बुधवार , 08 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्ण पक्ष दशमी
==============================

1 पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में कहा, ”कांग्रेस ने उन्हें आगे बढ़ाया जो कि दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते थे।
2 पीएम मोदी ने हैदराबाद में कहा, ”केंद्र की एनडीए सरकार में 27 ओबीसी मंत्री हैं, जो आजादी के बाद सबसे ज्यादा हैं. आज देश में बीजेपी के 85 ओबीसी सांसद हैं. आज देश में बीजेपी के 365 ओबीसी विधानसभा सदस्य हैं ,
3 छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. राज्य में 71.11 फीसदी मतदान हुआ।
4 मिजोरम की सभी 40 सीटों पर भी वोटिंग हुई. इस राज्य में 77.73 फीसदी मतदान हुआ।
5 मध्य प्रदेश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन जन सभाएं होंगी. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कल जबलपुर के दौरे पर रहेंगी.
6 राजस्थान अमित शाह का रथ बिजली के तारों से टकराया, बाल-बाल बचे केंद्रीय गृहमंत्री, सड़क के ऊपर झूल रही थी लाइन।
7 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी पर जोरदार हमला,बोले- भाजपा में पांच पांडव; मोदी-शिवराज, ED, CBI और IT.

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 खड़गे बोले- वो ‘शिवराज’ हैं तो मैं शंकर का अवतार, भोपाल में कहा- मोदी पेट्रोल और शाह माचिस साथ रखते हैं, लोगों को बर्बाद किया।
9 जजों की सिलेक्टिव तरीके से नियुक्ति पर SC नाराज, कहा- इससे वरिष्ठता पर असर; केंद्र ने कॉलेजियम की रिकमंडेशन पर सवाल उठाए था।
10 कांग्रेस की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर-फरवरी के बीच, यह गुजरात से मेघालय तक होगी, पहली यात्रा 145 दिन चली थी।
11 राजस्थान बागियों को मनाने में जुटी भाजपा-कांग्रेस, कई सीटों पर पार्टी से नाराज नेता खड़ी कर सकते हैं मुश्किल; साधने की जुगत में नेतृत्व।
12 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सरकार का फोकस रेवेन्यू बढ़ाने के साथ सभी कारोबारियों को जीएसटी के दायरे में लाने पर।
13 वित्त मंत्री ने कहा कि अभी भी कई कारोबारी जीएसटी के दायरे में आना नहीं चाहते और वे संगठित अर्थव्यवस्था का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, ‘उन्हें जीएसटी के दायरे में केवल इसलिए नहीं आना चाहिए क्योंकि वे टैक्स देंगे, बल्कि उन्हें अर्थव्यवस्था की असली ताकत के लिए आना चाहिए।
14 पीएम मोदी बार-बार मध्यप्रदेश आ रहे है, इससे चुनाव पर कितना असर होगा. इसके जवाब में पायलट ने कहा कि कोई असर नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश भी जा रहे थे लेकिन वहां सरकार कांग्रेस की बनी।

mmtc
pop ronak

15 राजस्थान:भाजपा ने खेला हिंदुत्व कार्ड, 30 साल में पहली बार एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं।
16 राज्यपाल से मिले योगी, 10 नवंबर को मंत्रिमंडल विस्तार संभव, एक से दो और नए मंत्री ले सकते हैं शपथ।
17 अफगानिस्तान पर जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है,91 पर सात विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 293 रन बनाए, ग्लेन मैक्सवेल ने खेली 202,रन की पारी।
18 लड़खड़ाए, गिरे, लेटे, लेकिन नहीं मानी हार…मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ अफगानिस्तान के मुंह से छीनी जीत, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में।
19 युद्ध के एक महीने बाद गाजा के केंद्र में पहुंची इजरायली सेना, कहा- हम हमास को खत्म कर देंगे।
20 इतनी भद्दी बातें की कि कोई कल्पना नहीं कर सकता… पीएम मोदी का नीतीश और इंडिया गठबंधन पर वार।
21 Rajasthan Election 2023 : इन 10 बागियों को मनाकर ‘डैमेज कंट्रोल’ का बड़ा टास्क, BJP ‘चाणक्यों’ को आ रहा पसीना।
22 सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में मांगी माफी, महिलाओं पर दिया था ये विवादित बयान।
23 Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे को सौंपी राजपाल सिंह शेखावत को मनाने की जिम्मेदारी।
24 दिल्ली के बाद मुंबई में भी जहरीली हवाओं का प्रकोप, खुले में सांस लेना 1,000 सिगरेट पीने के बराबर।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

25 दिल्ली वालों के लिए आई खुशखबरी, जहरीली हवा से मिलेगी राहत, IMD ने इन राज्यों में बारिश की जताई आशंका।
26 Rajasthan Election 2023 : अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, रथ से टच हुए बिजली के तार, बड़ा हादसा टला।
27 एल्विश यादव से तीन घंटे पूछताछ, 9 सांपों के दांत मिले गायब, जंगल में छोड़े गए।
28 दिल्ली में ऑड-ईवन पर सरकार ने खुद क्यों लगाया ब्रेक?
29 ‘मेरी उम्र का मुझपे हुआ ये असर है’, नीतीश के बचाव में उनके करीबी करने लगे ‘कंडोम’ की चर्चा, क्या है पूरी कहानी ?
30 UPA दौर में कोहराम मचा रहे थे पाकिस्तानी जिहादी, आज मोदी-नीति से छिपते फिर रहे।
31 चीन-पाकिस्‍तान की बढ़ेगी धुकधुकी, भारत आ रहा इजरायली श‍िकारी, जानें कितना खतरनाक है हरमेस ड्रोन।
32 दिमाग में शांति-खेल में क्रांति, ग्लेन मैक्सवेल तो ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आए थे।
33 बिहार के गरीब किसे वोट देंगे, नीतीश कुमार या नरेंद्र मोदी को, क्या हो गया नहले पर दहले का खेल।
34 कुमार विश्वास के सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला, कवि के दावे से उलट कहानी बता रहे ये डॉक्टर।
35 महुआ के खिलाफ CBI जांच का दावा, सांसद बोलीं- आ जाओ मेरे जूते गिन लो।
36 चाय नहीं मिली तो डॉक्टर ने छोड़ा ऑपरेशन, बेहोश पड़ी रह गईं 4 महिलाएं।
37 पूर्व PAK क्रिकेटर हसन पर निकला शमी का गुस्सा- शरम करो, छी यार !
38 बेनकाब हुआ पाकिस्तान, फिलिस्‍तीनियों से हमदर्दी के नाम पर कर रहा नाटक ?
38 विदेशों में रह रहे 3 करोड़ से अधिक भारतीय, यह मुस्लिम देश है फेवरेट।
39 ऑनलाइन शॉपिंग में होगी हजारों की बचत, गूगल का नया फीचर आसान करेगा काम।
40 गाजा में जंग का दिवाली पर असर, कवि ने खारिज किया वाइट हाउस का न्योता।
41 फिर हिली धरती…पश्चिम बंगाल में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

==============================
सोना – 395 = 60,375
चांदी – 1,462 = 70,655

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *