शुक्रवार, 10 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
अक्षय-तृतीया= आखा तीज

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

======================

pop ronak

1 सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम ज़मानत दी, चुनाव प्रचार की भी इजाज़त। ।
2 पीएम मोदी ने कहा महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता बारामती चुनाव के बाद इतने चिंतित हैं कि उन्होंने एक बयान दिया है कि छोटे छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए।
3 तीन बागी विधायकों पर JJP का ऐक्शन, पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर संग बैठक करने पर थमाया नोटिस।
4 सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर बढ़ा सकते हैं कांग्रेस की मुश्किल, कहा- पाक के पास एटम बम, इज्जत दे भारत।
5 भाजपा का लोकसभा अभियान लड़खड़ा रहा है’,और इसलिए पुराने वीडियो निकाले जा रहे हैं। मैं उनके खेल में नहीं फंसने वाला,पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर मणिशंकर ने दी सफाई।
6 चुनावी मशक्कत: मोदी या राहुल…कौन बहा रहा अधिक पसीना; पीएम ने 103 तो कांग्रेस नेता ने कीं मात्र 39 रैलियां।
7 अखिलेश के लिए प्रचार करने कन्नौज पहुंचे राहुल गांधी, बोले- यूपी में INDI गठबंधन का तूफान; अडानी-अंबानी को भी घेरा।

CHHAJER GRAPHIS

8 अखिलेश के लिए प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, कहा-मोदी डर गए हैं, अडाणी-अंबानी से कह रहे मुझे बचाओ; वे 2024 में पीएम नहीं बनेंगे।
9 पूरी दुनिया में मचने वाली है उथल-पुथल, इसलिए भारत में स्थिर नेतृत्व जरूरी’, वैश्विक हालात पर बोले जयशंकर।
10 केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत, चुनाव प्रचार कर सकेंगे; सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केस पर बात नहीं करेंगे; 2 जून को सरेंडर करना होगा।
11 नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में दो लोगों को उम्रकैद, मास्टर माइंड माने जा रहे डॉक्टर तावड़े समेत 3 बरी; पुणे की कोर्ट ने 11 साल बाद फैसला सुनाया।
12 राजस्थान देश में सबसे गर्म, बिजली की खपत पीक पर पहुंची, पिछले साल के मुकाबले डिमांड 20 फीसदी ज्यादा।
13 चार धाम यात्रा शुरू, केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट खुले, पहले ही दिन भारी भीड़ प्रशासन के लिए चुनौती बनी; CM धामी ने दर्शन किए।
14 छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र में 5 दिन तक बारिश का अलर्ट, MP में आज ओले गिरेंगे; राजस्थान में हीटवेव की चेतावनी, 46 डिग्री पहुंचा तापमान।
15 शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर।

16 बढ़ा सियासी तापमान, शाह-योगी की होंगी सभाएं, पीएम का रोड शो प्रस्तावित, दिखेगी राहुल-अखिलेश की जोड़ी।
17 राहुल का दावा- PM के हाथ से फिसल रहा लोकसभा चुनाव, 10 साल में केवल चुनिंदा लोग अरबपति बने।
18 पीएम मोदी-राहुल को पब्लिक डिबेट की चुनौती, दो पूर्व जजों और एक पत्रकार ने दोनों के नाम पत्र में लिखा- जनता सार्थक जवाब चाहती है।
19 एअर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू ने हड़ताल वापस ली, बर्खास्त सारे 25 कर्मचारी बहाल होंगे; 7 मई को 200 क्रू-मेंबर्स छुट्टी पर चले गए थे।
20 रॉबर्ट वाड्रा बोले- शायद राज्यसभा जाकर लोगों की सेवा करूं, राजनीति में जरूर उतरूंगा; पित्रोदा के बयान पर कहा- उन्होंने बकवास की।
21 तेलंगाना में BRS में भगदड़, BJP-कांग्रेस के लिए मौका, 9 से 1 सीट पर आ सकती है KCR की पार्टी, हैदराबाद में ओवैसी ही किंग।
22 विदेश मंत्री जयशंकर बोले- PoK भारत का हिस्सा, प्रत्येक सियासी दल उसकी वापसी के लिए प्रतिबद्ध।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 दुष्यंत चौटाला का उलटा पड़ गया दांव, 3 MLA पहुंच गए खट्टर के द्वार; पार्टी में टूट का खतरा।
24 क्या जनता के पैसे से बने मंदिर को कोई बंद कर सकता है? PM की ‘बाबरी लॉक’ टिप्पणी पर शरद पवार का सवाल।
25 चारधाम यात्रा आज से, 6:55 पर खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, 2 दिन पहले से गौरीकुंड हाउसफुल; जीरो डिग्री टेम्प्रेचर के बीच 10 हजार श्रद्धालु मौजूद।
26 मुंबई के बाद पंजाब भी आईपीएल से बाहर, बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, दिल्ली से अगला मैच।
27 IPL 2024 का गणित, पंजाब किंग्स प्लेऑफ रेस से बाहर, हर्षल बने टॉप विकेट टेकर; आज हारी तो बाहर होगी गुजरात टाइटंस।
28 एमपी: नाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले भाजपा नेता पर केस दर्ज, चुनाव अधिकारी निलंबित।
29 इंदौर में भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है, जनता के मत देने के अधिकार को लूटा है: जीतू पटवारी।
30 क्या भारत की आबादी में वाकई मुसलमानों की हिस्सेदारी बढ़ी है?
जनतंत्र में कवि का दायित्व।
31 हरियाणा में भाजपा की अल्पमत सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव की मांग गवर्नर विपक्षी दाल से नहीं मिले।
32 बंगाल यौन उत्पीड़न: राज्यपाल ने राजभवन की सीसीटीवी फुटेज सावर्जनिक कर पीड़िता की पहचान उजागर की।
33 मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग की नसीहत:कहा- बयान सोच-समझकर दें; कांग्रेस अध्यक्ष ने वोटर टर्नआउट में हेरफेर का आरोप लगाया था।
34 कर्नाटक में शख्स ने की नाबालिग मंगेतर की हत्या:कटा हुआ सिर लेकर भागा; शादी रुकवाए जाने से नाराज था।
35 क्या हरियाणा में जनता ने भाजपा नेता को पीटा:यूजर्स ने ट्रोल करते हुए लिखा- भाजपा नेता को मिला जनता का प्रसाद।
36 छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ फोर्स की मुठभेड़:बीजापुर में 8 माओवादियों के मारे जाने की खबर; मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
37 केजरीवाल का रिलीज ऑर्डर तिहाड़ पहुंचा, कुछ देर में रिहा होंगे। 38 बेंगलुरु में बारिश के चलते 17 फ्लाइट चेन्नई डाइवर्ट:एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 की सीलिंग में लीकेज, फर्श पर पानी भरा; बारामूला में भी तेज आंधी-बारिश।
39 मणिशंकर अय्यर बोले- पाकिस्तान को इज्जत दे भारत:उसके पास परमाणु बम; कांग्रेस का बयान से किनारा; कहा- भाजपा अपनी कमियां छिपाने पुराने व झूठे वीडियो वायरल कर रही है।
40 बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश, आगे बढ़ा यौन उत्पीड़न का केस।
41 कांग्रेस दल संग खेला: राजभवन पहुंचने से पहले ही निकल गए हरियाणा गवर्नर।
42 T20 मैच में अनोखा रिकॉर्ड, 12 पर लुढ़की पूरी टीम; 7 बल्लेबाज 0 पर आउट।
43 समाज के लिए खतरा नहीं हैं केजरीवाल, राहत देते हुए बोला SC ?
==========================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *