गुरुवार,28 दिसम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्ण पक्ष द्वितीय
==============================
राहुल की भारत न्याय यात्रा- 14 राज्य, 6200 KM; राम जन्मभूमि परिसर में 7 मंदिर और बनेंगे; राजस्थान में ₹450 में सिलेंडर

L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 PM बोले- लाखों लोगों तक पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, कहा- मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जहां जा रही, लोगों का विश्वास बढ़ा रही।
2 मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर पर बैन, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था; शाह बोले- देश के खिलाफ काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
3 राजनाथ बोले- लोगों का दिल जीतना सेना की जिम्मेदारी, ऐसी गलती न करें, जिससे भारतीय नागरिकों को ठेस पहुंचे, हमें आतंकवादियों को खत्म करना है।
4 भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मेड इन इंडिया के तहत दोनों देश सैन्य उपकरणों के उत्पादन पर सहमत हुए हैं।
5 ‘हम इसका समर्थन करते हैं’, UN में भारत की स्थायी सदस्यता और मेक इन इंडिया को लेकर रूस का बड़ा बयान।
6 पुतिन बोले- मैं जानता हूं रूस-यूक्रेन मुद्दे का हल ढूंढ रहे हैं PM मोदी, लोकसभा चुनावों के लिए दी बधाई।
7 139वें स्थापना दिवस पर नागपुर में कांग्रेस की मेगा रैली, सोनिया-राहुल समेत लाखों कार्यकर्ता जुटेंगे, पार्टी लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत करेगी।
8 कुश्ती की देखरेख के लिए IOA ने तीन सदस्यीय समिति बनाई, खेल मंत्रालय ने WFI को किया था निलंबित।
9 अलविदा 2023- विपक्ष के 146 सांसद सस्पेंड, जातिगत जनगणना, मणिपुर हिंसा, पहलवानों का धरना; 2023 में जमकर हुई सियासत।
10 शरद पवार बोले-भाजपा राम मंदिर पर राजनीति कर रही, मुझे इनॉगरेशन (उद्घाटन )में नहीं बुलाया गया, पर मंदिर बनने से खुश हूं।
11 राजस्थान में नए साल से 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा, उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शनधारियों को मिलेगा लाभ, CM भजनलाल ने किया ऐलान।
12 मध्य प्रदेश के गुना में भीषण हादसा, डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की जलकर मौत।
13 उद्घाटन से पहले अयोध्या जंक्शन का बदला नाम, रेलवे ने पूरी कर दी सीएम योगी की इच्छा, अब यह अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जायेगा।
14 काशी के संतों की मांग: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हो सार्वजनिक अवकाश, केंद्र सरकार को लिखा पत्र।
15 मत भूलो इंदिरा का क्या हश्र हुआ था? कर्नाटक BJP में दो पूर्व मुख्यमंत्री के बीच तकरार, प्रदेश अध्यक्ष पर करारा हमला।
16 राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मामला आया सामने, जीनोम सीक्वेंसिंग में हुई पुष्टि।
17 IND-SA पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका 11 रन से आगे, दूसरे दिन स्कोर- 256/5; एल्गर के आगे फीका पड़ा राहुल का शतक।
18 उत्तर भारत गहरे कोहरे की चपेट में, सड़क हादसों में 17 की मौत, 110 उड़ानें और 50 ट्रेनें प्रभावित।
19 चुनाव से पहले EVM से डरी कांग्रेस, बोली- BJP 400 सीटें भी जीत सकती है।
20 विजयर्गीय ने महासचिव पद से दिया इस्तीफा, एक व्यक्ति एक पद फॉर्मूले की वजह से फैसला।

mona industries bikaner
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 अब होगा 26/11 का इंसाफ! भारत ने पाक से साधा संपर्क, मांगा हाफिज सईद।
22 साउथ अफ्रीका का स्कोर 320 के पार, भारत को है विकेट की तलाश।
23 आम जनता के लिए खास है अमृत भारत ट्रेन, वंदे भारत से है अलग।
24 मुसलमान कर सकते हैं 4 शादी, पर हर पत्नी से करना होगा समान बर्ताव: HC .
25 भाजपा का प्लान 2024: बढ़ाना है 10% वोट, राज्यसभा वाले भी लड़ेंगे चुनाव।
26 मेरा पाकिस्तान जाने का नहीं प्लान… अंजू ने खुद को बताया भारत की बेटी, नसरुल्ला पर कही बात।
27 राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में मौजूद रहेंगे 5 लोग… पीएम मोदी के अलावा चार जान और।
28 मौत या हत्या? बिना फिटनेस के चल रही थी बस, जिम्मेदार कौन? 29 वर्ष 2015 में जब पहली बार बंगाल आया था तो दीदी हल्के में ले रही थीं…महुआ के मुद्दे पर शाह ने पूछे सवाल।
30 एल्गर नहीं, यलगार हैं… यह ‘बूढ़ा’ अफ्रीकी शेर तो भारतीय गेंदबाजों पर गजब भारी पड़ा।
31 नौ महीने में 531% का छप्परफाड़ रिटर्न, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की लग गई लॉटरी।
32 पाकिस्तान की ओर टकटकी क्यों लगाए हैं रिबेरो साहब! एजेंडे की भी हद होती है।
33 ED की चार्जशीट में पहली बार प्रियंका का नाम:आरोप- फरीदाबाद में 2006 में एजेंट से 5 एकड़ जमीन खरीदी, 2010 में उसी को बेची।
34 रेसलर विनेश फोगाट की मां का छलका दर्द:प्रेमलता बोलीं- बेटी ने मेरे दूध की लाज रखी, देश के लिए जीते मेडल लौटाकर न्याय के लिए लड़ी।
35 दिल्ली-NCR में कोहरे का रेड अलर्ट, 134 फ्लाइट्स लेट:MP के 6 शहरों में ओले गिरने की संभावना, UP के 5 जिलों में स्कूल बंद.
36 इस्तीफे से ललन सिंह का इनकार:NDA में शामिल होने के सवाल पर नीतीश ने कुछ नहीं कहा; तेजस्वी बोले- महागठबंधन में सब ठीक। 37 एक्टर और DMDK पार्टी के संस्थापक विजयकांत का निधन:कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वेंटिलेटर पर थे, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस।
38 शाहरुख खान को पसंद आई मेरठ के टीचर की एक्टिंग:रैप सॉन्ग पर डांस कर पढ़ाते हैं विशाल मान, फिल्म डंकी के प्रमोशन में दिखाया VIDEO .
39 न्याय यात्रा:‘भारत जोड़ो’ के बाद अब राहुल गांधी दूसरी एक और यात्रा पर।
40 म्यांमार में पिछले 11 महीनों में यातायात दुर्घटनाओं में गई 2,250 लोगों की जान।
41 अयोध्या की आधुनिक टेंट सिटी में विशिष्ट पकवानों से श्रद्धालुओं का होगा सत्कार !
==============================

थार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHISshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *