मंगलवार, 11 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पंचमी
===========================
1 मोदी कैबिनेट में शाह, राजनाथ, गडकरी के मंत्रालय रिपीट, जयशंकर विदेश मंत्री, शिवराज को कृषि और मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा विभाग मिला।
2 शिवराज को कृषि, खट्टर को आवास; शाह-गडकरी समेत पांच वरिष्ठ मंत्रियों की जिम्मेदारी में बदलाव नहीं।
3 भागवत बोले- सालभर से शांति के इंतजार में मणिपुर, कहा- चुनाव के आवेश से हटकर देश की समस्याओं पर विचार करें।
4 RSS चीफ भागवत बोले- काम करें, अहंकार न पालें, चुनाव में मुकाबला जरूरी, लेकिन यह झूठ पर आधारित न हो।
5 भागवत बोले चुनाव सहमति बनाने की प्रक्रिया है। संसद में किसी भी सवाल के दोनों पहलू सामने आए, इसीलिए ऐसी व्यवस्था है। चुनाव प्रचार में एक-दूसरे को लताड़ना, तकनीक का दुरुपयोग, झूठ प्रसारित करना ठीक नहीं है। विरोधी की जगह प्रतिपक्ष कहना चाहिए। उन्होंने कहा, चुनाव के आवेश से मुक्त होकर देश के सामने मौजूद समस्याओं पर विचार करना होगा।
6 पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को फोन करके तीसरे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद मांगा है।
7 मोदी कैबिनेट का पहला फैसला- 3 करोड़ नए घर बनेंगे, PM आवास योजना के तहत होगा निर्माण; इनमें टॉयलेट, बिजली, पानी और गैस कनेक्शन होगा।
8 पीएम मोदी ने कहा- इस जीत के बड़े हकदार भारत के सरकारी कर्मचारी; पीएमओ जनता कार्यालय बने।
9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएमओ में कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में वैश्विक मापदंडों से भी आगे जाकर काम करना है। उन्होंने कहा कि जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां अपने देश को हमें पहुंचाना है।
10 गजेंद्र सिंह शेखावत का मंत्रालय बदला, भूपेंद्र यादव और अर्जुनराम मेघवाल का रिपीट; भागीरथ चौधरी को कृषि का जिम्मा
11 ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास नागरिक उड्डयन मंत्रालय था। लेकिन अब ये मंत्रालय टीडीपी के खाते में गया है। टीडीपी सांसद राममोहन नायडू को नई मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्रालय दिया गया है तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को टेलीकॉम मंत्रालय दिया गया।
12 चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग, मांझी को MSME, ललन को पंचायती तो गिरिराज के पास टेक्सटाइल का जिम्मा।
13 लोकसभा स्पीकर- ओम बिड़ला और पुरंदेश्वरी के नाम पर चर्चा, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी चाहती है ये पद उसे मिले, I.N.D.I.A. ब्लॉक ने कहा- समर्थन करेंगे।
14 लोकसभा का पहला सत्र 18 से; दस साल के इंतजार के बाद संसद में नजर आएगा विपक्ष का बढ़ा प्रतिनिधित्व।
15 सांसद दंपती…अखिलेश-डिंपल पर रहेगी सबकी नजर, 18वीं लोकसभा में पति-पत्नी की देशभर से एकमात्र जोड़ी।
16 मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से शिवसेना सांसद नाराज, कहा-7 सांसद, पर राज्यमंत्री बनाया; CM का बेटा बोला- सरकार को बिना शर्त समर्थन।
17 ‘बहुते बेइज्जती है’: ‘NDA घटक दलों के हिस्से में सिर्फ झुनझुना मंत्रालय आया’, नई सरकार पर विपक्ष का पहला हमला।
18 जम्मू-कश्मीर में BJP को झटका, INDIA सरकार के आसार, लोकसभा चुनाव जैसा रिजल्ट रहा तो BJP 29, INDIA ब्लॉक जीतेगा 45 सीटें।
19 आंध्र प्रदेश में नायडू को आज चुना जाएगा विधायक दल का नेता, ओडिशा में तय होगा CM का नाम।
20 नोएडा में 6 हजार बायर्स की 12 साल बाद जगी आशियाने की उम्मीद, यूनिटेक के 10 प्रॉजेक्ट पास।
21 फिटनेस पर है सवाल, पाकिस्तान ने किया ड्रॉप, भारत से हार के बाद स्टॉल पर बर्गर खा रहे आजम खान।
22 शाम के वक्त हमले का पैटर्न… बस पर हमला करने वाले आतंकियों की ऐसे हो रही तलाश।
23 डेटिंग ऐप की दोस्ती पड़ी भारी ! न्यूड होते ही आ धमके चार-पांच लड़के, वीडियो बनाकर 2 लाख से अधिक लूट लिए।
24 रायबरेली में आज राहुल और प्रियंका गांधी, देंगे जनता को धन्यवाद, सीट छोड़ने की सुगबुगाहट।
25 PoK का क्या होगा, तीसरे कार्यकाल में क्या बदल जाएगी मोदी की विदेश नीति ?
26 कम सीटें आईं तो रेवड़ियां वापस लेने की उठने लगी बात, कर्नाटक कांग्रेस में खींचतान।
27 आने वाले 18 जून को वाराणसी में किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
28 कांग्रेस की हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तैयारी, हर विधानसभा के लिए नियुक्त होगा प्रभारी।
29 संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटेरेस ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरे कार्यकाल की शुरुआत पर बधाई दी।
30 पीएम मोदी ने बिहार के मंत्रियों को ‘झुनझुना’ पकड़ा दिया – तेजस्वी यादव।
31मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा को ले जा रहा विमान लापता।
32 टी20 वर्ल्ड कप – मदन लाल शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत का श्रेय बॉलर्स को दिया।
33 बौद्ध नेता को पहली बार, अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार; टूट गई परंपरा।
34 अमृतपाल की रिहाई के लिए US से आएगा दबाव? कमला हैरिस के पास पहुंचा वकील।
35 बिहार को झुनझुना थमा दिया; मोदी मंत्रिमंडल के बंटवारे पर बोले तेजस्वी।
36 अफ्रीका ने अपने ही विश्व रिकॉर्ड को किया मजबूत, चौथी बार किया ये कमाल।
37 मॉनसून के गुजरात पहुंचने की आ गई तारीख, पर UP को गर्मी से राहत नहीं।
38 अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स को मिला ‘सूक्ष्म राक्षस’, बन गया मुसीबत।
39 पंजाब विधानसभा पर बीजेपी की नजर, बिट्टू को मंत्री बना खेला बड़ा दांव।
40 अपने गांव में भी नहीं मिले वोट, शिवकुमार बोले- रिजल्ट खतरे की घंटी।
41 इंटरनेट का नशा किसी भी किसी ड्रग से कम नहीं होता। यूसीएल ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट इंस्टीट्यूटऑफ चाइल्ड हेल्थ के शोध से पता चलता है कि इंटरनेट की लत (Internet Addiction) कितनी खतरनाक है।
42 आदिवासी कार्यकर्ता सुनीता पोट्टम पर छत्तीसगढ़ पुलिस का शिकंजा।
43 मोदी कैबिनेट में 37 पुराने मंत्रियों को नहीं मिली जगह, एक भी मुस्लिम नेता नहीं।
==============================