गुरुवार, 26 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन शुक्ल पक्ष द्वादशी
==============================

L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 वर्ष 2024 की 22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन, पीएम मोदी ने स्वीकार किया निमंत्रण।
2 PM मोदी आज महाराष्ट्र-गोवा के दौरे पर रहेंगे, 5 साल बाद शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करेंगे; 7500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
3 NCERT पैनल की सिफारिश पर हुई राजनीति, विपक्ष ने कहा- भारत के इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा.
4 आगरा में चलती पातालकोट एक्सप्रेस में आग, 3 कोच पूरी तरह जले, 13 लोग अस्पताल में भर्ती; यात्रियों ने कूदकर बचाई जान.
5 भारत ने कनाडा के लिए फिर शुरू की वीजा सर्विस, आज से सिर्फ 4 कैटेगरीज में अप्लाई कर सकेंगे।
6 राजस्थान ट्रैक्टर कांड: BJP ने पूछा- ‘प्रियंका गांधी को ये घटना क्यों नहीं दिखाई देती ?’, कांग्रेस ने कहा- ये मणिपुर नहीं।
7 भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से की प्रियंका गांधी की शिकायत, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगाया आरोप।
8 झुंझुनू प्रियंका का भाषण: अधूरे वादे गिनाकर मोदी का लिफाफा खाली बताया; शहीद की बेटी बताकर कनेक्शन जोड़ने की कोशिश।
9 सीपी बोले- कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का लिफाफा, जिसमें भरा काला, प्रियंका वाड्रा की चुनावी घोषणा, थोथा चना बाजे घना जैसी।
10 राजस्थान के भरतपुर में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।
11 नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे ने राजनीति छोड़ने का फैसला बदला, डिप्टी सीएम फडणवीस से मिले।
12 एक दिल के टुकड़े हजार हुए…’, मध्यप्रदेश में कांग्रेस से अलग सपा और JDU ने उतारे उम्मीदवार तो शिवराज चौहान ने कसा तंज।
13 ट्रेनों में कंफर्म सीट को लेकर मारामारी, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची वेटिंग लिस्ट; दलालों पर नजर रख रहा रेलवे।
14 सर्द मौसम के साथ ही बिगड़ने लगी शहरों की हवा, दिल्ली-मुंबई टॉप पर; भोपाल में 75% तो इंदौर में 74% की गति से बढ़ रहा वायु प्रदूषण।
15 वॉर्नर-मैक्सवेल के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया को मिली विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत।
16 इजराइल ने 24 घंटे में बरसाए 400 बम, 700 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत का दावा, इस्राइली सेना की भारी बमबारी, पत्रकार के परिवार समेत कई लोगों की मौत।
17 INDIA गठबंधन में घमासान, प्रधानमंत्री पद को लेकर आपस में भिड़े दो सहयोगी दल।
18 आधी रात को हॉस्पिटल में भर्ती हुए हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू, क्यों ?
19 MP Election 2023 : चुनाव से पहले जारी हुई एडीआर की रिपोर्ट, जिसमे शामिल हैं टॉप-5 विधायक।
20 महुआ पर एथिक्स कमेटी की पहली बैठक आज, निशिकांत बोले- “बकरे की अम्मा कितने दिन खैर मनाएगी।
21 अमरीका में ताबड़तोड़ गोलीबारी में 22 लोगों की मौके पर मौत, 50-60 लोग घायल।
22 राजस्थान चुनाव 2023: प्रियंका गांधी कर रही सनातन धर्म का अपमान- सीपी जोशी।
23अमेरिकी सेना के रिजर्व जवान ने लेविस्टन में की गोलीबारी, 22 लोगों की मौत, 60 घायल
24 ENG vs SL ODI CWC 2023: विश्वकप में 24 साल से नहीं हारा श्रीलंका।
25 पुलिसवाले को सलाम: मुंह से सांस देकर बचाई सांप की जिंदगी, दांव पर लगाईं अपनी जान।
26 राजस्थान से सबसे बड़ी खबर: कांग्रेस अध्यक्ष के घर ED की रेड, सुबह-सुबह पहुंच गए अफसर।
27 दौसा जिले के महवा सीट से निर्दलीय विधायक और अब कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे ओम प्रकाश हुड़ला के यहां ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है। वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां भी ईडी ने रेड डाली है।
28 कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के घर कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि भाजपा अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ईडी भी छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान चुनाव अभियान में उतर आई है और केवल कांग्रेस नेताओं के घर छापेमारी कर रही है।
29 अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले- भारत-यूरोप आर्थिक गलियारा के चलते हमास ने इजरायल पर किया हमला।
30 South Cinemaदशहरा के बाद Leo की कमाई में हुई गिरावट, 7वें दिन कमाए सिर्फ 12. 50 करोड़।
31 राजस्थान PCC चीफ पर ED का छापा, CM पुत्र को समन; चुनाव से पहले ऐक्शन।
32 गाजा पर इजरायली हमले भारत को भी दे रहे टेंशन, कश्मीर को लेकर चला मंथन।
33 युद्धनीति पर भारी कूटनीति, मोदी के दांव की मुस्लिम क्यों कर रहे तारीफ?
34 बाजार में हाहाकार के बीच लिस्ट हुआ IRM एनर्जी का यह IPO, पहले ही दिन लगा बड़ा झटका।
35 यह बच्चा मेरा है या उस वकील का; फिल्म में सीमा हैदर से सचिन का सवाल
36 रोहित ने खोला अपनी कप्तानी का सबसे बड़ा सीक्रेट, मैं उनके जूते में पैर रखकर सोचता हूं कि खिलाड़ी को क्या चाहिए।
37 जम्मू-कश्मीर: मच्छल सेक्टर में चल रहा एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर।
38 ED पाकिस्तान के टिड्डी दल की तरह है: अशोक गहलोत
39 कर्नाटक: चिक्कबाल्लापुर सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हुई।
40 जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती को फिर से PDP का अध्यक्ष चुना गया।
41 UP: जेल में बंद आजम खान का अजय राय से मिलने से इनकार।

mona industries bikaner

==============================

थार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHISshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *