सोमवार, 01 जुलाई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ कृष्ण पक्ष दशमी
=============================

L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 तीन नए आपराधिक कानून आज से लागू, एफआईआर दर्ज करने से लेकर फैसला सुनाने तक की समयसीमा तय; सुगम होगा न्याय।
2 देश में जीएसटी लागू हुए सात साल बीत चुके हैं। जीएसटी के लगने के बाद से राजस्व कर में तो वृद्धि हुई है लेकिन फर्जी चालान और पंजीकरण अभी भी चुनौती बना हुआ है।
3 तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 30 रुपये की कटौती की गई है। यह लगातार तीसरा महीने है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में नरमी आई है।
4 संसद सत्र का छठा दिन, NEET मुद्दे पर हंगामे के आसार, कांग्रेस की मांग- आरक्षण की सीमा 50% से ज्यादा करने के लिए कानून बनाया जाए।
5 बंगाल में बीच सड़क महिला को पीटने वाला आरोपी गिरफ्तार, बीजेपी-CPM ने ममता सरकार पर उठाए सवाल।
6 कार्यकारिणी की बैठक के बाद पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, केंद्र सरकार से की स्पेशल स्टेट्स की मांग।
7 उमा भारती ने कहा कि उत्तरप्रदेश के नतीजों का मतलब यह नहीं है कि भगवान राम के प्रति लोगों की भक्ति कम हो गई है, कहा हमें यह अंहकार नहीं रखना चाहिए कि हर राम भक्त बीजेपी को वोट देगा। हमें यह भी नहीं सोचना चाहिए कि जो हमें वोट नहीं देगा वो राम भक्त नहीं है। उत्तरप्रदेश का चुनाव परिणाम कुछ लापरवाही का नतीजा है और कुछ नहीं।

mona industries bikaner

8 मथुरा: गंगाजल परियोजना से बनी पानी की टंकी धराशाई, दो लोगों की मौत…15 से अधिक घायल; सीएम ने तलब की रिपोर्ट।
9 टीम इंडिया को ₹125 करोड़ देगा BCCI, सेक्रेटरी जय शाह का ऐलान, कहा- टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त टैलेंट और समर्पण दिखाया।
10 विराट-रोहित के बाद जडेजा का भी T-20 इंटरनेशनल से संन्यास, 15 साल के करियर में 74 मैच खेले, 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए।
11 जून में सामान्य से 11% कम बारिश, गुजरात में भारी बारिश से कई शहरों में जलभराव; लोनावला में बांध के पानी में एक ही परिवार के पांच लोग बहे।
12 लाइव, श्रीलंका के दिग्गज तमिल सांसद का निधन, बीते 23 साल से थे तमिल नेशनल अलायंस के अध्यक्ष।
13 रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा की जगह ले सकते हैं ये युवा खिलाड़ी।
14 फ़्रांस में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, इस चुनाव को इतिहास की दिशा बदलने वाला क्यों कहा जा रहा है?
15 टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टीम इंडिया ने 4 घंटे स्टेडियम में ही जश्न करते बिताए।

16 बिहार में 10 दिन के अंदर 5 पुल गिरने के मामले, आख़िर ये कैसे और क्यों हुआ ? कौन है इसका जिम्मेदार ?
17 राहुल द्रविड़ का सालों पुराना ‘ज़ख़्म’ अब जाकर भरा।
18 पाकिस्तान की फ़ौज का एक और ऑपरेशन क्या चीन के दबाव में हो रहा है?`
19 नए आपराधिक कानून लागू होते ही कांग्रेस का केंद्र पर बुलडोजर हमला, ओवैसी भी भड़के।
20 प्राथमिकियां नए आपराधिक कानूनों के तहत दर्ज की जा रही हैं: दिल्ली पुलिस प्रमुख संजय अरोड़ा।
21 मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से एमएसपी सहित कई मुद्दों पर हंगामे के आासर।
22 कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने गडकरी से जोरहाट में राजमार्ग का काम पूरा कराने का अनुरोध किया।
23 केदारनाथ धाम के पास गांधी सरोवर में भारी हिमस्खलन, कोई हताहत नहीं।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 डीयू के प्रबंधन स्कूल में प्रथम वर्ष के छात्रों ने वरिष्ठों पर उत्पीड़न का लगाया आरोप, प्रशासन ने की मामले की जांच शुरू।
25 महाराष्ट्र को मिलीं पहली महिला मुख्य सचिव; सुजाता सौनिक ने कार्यभार संभाला।
26 राजद्रोह बना देशद्रोह, धारा 420 भी खत्म; नए कानूनों ने कई धाराएं बदली व कुछ हटायी।
27 योग के बाद सिख धर्मगुरु के RSS कैंप में जाने पर रार, मांगनी पड़ी माफी।
28 राहुल ने की NEET पर चर्चा की मांग, अनुराग ठाकुर ने शुरू की चर्चा।
29 विराट और रोहित के रिटायरमेंट पर गंभीर बोले- विश्व कप जीत के साथ…
30 जो बाइडेन का बुरा हाल देखकर इजरायल क्यों डर रहा, ईरान भी है खौफ की वजह।
30 कौन है बंगाल में महिला को तालिबानी सजा देने वाला TMC का तजमुल उर्फ JCB .
31 जेल में सेक्स कांड, कैदी संग नजर आई महिला पुलिस अधिकारी; हो रही जांच।
32 मूसलाधार बारिश लाई जुलाई, 11 राज्य में खूब बरसेंगे बदरा।
33 गुजरात के कच्छ में शर्मनाक घटना…, CID में तैनात नीता चौधरी शराब तस्करी में अरेस्ट।
34 ई-व्हीकल डिस्चार्ज हुआ तो टेंशन नॉट, यूपी के इन एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी चार्जिंग सुविधाएं।
35 भारत से बढ़ी ‘दूरी’ तो टेंशन में आया दोस्‍त रूस, पीएम मोदी की यात्रा से बदलेंगे रिश्‍ते? दुनिया की टिकी नजर।
36 पप्पू यादव से मदद मांगने पहुंचीं बीमा भारती, सांसद ने मतदान के पहले दे दिया बड़ा संकेत।
37 बच्ची को रौंदा, मां को 500 मीटर घसीट ले गई कार… खाने के बाद टहलने निकले परिवार के साथ दर्दनाक हादसा।
38 बिहार के हर मंत्रालय में अफसरों के ट्रांसफर की बाढ़, समझें इसके पीछे का पॉलिटिकल गणित।
39 गर्व से छाती चौड़ी… PM मोदी के ट्वीट पर आया कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन, जानिए क्या-क्या लिखा है।
40 होटल में बंद खिलाड़ी, लाइन में लगकर कर रहे डिनर… हेरिकेन बेरिल की वजह से फंस गई टीम इंडिया।
41 SIM Card का आज से बदल गया ये नियम, महंगा हो जाएगा मोबाइल टेरिफ, सरकारी एजेंसी का बड़ा फैसला।
42 कांग्रेस नेता कुणाल भड़ाना की गोली मारकर हत्या, स्विफ्ट गाड़ी में फरार हुए आरोपी।
43 पेपर लीक: योगी सरकार द्वारा ब्लैकलिस्ट गुजरात की कंपनी संभाल रही केंद्रीय संस्था की भर्ती परीक्षा। समजिये तार कहाँ से किस्से जुड़ें हैं।
===========================

CHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेसshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *