शुक्रवार, 29 दिसम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्ण पक्ष द्वितीय
==============================
1 फिर आएगा मोदी, BJP ने रिलीज किया लोकसभा चुनाव के लिए गाना; सोनिया-राहुल गांधी को घेरा।
2 लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करके देशवासियों को बड़ी राहत दे सकती है. ऐसी चर्चा है।
3 चुनावों से पहले दालों की महंगाई को लेकर सरकार सतर्क, ड्यूटी फ्री अरहर – उड़द दाल इंपोर्ट की अवधि को किया एक्सटेंड,बीते एक साल में अरहर दाल की कीमतों में 37 फीसदी और उड़द की कीमतों में करीब 15 फीसदी का उछाल आया है।
4 आदित्य-L1 नए वर्ष में 6 जनवरी को शाम 4 बजे लैग्रेंज पॉइंट पहुंचेगा , ISRO प्रमुख सोमनाथ ने बताया- इसके सातों इक्विपमेंट्स अच्छे से काम कर रहे।
5 मोदी सरकार ने कबाड़ बेचकर जुटाए 1200 करोड़ रुपये, 2 चंद्रयान-3 मिशन के बराबर हुई आमदनी।
6 देश में विचारधारा की लड़ाई, BJP में गुलामी’; कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नागपुर में गरजे राहुल।
7 राहुल बोले- I.N.D.I.A और NDA में विचारधारा की लड़ाई, कहा- भाजपा के एक सांसद ने मुझसे कहा- बीजेपी में गुलामी चलती है।
8 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्य जनता का कल्याण और देश के लोगों की प्रगति है। कांग्रेस, संसदीय लोकतंत्र पर आधारित भारत में विश्वास रखती है, जहां बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए समान अवसर मौजूद हों। पार्टी ऐसा देश बनाना चाहती है, जहां संविधान में मौजूद राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों का पालन किया जाए:खरगे।
9 इजराइल ने सीरियाई राजधानी के पास मिसाइलों से किया हमला।
10 पीएम मोदी सीधे जनता से पूछ रहे हैं सवाल, क्या आप अपने सांसद के कामकाज से संतुष्ट हैं ? भाजपा जोर-शोर से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। नरेंद्र मोदी अपने सांसदों के कामकाज को लेकर सीधे जनता से फीडबैक ले रहे हैं।
11 केंद्र और असम सरकार के साथ आज शांति समझौते पर हस्ताक्षर करेगा उल्फा गुट, अमित शाह बनेंगे गवाह।
12 वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतेगी बीजेपी’, EVM पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने किया बड़ा दावा।
13 पेपर लीक को लेकर भजनलाल सरकार का फैसला, दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत होगा ट्रायल।
14 राजस्थान में भी गरजने लगे बुलडोजर, गोगामेड़ी को गोली मारने वाले शूटर रोहित का तोड़ा घर।
15 बाड़मेर चौहटन-‘बिना पढ़े यहां आकर खड़े हो जाते हो’, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि उपनिदेशक को लगाई फटकार।
16 राम मंदिर के गर्भगृह में मां सीता नहीं होंगी, चंपत राय बोले- 4000 मजदूर 24 घंटे कर रहे काम, मंदिर निर्माण में लोहा 0%
17 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: राममय होगा देश… लक्ष्मी भी बरसेंगी, 50 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद।
18 महर्षि वाल्मीकि नाम से जाना जाएगा अयोध्या का नया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के नाम में बदलाव के बाद इसका भी हुआ नामकरण।
19 दादा ने सोमनाथ मंदिर डिजाइन किया, पोते ने राम मंदिर, संतों ने मॉडल अप्रूव किया, डिजाइनर सोमपुरा बोले- 2500 साल सुरक्षित रहेगा।
20 कन्नड़ साइनबोर्ड विवाद-ऑर्डिनेंस लाएगी सिद्धारमैया सरकार, CM बोले- यह 28 फरवरी को लागू होगा; प्रदर्शनकारियों को चेतावनी- विरोध करें लेकिन कानून हाथ में न लें।
21 भारत पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हारा, साउथ अफ्रीका ने 131 पर ऑलआउट किया; बर्गर को 4 विकेट, एल्गर का शतक।
22 वर्ष 1885 में बनी कांग्रेस, 138 साल में 57 नेताओं ने संभाली कमान,उतार चढा़व का रहा पार्टी का सफर।
23 पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं।
24 ED की चार्जशीट में पहली बार प्रियंका का नाम, आरोप- फरीदाबाद में 2006 में एजेंट से 5 एकड़ जमीन खरीदी, 2010 में उसी को बेची।
25 कतर में मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को बड़ी राहत, कम की गई सजा।
26 राहुल गांधी की यात्रा का पूरा रोडमैप: 14 राज्यों की 100 सीटों पर फोकस; रूट वही, जहां 2024 में जीत की उम्मीद।
27 छह मौत और 692 नए मामले, पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस ने बढ़ाई चिंता।
28 DMDK नेता विजयकांत नहीं रहे, कोरोना संक्रमण के चलते हुई मौत, सांस लेने में तकलीफ के बाद गए थे हॉस्पिटल।
29 भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल विस्तार को दिल्ली से नहीं मिल रहा सिग्नल, वसुंधरा राजे तो वजह नहीं ? वसुंधरा राजे समर्थक मंत्री नहीं बनाने पर पचा फेस।
30 पीएम मोदी अमित शाह नये लोगों को चांस देने के पक्ष में बताए जा रहे हैं, विशेषकर राजे गुट के नेताओं को मंत्री नहीं बनाना चाहते हैं, जबकि पार्टी के एक धडे़ का कहना है कि वसुंधरा की नाराजगी लेना ठीक नहीं, माना जा रहा है मंत्रीमंडल विस्तार के अटकने की वजह राजे कैंप ही माना जा रहा है, हालांकि वसुंधरा पुरी तरह से चुप्पी साधे हुए है।
31 प्राण-प्रतिष्ठा में गर्भगृह में मोदी-योगी समेत 5 लोग मौजूद रहेंगे, इसमें आनंदीबेन पटेल, भागवत और पुजारी भी शामिल; PM रामलला को आईने में चेहरा दिखाएंगे।
32 राम मंदिर के उद्घाटन पर देश के सभी राज्यों में व्यापार के बड़े अवसर दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते रोजगार सृजन तो होगा ही अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा।
33 इस्तीफे से ललन सिंह का इनकार, NDA में शामिल होने के सवाल पर नीतीश ने कुछ नहीं कहा; तेजस्वी बोले- महागठबंधन में सब ठीक।
34 वर्ष 2024 में खतरे में पवार की पावर, गढ़ में रिस्क; भतीजा बदल सकता है नतीजा।
35 नए साल के स्वागत में शेयर बाजार में जारी है आतिशबाजी, जोरदार तेजी के साथ लाइफटाइम हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी।
36 राजस्थान घने कोहरे की चादर में लिपटा: कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम,उड़ानों में देरी।
37 एयर इंडिया के 3 कर्मचारी कथित मानव तस्करी के आरोप में दिल्ली हवाईअड्डे पर गिरफ्तार।
38 सिद्दारमैया ने राहुल को पीएम पद का चेहरा बताया, कर्नाटक कांग्रेस में अंदरूनी कलह की संभावना।
39 पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से कहा – एसवाईएल नहर के निर्माण का सवाल ही नहीं उठता।
40 टेक्सास में सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल के एक परिवार के छह सदस्यों की मौत।
41 मुजफ्फरनगर में बाइक सवार दंपति की ट्रक से कुचलकर मौत ।
=============================