा लिया है और कांग्रेस के झूठे वादों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यहां कमल जरूर खिलेगा।
4 नागौर जिले में हुआ 71.89 प्रतिशत मतदान, परबतसर में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, दिग्गजों ने डाला वोट.
5 राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. सूबे में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
6 मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो चुका है। अब केवल तेलंगाना में मतदान होना शेष है। इन राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान यह बात और उभरकर सामने आई कि मतदाता राजनीतिक दलों के प्रलोभन का शिकार बनने के लिए तैयार है।
7 इससे भी खराब बात यह है कि वह न तो प्रत्याशी की छवि पर गौर करता है और न ही उसके दल की नीतियों की। वह यह अधिक देखता है कि उसे क्या-क्या मुफ्त मिलने वाला है? वास्तव में इसी कारण रेवड़ी संस्कृति तेजी के साथ फल-फूल रही है। विभिन्न दल मतदाताओं को तरह-तरह की सुविधाएं और वस्तुएं ही मुफ्त देने की घोषणा नहीं करते, बल्कि वे उन्हें नकद राशि देने के भी वादे करते हैं।
8 कोई भी दल यह बताने को तैयार नहीं कि वे मुफ्त वस्तुएं, जैसे कि स्कूटी, लैपटाप, मोबाइल, सोना, मुफ्त बिजली, पानी, बस यात्रा समेत अन्य वस्तुएं और सुविधाएं देने के जो वादे कर रहे हैं, उन्हें पूरा कैसे करेंगे? वास्तव में यह वह सवाल है, जो मतदाताओं को करना चाहिए। वह यदि यह सवाल नहीं करता तो लालच और फौरी लाभ के कारण नहीं करता है।
9 राहुल बोले- मोदी जी के दो यार, ओवैसी और केसीआर, तेलंगाना में मोदी बोले- गठबंधन का नाम बदलने से भ्रष्टाचार का इतिहास नहीं बदलेगा।
10 चिंताजनक: देशभर में 15.5 करोड़ किसानों पर ऋण का बोझ, 21 लाख करोड़ का है कर्ज, तमिलनाडु में सर्वाधिक।
11 कोच्चि CUSAT यूनिवर्सिटी के सॉन्ग फेस्टिवल में मची भगदड़, 4 लोगों की मौत, कई घायल।
12 टनल से मजदूरों को बाहर आने में लगेंगे 6-7 दिन, उत्तरकाशी में आज से वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू, लेकिन ये धीमी और खतरनाक।
13 अमिताभ बच्चन ने बेटी के नाम किया प्रतीक्षा बंगला, 81 की उम्र में 3390 करोड़ के मालिक, अभिषेक से तीन गुना ज्यादा अमीर हैं ऐश्वर्या।
14 बंधन से मुक्ति-अपनों से मिलन: 39 फलस्तीनी कैदियों के बदले हमास ने छोड़े 13 इस्राइली बंधक, सात विदेशी भी मुक्त।
15 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है।
16 Rajasthan Election: भाजपा करेगी बाड़ाबंदी, बहुमत आया तो होटल में ही तय होगा सीएम का नाम।
17 ताज हमला 26/11 के 15 साल : मुंबई में आतंकियों ने मचाया था कोहराम,.
18 और चमकेगा ‘तेजस’ का तेज, मिग की कमी पूरी करेगा स्वदेशी लड़ाकू विमान।
19 महंत राजूदास ने किया कंडक्‍टर हरिकेश की मौत का दावा, पुलिस ने बताया जिंदा, क्या है पूरा सच ?
20 प्रयागराज में धार्मिक नारे लगाकर बीटेक छात्र ने कंडक्टर हरिकेश की काटी थी गर्दन, इलाज के दौरान मौत।
21 मणिपुर हिंसा: कांगपोकपी जिले में दो संगठनों के बीच फायरिंग में 21 वर्षीय युवक की मौत।
22 केसीआर की सरकार से पीड़ित हैं तेलंगाना के लोग, राहुल गांधी का CM पर हमला।
23 मन की बात में पीएम मोदी बोले, सबके साथ से ही सबका विकास संभव।
24 IPL: शाहरुख की टीम ने धुरंधर को किया रिलीज, दिल्ली के साथ बने रहेंगे पृथ्वी।
25 इजरायल की कैद से रिहा होने के बाद फिलिस्तीनी नागरिकों का नायकों की तरह स्वागत।
26 IPO मार्केट में 2 लाख करोड़ का दांव!… क्या लिस्टिंग पर बनेगा पैसा?
27 राजस्थान में खत्म वोटिंग, नेताओं के बड़े ‘दावे’ या राज्य का ‘रिवाज’?
28 एक SP, 2 DSP, 4 SI सस्पेंड; PM की सुरक्षा में चूक मामले में कार्रवाई।
29 हमास की तरह 26/11 को मुंबई पर हुआ था आतंकी हमला: इजरायली दूत।
30 आतंकियों ने पकड़े इजरायली ‘जासूस’, हत्या कर शवों को भीड़ से रौंदाया।
31 चिकन फ्राई के लिए पैसे न देने पर पति ने की थी पत्नी की हत्या।
32 सुहागरात पर दुल्हन ने किया कांड, दूल्हे की बचाओ की चीखों से उड़े होश।
33 सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार, मोहम्मद शमी ने फरिश्ता बनकर बचाई शख्स की जान।
34 एमपी में बेखौफ रेत माफिया, अवैध खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से रौंदा, मौत।
35 जाति ही जड़ है। सामाजिक विकास के पैमानों पर नेपाल और बांग्लादेश से भारत तक।
36 पाकिस्तानी’ कपल ने पहली बार जयपुर में की वोटिंग।
37 शराब के नशे में चलाई ट्रेन! पांच साल में 995 लोको पायलट ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में रहे फेल।
38 म्यांमार में भड़क रही हिंसा से घबराया चीन, काफिले में आग के बाद बॉर्डर पर शुरू किया युद्धाभ्यास।
39 साइकोमेट्रिक टेस्ट… सेना में भर्ती से पहले अग्निवीरों को देनी होगी। एक और परीक्षा, जानिए इसके बारे में सबकुछ।
40 बिहार में आतंकी मॉड्यूल के पनपने से 26/11 जैसे दोहराव का मंडरा रहा खतरा। 41 बिग बी ने 50 करोड़ रुपये का अपना पहला घर ‘प्रतीक्षा’ बेटी श्‍वेता को गिफ्ट किया।
==========

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *