मंगलवार, 03 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

रविवार , 01अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार
>
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन कृष्ण पक्ष पंचमी
==============================

1 PM मोदी 3 दिन में दूसरी बार आज तेलंगाना-छत्तीसगढ़ जाएंगे, दोनों राज्यों में 31800 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
2 मोदी बोले-अगले कार्यकाल में भारत टॉप थ्री इकोनॉमी में होगा, कहा- विकास विरोधी जात-पात के नाम पर लोगों को बांटते थे, आज भी यही पाप कर रहे.
3 बिहार जाति जनगणना आने के बाद बरसे PM, विपक्ष जाति के नाम पर समाज को बांटता रहा और आज भी यही पाप जारी।
4 भारत-चीन बॉर्डर पर सरकार इंटेलिजेंस पोस्ट बनाएगी, लद्दाख से अरुणाचल तक बनेंगी; LAC के पार चीन की हरकतों और घुसपैठ पर नजर रखने की कवायद।
5 केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर का मुरीद हुआ अमेरिका, विदेश मंत्री की तारीफ कर बताया उन्हें मॉडर्न अमेरिका भारत संबंधों का वास्तुकार।
6 पीएम मोदी को मिले तोहफों की ई-नीलामी शुरू, बनारस घाट पेंटिंग की बेस प्राइज सबसे ज्यादा 64.8 लाख; नमामि गंगे प्रोजेक्ट में खर्च होगा पैसा।
7 महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में। 12 नवजात सहित कई लोगों की मौत हो गई है. अस्पताल के डीन ने दवाओं और मेडिकल स्टाफ की कमी को इसके पीछे की वजह बताई है.8 महाराष्ट्र में विपक्ष ने राज्य में एकनाथ शिंदे सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार (भाजपा, एकनाथ शिंदे सेना और एनसीपी के अजीत पवार गुट की) को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।9 ‘24 लोगों की मौत ने राज्य सरकार की विफलताओं का पर्दाफाश किया’, शरद पवार ने एकनाथ शिंदे पर किया हमला।10 केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को जोधपुर का दौरा करेंगे।उन्होंने कहा कि मोदी के दौरे को लेकर पश्चिमी राजस्थान में जबरदस्त उत्साह है।11 मोदी के आरोपों का CM गहलोत ने दिया जवाब : कहा -दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। राजस्थान की जनता को अहसास है कि उनके हित और अधिकार की लोकप्रिय योजनाएं सिर्फ हमारी कांग्रेस सरकार में सुरक्षित हैं। कांग्रेस मतलब भरोसा।12 राजस्थान में वंदे भारत का बड़ा हादसा टला, पटरियों पर पत्थर और सरिए बिछाए, ड्राइवर की समझदारी से एक्सीडेंट होने से बचा। 13 तीन लाख रुपये के इनामी आतंकी समेत 3 संदिग्ध को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक ने PhD तो दो ने की है बीटेक। 14 इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी जानकारी, आयकर की 30.75 लाख से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट जमा।
15 हिमाचल के होटलों-होमस्टे में 50% तक डिस्काउंट:टूरिज्म निगम ने दिया स्पेशल पैकेज; अक्टूबर के पूरे महीने मिलेगा ऑफर।
16 जम्मू के राजौरी में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़:दो-तीन दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका; कल सर्च ऑपरेशन में दो जवान घायल हुए थे।
17 SC पहुंचा जातीय गणना का डाटा जारी करने का मामला:कोर्ट ने कहा-अभी कुछ नहीं कर सकते; 6 अक्टूबर को आपकी दलील सुनेंगे।
18 न्यूजक्लिक वेबसाइट से जुड़ी 30 लोकेशन पर छापे:मुंबई में तीस्ता सीतलवाड के घर भी पुलिस पहुंची; UAPA और चीनी फंडिंग का केस
19 राजौरी की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर:स्वरोजगार से हो रहा प्रॉफिट, सरकार दे रही लोन और ट्रेनिंग।
20 गोल्डन टेंपल पहुंचे राहुल गांधी:देर रात भी 12 बजे तक सेवा, साफ-सफाई की; दोबारा लंगर में जूठे बर्तनों की सेवा कर सकते हैं।
21 नाबालिग बहनों को काटते वक्त…हमलावरों का दिल नहीं पसीजा:प्रेम यादव मरा…तो परिवार वाले हत्यारे बन गए; सत्य प्रकाश के घर 5 मौत, कोई रोने वाला तक नहीं बचा।
22 मोदी ने कांग्रेस ही नहीं भाजपा को भी संदेश दिए:कमल का फूल मतलब-नहीं घोषित करेंगे सीएम फेस, मोदी वर्सेज गहलोत ही होगा चुनाव।
23 UP में एनकाउंटरों पर जश्न, पुलिसवाले पाते हैं इनाम; SC में उठा सवाल।
24 बिहार में क्यों कम हो गई ब्राह्मण, राजपूत, कायस्थ की आबादी ?
25 बॉक्सिंग में प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज, तीरंदाजी में 3 पदक कन्फर्म
26 मैटरनिटी लीव पर थी महिला,गूगल ने दिखा दिया बाहर का रास्ता; पोस्ट वायरल।
27 आरक्षण की 50% सीमा तोड़ने पर फिर छिड़ेगी बहस, क्या कहता है SC का फैसला।
28 कनाडा से तनाव और बढ़ा, दर्जनों राजनयिकों को भारत छोड़ने का दिया आदेश।
29 ‘यह हत्या है’…, महाराष्ट्र में 2 दिन में 31 मरीजों की मौत पर विपक्ष ने शिंदे सरकार को घेरा, लगाए आरोप।
30 आतंकी शाहनवाज का कबूलनामा ! ISIS देश के बड़े मंदिरों और उत्तर भारत में हमले की रच रहा साजिश।
31 एशियन गेम्स 2023 में नेपाल को 23 रन से हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा, तूफानी शतक जड़ यशस्वी बने हीरो।
32 आतंकी शहनवाज का बड़ा कबूलनामा! ISIS भारत के बड़े मंदिरों पर हमले की रच रहा साजिश।
33 Bihar STET Result 2023: आज जारी होगा बिहार एसटीईटी रिजल्ट।
34 एशियन गेम्स 2023 के 10वें दिन अर्जुन-सुनील ने जीता पहला पदक, जानें अब भारत के पास कुल कितने पदक।
35 एशियन गेम्स 2023: यशस्वी का विस्फोटक शतक और रिंकू सिंह की तूफानी पारी, भारत ने नेपाल के सामने रखा 203 रन का लक्ष्‍य.
36 जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलो व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़।
37 खड़गे ने महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 24 मरीजों की मौत पर जताया शोक जताया, जांच की मांग।
38 यूपी सरकार जल्द शुरू कराए जातीय जनगणना : मायावती
खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
39 बिहार के जातीय सर्वे को भाजपा ने फर्जी व पिछड़े व अति-पिछड़े समाज के साथ बेईमानी बताया।
40 सितंबर में यूएस-मेक्सिको सीमा पर दो लाख से अधिक प्रवासियों को पकड़ा।
41 चुनाव तैयारियों का आकलन करने को ईसीआई टीम का तेलंगाना दौरा।
==============================

L.C.Baid Childrens Hospiatl
shree jain P.G.CollegeCHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *