10 जुलाई, बुधवार देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

khamat khamana

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ शुक्ल पक्ष चतुर्थी
=============================
1 पीएम मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान; पुतिन ने किया सम्मानित, फिर गले लगाकर दी बधाई।
2 पीएम मोदी को सम्मानित करते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, ‘प्रिय मित्र और आदरणीय प्रधानमंत्री, मैं आपको यह सर्वोच्च सम्मान मिलने पर तहेदिल से बधाई देता हूं। मैं आपकी और भारत के लोगों के लिए शांति और समृद्धि की कामना करता हूं।
3 रूस दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। वार्ता के दौरान आतंकवाद, यूक्रेन युद्ध और आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई।
4 ऑस्ट्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत,मॉस्को से वियना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी; संबंधों को और गहरा करने पर होगी वार्ता।
5 सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान आज 10 जुलाई को है। मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी। जिन राज्यों में उपचुनाव हैं उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट शामिल है।
6पीएम मोदी की पुतिन से मुलाक़ात पर बोले ज़ेलेंस्की: सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को पुतिन से गले मिलते देख झटका लगा ।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 हरियाणा में चुनाव से पहले भाजपा ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, मोहन लाल बडोली को कमान।
8 राजस्थान – आज दीया कुमारी दिखाएंगी डबल इंजन का दम, नई सरकार अपने पहले बजट में कर सकती है बंपर घोषणाएं।
9 महाराष्ट्र में 11 सीटों पर MLC चुनाव, BJP सबसे मजबूत, 9 सीटें जीत सकती है महायुति, क्रॉस वोटिंग हुई तो कांग्रेस-पवार-उद्धव को फायदा।
10 दो साल में खत्म हो जाएगी वेटिंग की समस्या! यात्रियों को सीट देने के लिए रेलवे का है प्लान,भारत में रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। लेकिन त्योहारों और छुट्टियों के दिनों यह भीड़ दोगुनी हो जाती है। ऐसे में ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत बढ़ जाती है। इसलिए रेलवे ने 2026 तक 10 हजार नॉन एसी कोच यानी स्लीपर कोच बनाने का फैसला किया है।
11 सब्जियों की कीमत बढ़ने से खुदरा महंगाई में होगी वृद्धि; भीषण गर्मी के बाद बारिश से फसलों को नुकसान।
12 गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच, द्रविड़ की जगह लेंगे, 2027 तक रहेगा कार्यकाल; KKR को इसी साल IPL जिताया।
13 वो पांच कारण जो एंग्री यंग मैन गंभीर को बनाते हैं टीम इंडिया के लिए परफेक्ट हेड कोच।
14 रूस की धरती से जेलेंस्की को मोदी ने दिया जवाब, पुतिन ने की तारीफ, पश्चिमी देशों को भी संदेश।

15 पिछले 19 साल पहले शुरू की तपस्या, तीन महीने में टूटी हिम्मत… फिर बहन ने दिया वो मंत्र, बदल गई फबी रशीद की किस्मत।
16 मुकेश अंबानी ने खरीदी गौतम अडानी की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी, जानिए क्या है इसका बिजनस।
17 कठुआ हमले के बाद अब डोडा में एनकाउंटर, सेजन के जंगलों में छिपे आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा।
18 रेप के आरोपियों ने घर आकर जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित नाबालिग और उसके पिता ने दे दी जान।
19 बिहार से दिल्ली जा रही थी स्‍लीपर बस, उन्नाव में सड़क पर दौड़ी मौत, लगातार दूसरे दिन हादसा।
20 देश में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर बने दारोगा, मानवी मधु कश्यप बोलीं- वर्दी में गांव जाकर अपनी मां को करूंगी सैल्यूट।
21 यूपी के उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा, बस और टैंकर के बीच टक्कर में 18 लोगों की मौत, 19 घायल।
22 पेपर लीक मामले में बिहार-झारखंडः मुखिया फरार कारिंदे अंदर।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान।
24 पुरी में रथ यात्रा अनुष्ठान के दौरान भगवान बलभद्र की मूर्ति सेवकों पर गिरी, नौ घायल।
25 बंगाल-पंजाब समेत 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, फिर दिखेगी एनडीए और इंडिया ब्लॉक में टक्कर।
26 सरकार ने खालिस्तान समर्थक समूह सिख फॉर जस्टिस पर 5 साल के लिए बढ़ाया प्रतिबंध।
27 जम्मू कश्मीर: कठुआ में घात लगाकर हमला करने के एक दिन बाद डोडा में मुठभेड़, ऑपरेशन जारी।
28 पुतिन से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, ‘संघर्षों में निर्दोष लोगों को मरते देखना दिल दहला देने वाला, युद्ध कोई समाधान नहीं।
29 महाराष्ट्र: फिर हिट एंड रन, कार की टक्कर से 20 मीटर दूर गिरी महिला;मौत।
30 हाथरस पर एसआईटी की रिपोर्ट राजनीति से प्रेरित, मायावती ने उठाए सवाल।
31 नाटो सम्मेलन में यूक्रेन को और ज्यादा मदद का एलान।
32 चीन के बारे में क्या सोचते हैं अलग-अलग देशों के लोग।
33 जर्मनी में 5 साल में बच्चों के खिलाफ यौन अपराध तीन गुना हो गया। 2019 से 2023 तक के पांच वर्षों में बच्चों के साथ यौन हिंसा के मामले जर्मनी में 12,268 से बढ़कर 45,191 हो गए हैं।
34 फ्रांस की राजनीति में ताकत और गठजोड़ का असमंजस।
35 यूपी में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 18 लोगों की मौत, सीएम योगी ने दुख जताया।
36 शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 24,400 के करीब।
37 सुक्खू सरकार के संरक्षण में हिमाचल में फल-फूल रहा भ्रष्टाचार – आरपी सिंह
38 कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति नफरत, भगवान राम के प्रति उदासीनता नए चरम सीमा को छू रही : शहजाद पूनावाला।
39 ग्रेटर नोएडा : दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक; परिजनों ने पकड़कर पीटा, एक की मौत।
40 हेट क्राइम रोकने के लिए सभी राज्य करें सर्वधर्म बैठक, अल्पसंख्यक आयोग ने दिए ये निर्देश।
41 सांपों के जहर वाली पार्टी मामले में फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को ED का नया समन।
42 लव मैरिज के लिए नहीं माने पापा तो करवा दिया बेरहमी से मर्डर, बेटी सहित 4 अरेस्ट।
43 टीम को चैंपियन बनाकर गए हैं द्रविड़, नए कोच गौतम गंभीर के सामने अब 5 बड़े चैलेंज हैं।
===========================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *