सोमवार, 30 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वितीय
=======================================

1 आज गुजरात को मिलेगी 5950 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात; सरदार वल्लभभाई पटेल को पीएम देंगे श्रद्धांजलि।
2 आंध्र प्रदेश में 2 ट्रेनें टकराईं, 6 की मौत, 40 यात्री घायल; 5 कोच पटरी से उतरे, ड्राइवर के सिग्नल ओवरशूट करने से हादसा हुआ।
3 केरल ब्लास्ट की जांच 20 सदस्यीय टीम करेगी, हादसे में 3 की मौत, 41 घायल, पांच की हालत गंभीर; CM ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक।
4 राहुल गांधी ने रायपुर में किसानों के साथ काटी फसल, हंसिया लिए, गमछा बांधे दिखे; बोले- छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में दोहराएंगे।
5 भारत 2047 तक 30 लाख करोड़ डॉलर की विकसित अर्थव्यस्था बनेगा, ‘विजन’ दस्तावेज तैयार कर रहा नीति आयोग।
6 ‘मैंने किए बम धमाके’, केरल में सीरियल ब्लास्ट की शख्स ने ली जिम्मेदारी, पुलिस के सामने किया सरेंडर।
7 मराठा आरक्षण की मांग, 11 दिन में 13 सुसाइड, शिवसेना सांसद ने इस्तीफा दिया; NCP शरद गुट ने विशेष सत्र की मांग की।
8 प्रियंका गांधी और देवेंद्र फडणवीस का छत्तीसगढ़ दौरा आज, खैरागढ़-बिलासपुर और धमतरी में चुनावी सभा।
9 दिल्ली:कर्तव्य पथ पर अमृत कलश यात्रा का समापन आज, पटेल जयंती पर होगा बड़ा आयोजन, यातायात परिवर्तन।
10 मनीष सिसोदिया की जमानत पर ‘सुप्रीम’ फैसला आज; चुनावी बॉन्ड की वैधता पर भी होगी सुनवाई।
11 कैसे खत्म होगा परिवारवाद ? राजस्थान में नेताओं के परिजनों को टिकट देने में BJP-कांग्रेस कोई पीछे नहीं।
12 आरएलपी-आजाद समाज पार्टी का गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे चुनाव, हनुमान बेनीवाल बोले- लाल डायरी के अगले पन्ने पर बीजेपी नेताओं के नाम, इसलिए दफन किया मुद्दा।
13 मध्यप्रदेश चुनाव: चुनाव अभियान में राम मंदिर की एंट्री से चौंकी कांग्रेस, अमित शाह के तेवर देख विरोधी हुए हैरान।
14 भारत ने 20 साल बाद इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में हराया, विश्व कप में ठोका जीत का ‘सिक्सर’, शमी-बुमराह के सामने अंग्रेज ढेर।
15 इजरायली राष्ट्रपति ने बंधकों के परिवारों से की मुलाकात, कहा-‘लापता लोगों को बिना वापस लाए हमास के खिलाफ देश की जीत संभव नहीं’।
16 मनीष सिसोदिया को SC ने नहीं दी जमानत, 338 करोड़ वाली बात है वजह।
17 लाखों ने घेरा US दूतावास, मुस्लिम एकता के नारे; गाजा पर पाक में बवाल।
18 पहले एनकाउंटर से भाग गया था जीतू, दूसरे में हुआ ढेर; कितना था खूंखार।
19 IND vs ENG: इंडिया टू हॉट टू हैंडल… वकार यूनिस के ट्वीट से मचा तहलका।
20 नहीं छोड़ा मोबाइल तो बदमाशों ने खींचकर गिराया, गाजियाबाद में हुआ कांड।
21 दो देशों में भी इजरायल ने की एयरस्ट्राइक; मिडिल-ईस्ट में गहराया संकट।
22 कतर में सजा-ए-मौत पाए भारतीयों के परिवार से मिले जयशंकर।
23 पाक को बता रही घर, फिर क्यों भारत लौट रही है अंजू; नसरुल्लाह ने बताया
24 कोहली ने जीरो पर आउट होकर भी सचिन का रिकॉर्ड किया बराबर, इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचे।
25 रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आएं बुजुर्ग और बच्चे, चंपत राय ने दी सलाह?
26 पुल से पुलकित कर गए कप्तान रोहित, लखनऊ में दिखा हिटमैन का नवाबी ठाठ।
27 आंध्र रेल हादसाः दो ट्रेनों की टक्कर में अब तक 14 लोगों की मौत, 50 से ज्‍यादा यात्री जख्‍मी, छह पहचाने गए।
28 जियो, एयरटेल, वोडाफोन… क्या बढ़ने वाला है आपके मोबाइल बिल? सोच रहे हैं ये तीनों दिग्गज।
29 भारत-कनाडा विवाद: कूटनीतिक संबंधों में क्यों वियना समझौता का हवाला देते हैं देश ?
30 पब्लिक को चुनावी बॉन्ड का सोर्स जानने का अधिकार नहीं… केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा।
31 अब आगे क्या… 5 राज्यों के चुनाव के बीच I.N.D.I.A गठबंधन में क्या बिगड़ गई बात ?
32 पत्नी की शर्त-महीनेभर फोन पर बातें करेंगे, प्यार हुआ तो ही लौटूंगी।
33 पंजाब के मिनिस्टर गुरमीत सिंह हेयर ने की मेरठ की डॉक्टर गुरवीन से सगाई, शीग्र होगी शादी।
34 आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा- सिग्नल की गड़बड़ी से हुआ हादसा, 12 ट्रेनें कैंसिल, 15 डायवर्ट।
35 विदेश मंत्री जयशंकर ने की पूर्व नौसेना अधिकारियों के परिवारों से मुलाकात, कतर में मिली है मौत की सजा।
36 यहूदियों के आने की खबर मिलते ही रूसी एयरपोर्ट पर भीड़ ने बोला हमला।
37 South Cinemaदेश के सबसे महंगे एक्टर के आगे इस मामले में नहीं टिकते सलमान-SRK-अक्षय
38 पेपर लीक, मुफ्त सुविधा, राजपूत-गुर्जर वोट और हिंदुत्व… राजस्थान में इन मुद्दों पर होगा चुनाव।
39 हार्दिक पंड्या अब सीधे सेमीफाइनल में ही खेल सकेंगे, चोट को लेकर आई बड़ी अपडेट। शमी को मिला फायदा।
40 मलेशियाई सेना के साथ जंगलों में ट्रेनिंग कर रही भारतीय:”एक्सरसाइज हरिमऊ शक्ति 2023″ के तहत चल रहा अभ्यास।
41 इजराइल-हमास जंग पर सोनिया गांधी का आर्टिकल:लिखा- सभ्य दुनिया में हिंसा के लिए जगह नहीं; इजराइली नाकेबंदी ने गाजा को “खुली जेल” बनाया…

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

==============================

mmtc
pop ronak
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *