सोमवार , 27 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
गुरुनानक- जयंती , कार्तिक – पूर्णिमा
==============================
1 मोदी बोले- MP, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में I.N.D.I.A गठबंधन साफ होगा, तेलंगाना में कहा- कांग्रेस-BRS एक-दूसरे की कार्बन कॉपी; इनकी पहचान भ्रष्टाचार-परिवारवाद।
2 आज भगवान वेंकटेश्वर की विशेष पूजा में शामिल होंगे पीएम मोदी, हैदराबाद में करेंगे मेगा रोड शो।
3 आज मुंबई का दौरा करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह में लेंगे हिस्सा।
4 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है. आपको बस इसे पहचानना है।
5 भागवत ने कहा कि पूरी दुनिया भारत की उन्नति का इंतजार कर रही है और देश की उन्नति तभी होगी, जब भारत अपने बल पर कुछ कर के दिखाएगा। योग के बारे में भागवत ने कहा कि आज योग को सारी दुनिया पहचान रही है. इसे पहले जादू टोना कहते थे. अब देश योग दिवस मनाता है. यह भारत की उन्नति है।
6 चीन में रहस्यमयी बीमारी, भारत में एडवाइजरी जारी, राज्यों से कहा- ऑक्सीजन-दवाएं तैयार रखें; चीनी बच्चों को फेफड़े में जलन के साथ तेज बुखार।
7 त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचीं वसुंधरा, गहलोत ने नजदीकी नेताओं से फीडबैक लिया; वोटिंग के बाद प्रत्याशियों ने किया आराम, परिवार के साथ बिताया समय।
8 कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में लगाई डुबकी, उत्तराकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए की गई प्रार्थना।
9 इस हफ्ते के अंत तक देशभर में बढ़ेगी ठंड, अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 4 राज्यों में भारी बारिश की आशंका,मध्य प्रदेश राजस्थान में IMD ने जारी की ओलावृष्टि की चेतावनी।
10 सुरंग में 15 दिन से फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग भी रविवार को शुरू कर दी गई। यदि कोई बाधा नहीं आई, तो दो दिन में श्रमिकों तक पहुंच सकते हैं। वहीं, 800 एमएम के पाइप में फंसे ऑगर मशीन के ब्लेड को हैदराबाद से मंगाए प्लाज्मा और लेजर कटर से काटा जा रहा है।
11 गुजरात में आकाशीय बिजली गिरने से 14 की मौत, पूरे राज्य में बेमौसम बारिश जारी, ओले गिरने से राजकोट के हाईवे पर कश्मीर जैसा नजारा।
12 गुरुनानक जयंती: शेयर बाजार, बैंक और सरकारी दफ्तरों में आज छुट्टी।
13 दूसरे टी20 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने टेके घुटने, बल्लेबाजों के तूफान के बाद बिश्नोई-कृष्णा ने बरपाया कहर।
14 इस्राइल ने 39 और फलस्तीनी कैदियों को किया रिहा, हमास गाजा में युद्धविराम बढ़ाने को तैयार।
15 टनल में ऊपर से छेद, नीचे चूहे की तरह रहे भेद; अब एक साथ 5 तरफ से ऐक्शन।
16 हिंदू कनाडा में भी डरे नहीं, बवाल करते खालिस्तानियों को मंदिर से भगाया।
17 मस्जिदों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर, पूरे UP में पुलिस का फिर से ऐक्शन।
18 WC फाइनल की हार के बाद रोहित पहली बार सोशल मीडिया पर दिखे एक्टिव।
19 अटैक पर अड़े इजरायल से हमास की युद्ध विराम बढ़ाने की मांग, रणनीति बताई।
20 आसमान से बिजली की ही बारिश हो गई, गुजरात में 20 की मौत; भारी नुकसान।
21 गाजा पर हमले तभी रोकेंगे जब… US राष्ट्रपति को PM नेतन्याहू की दो टूक।
22 ममता ने नहीं काटा अडानी का पत्ता, हजारों करोड़ के काम का अब भी हिस्सा।
23 पंजाब में फिर पाक की नापाक हरकत: BSF ने ड्रोन से पिस्तौल और 5.3 किलो हेरोइन पकड़ी।
24 नई दिल्ली: 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र।
25 खाने में चावल-ब्रेड, बाथरूम के लिए घंटों इंतजार… बंधकों ने बताया हमास ने कैसी हालत में रखा।
26 वाहे गुरु के ज्ञान से बिगड़े काम बन जाएंगे…इन मैसेज से दें गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं।
27 नल से निकलने लगा ‘दूध’, बाल्टी में भरकर घर ले जाने लोग, सामने आई ये सच्चाई की यह प्रदूषित पानी है।
28 सिल्कयारा में 86 मीटर अंदर जाएगा पाइप, फिर एक-एक करके बाहर आएंगे मजदूर।
29 छात्र को दोस्तों ने ही अगवा करके पीटा फिर मुंह पर की पेशाब, मेरठ में मध्य प्रदेश के सीधी जैसा कांड, एक अरेस्ट।
30 पुणे-अहमदनगर एक्सप्रेसवे पर पलटा ज्वलनशील-जहरीली गैस ले जा रहा टैंकर, इमरजेंसी में रोका गया ट्रैफिक।
31 खरमास के बाद जेडीयू में होगी बड़ी टूट’, मोदी के ‘हनुमान’ ने नीतीश की पार्टी को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी।
32 हमास कमांडरों का काल बनी इजरायली सेना, पांच बड़े आतंकी मारे गए, पहली बार सुरंगों में घुस-घुस कर रही ढेर।
33 बिहार: किसकी तस्वीरें देख गड़बड़ा जा रहा है ‘साहेब का ब्रह्मांड’, लालू के नेता ने नितीश पर फोड़ा फोटो बम।
34 मजबूरी या कुछ और… भारतीय सैनिकों को क्यों निकालना चाहता है मालदीव?
35 अतीक का फैन निकला बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाला, मिला लारेब हाशमी का पाक कनेक्शन।
36 तेलंगाना चुनाव: दो सीटों पर मुश्किल में फंसे असदुद्दीन ओवैसी, अभी तक की AIMIM ने सात सीटों पर रखी है बादशाहत।
37 दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में।
38 खड़गे व प्रियंका आज तेलंगाना में चार रैलियों को करेंगे संबोधित।
39 नेतन्याहू ने किया गाजा का दौरा, हमास को खत्म करने का संकल्प।
40 कनाडा में गोलीबारी में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल।
41 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों में ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके साथ ही मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे। फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी।
=============================