गुरुवार,11 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
          !!पौष अमावस्या!!                    
===========================
1 वाइब्रेंट गुजरात समिट: वैश्विक नेताओं ने फिर माना देश का लोहा, कहा- भारत कर रहा लोकतंत्र-अर्थव्यवस्था की अगुआई।
2 मोहन भागवत बोले- प्राण प्रतिष्ठा भारत के खुद के दम पर खड़े होने की घोषणा, कहा- हर घर में उत्साह।
3 सोनिया-खरगे के अयोध्या जाने से इनकार पर शुरू हुई बयानबाजी; भाजपा ने कहा- जनता करेगी उनका बहिष्कार।
4 कांग्रेस के शीर्ष धड़े द्वारा न्योते से इनकार करने के बाद से इसे लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है।  कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि यह साफ तौर पर आरएसएस और भाजपा का कार्यक्रम है।
5 लंदन 10 डाउनिंग स्ट्रीट में राजनाथ सिंह ने ऋषि सुनक से की मुलाकात, रक्षा-व्यापार सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा।
6 जनवरी में ही जारी होगी BJP की पहली लिस्ट, 70 साल से अधिक उम्र के नेताओं का कट सकता है टिकट।
7 मणिपुर सरकार ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मंजूरी दी, कहा- कानून एवं व्यवस्था को देखते हुए इसमें सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों।
8 महाराष्ट्र में शिंदे समेत 16 की विधायकी बरकरार, स्पीकर ने कहा- उनका गुट असली शिवसेना; उद्धव बोले- यह SC का अपमान, कोर्ट खुद संज्ञान ले।
9 लोकतंत्र की हत्या है फैसला, सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिकेगा; महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर पर बरसे उद्धव ठाकरे।
10 शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े को ‘असली शिवसेना’ बताने का फैसला लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाएगी।
11 लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को पहुंचेंगे अयोध्या; राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल।
12 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अब फारूक को किया तलब, आज श्रीनगर कार्यालय में बुलाया।
13 हसीना आज पांचवीं बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी, 36 सदस्यीय कैबिनेट की घोषणा।
14 उत्तर भारत में शीतलहर, गलन बढ़ने के साथ ही दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान,और पंजाब में कड़ाके की ठंड का यलो अलर्ट।
15 सवालों पर चुप्पी और चेहरे पर नहीं कोई उदासी, CEO मां को नहीं अफसोस।
16 इंदौर-सूरत स्वच्छ शहर, वाराणसी को भी मिली जगह; पुरस्कारों की लिस्ट।
17 दिल्ली-NCR, UP समेत कई राज्यों में 15 दिन बाद चटक धूप, आगे कितनी राहत।
18 देवराहा बाबा से लात, अंबाजी के लिए गईं गुजरात।
19 जिरह के लिए गए वकील साहब पहुंचे जेल, याचिका में HC के जजों को ही घेरा।
20 स्पीकर के फैसले के बाद ठाकरे को चिढ़ाने लगा शिंदे कैंप, BJP भी हमलावर।
21 गुजरात की राजधानी गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन हो रहा है. पीएम मोदी ने इसमें देश के जरिए हासिल की गई आर्थिक उपलब्धियों की जानकारी दी।
22  पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि 10 साल पहले भारत 11वें स्थान पर था. आज दुनिया की हर प्रमुख रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि भारत अगले कुछ वर्षों में दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी बन जाएगा।
23 भारत जोड़ो न्याय यात्रा: मणिपुर सरकार ने अनुमति देने से किया इनकार, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण,कांग्रेस बोली- इंफाल से ही करेंगे आगाज, वो डर रहे.
24  कारसेवकों पर गोली चलाने का सरकार का फैसला सही था, स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान।
25 मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति बोले- भारत हमारा मददगार, मंत्रियों के बयानों पर हमारी सरकार माफी मांगे।
26 पाक में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा खून-खराबा, साल भर में 789 आतंकी हमले: बीती रात चार की मौत।
27  हिमाचल में साल की पहली बर्फबारी, माइनस 8 डिग्री तापमान, MP-राजस्थान में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर रही; UP-महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट।
28 राहुल नार्वेकर ने पुराने ‘बॉस’ उद्धव ठाकरे की हैसियत ही छीन ली, शिवसैनिकों का भ्रम भी तोड़ा।
29 क्या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा जायज है?
30 अयोध्या से अहमदाबाद के बीच शुरू हुई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट, हफ्ते में तीन दिन मिलेगी हवाई सेवा।
31 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का BJP वाला ‘सीक्रेट प्लान’, पायलट ने खोला राज तो सीनियर नेताओं को लगा झटका।
32 गोवा के गांव का ‘7 जनवरी’ वाला डरावना कनेक्शन! तब पिता ने मारे थे अपने 2 बच्चे और अब एक मां ने अपने पुत्र को मार दिया।
33 नकली सोना, फर्जी ग्राहक… तीन मैनेजर्स और जूलर्स ने मिलकर बैंक को लगा दिया 4.63 करोड़ रुपए का चूना।
34 कोहली-रोहित IPL में हुए फेल तो क्या होगा? गावस्कर ने T20 वर्ल्ड कप पर दिया बड़ा बयान।
35 सेना प्रमुख बोले- ड्रोन से सीमा तक भेजेंगे सामान:इससे 2027 तक वर्कफोर्स 1 लाख कम होगा; 2024 में और भी ज्यादा मॉडर्नाइजेशन होगा।
36 पाइप के 2 टुकड़े करने रख दिया था पटरियों पर:गुजरात के सूरत में डिरेल होने से बाल-बाल बची थी सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस, एक कबाड़ी अरेस्ट।
37 देश के सबसे लंबे समुद्री ब्रिज पर बाइक-रिक्शा बैन:4 व्हीलर की मैक्सिम स्पीड 100 KMPH, मोदी अटल सेतु का उद्घाटन कल करेंगे।
38 हिमाचल में 10 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं:पहाड़ों की कोल्ड-वेव से मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी; माइनस में 7 शहरों का पारा।
39 ज्वैलरी शॉप पर 12 चोरों का धावा…मात्र 2 मिनट में शटर तोड़ा, मुंह पर कपड़ा और कंधे पर था बैग; संख्या देख पुलिस भी हैरान।
40 ज्वैलर्स का हत्यारोपी एनकाउंटर में मारा गया:बदमाश का साथी घायल, 2 पुलिसवालों को भी लगी गोली; 20 लाख के जेवर बरामद।
41 दिल्ली की सुनहरी बाग मस्जिद केस में सुनवाई आज:NDMC का 172 साल पुरानी मस्जिद तोड़ने का नोटिस;यहां से राष्ट्रपति भवन 100 मी दूर।
42 केंद्र ने भाजपा नेता किरीट सोमैया सेक्स टेप स्टोरी चलाने वाले चैनल का लाइसेंस निलंबित किया।
43 जम्मू कश्मीर: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने फ़ारूक़ अब्दुल्ला को पूछताछ के लिए बुलाया।
==============================

L.C.Baid Childrens Hospiatl
CHHAJER GRAPHISshree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *