शुक्रवार,11 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन शुक्ल अष्टमी
=============================
1 कम्युनिस्ट देश लाओस पहुंचे मोदी, बौद्ध भिक्षुओं ने स्वागत किया, रामायण देखी; आसियान समिट में कहा- हम शांति प्रिय देश, 21वीं सदी हमारी है।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के बाद ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज और क्वाड समूह के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री ने लिखा, मेरे मित्र पीएम अल्बनीज से मिलकर खुशी हुई।
3 ‘भारत को बनाना चाहता था इस्लामिक राष्ट्र’, मोदी सरकार ने कट्टरपंथी समूह ‘हिज्ब-उत-तहरीर’ पर लगाया बैन।
4 दिल्ली में 2000 करोड़ की कोकीन बरामद, एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त।
5 केंद्र की एनडीए सरकार में सहयोगी चंद्रबाबू नायडू ने भी जातीय जनगणना की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि इसमें ऐसा कुछ नहीं है। जातीय जनगणना होनी चाहिए।
6 15 अक्टूबर को हरियाणा CM की शपथ संभव, तैयारियों में जुटे अधिकारी, पहले PM के विदेश दौरे के कारण टला, मंत्रीपद की लॉबिंग शुरू

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 अलविदा रतन टाटा ! नम आंखों से जनसैलाब ने दी आखिरी विदाई, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार।
8 रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करने आया पालतू कुत्ता गोवा ,पार्थिव शरीर के पास से हटने को नहीं था तैयार, दिन भर कुछ खाया भी नहीं।
9 बोम्मई सरकार के दौरान कर्नाटक में हुए 7200 करोड़ के घोटाले? जांच के लिए SIT गठित।
10 कर्नाटक के स्कूटर मैकेनिक की चमकी किस्मत, लॉटरी में जीते 25 करोड़,लॉटरी विजेता अल्ताफ ने कहा कि मैं लगभग 15 साल से लॉटरी टिकट खरीद रहा था। आखिरकार मैं जीत गया।
11 चुनाव में हार के बाद सैलजा समर्थकों के ‘निशाने’ पर आए हुड्डा; एक्शन लेगा कांग्रेस हाईकमान ?
12 जिस BJP को दलित विरोधी बता रही कांग्रेस, उसने जीत ली जम्मू में सभी SC सीटें, हरियाणा में भी किया बढ़िया प्रदर्शन।
13 TCS को दूसरी तिमाही में ₹11,909 करोड़ का मुनाफा, सालाना आधार पर यह 5% बढ़ा, 10 रुपए प्रति शेयर लाभांश भी देगी कंपनी।

pop ronak

14 मुंबई में फिर मौसम ने ली खतरनाक करवट, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश; पानी में डूबी सड़कें।
15 इस्राइल की तरफ से गाजा में हमास पर हमले लगातार जारी है। वहीं एक ताजा हमले की जानकारी देते हुए गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र के अनुसार लेबनान में इस्राइली सेना की तरफ से की गई गोलीबारी में दो शांति सैनिक घायल हुए हैं।
16 गाजियाबाद: महंत यति नरसिंहानंद के शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद गिरफ्तार।
17 ब्रेस्ट, फेस जैसी कई सर्जरी, डेढ़ साल का वक्त… ऐसे किसी लड़के का होता है सेक्स चेंज।
18 आपकी सिक्योरिटी, कीड़े-मकोड़े का डर… अखिलेश को अनुमति नहीं देने के पीछे पुलिस ने क्या बताया कारण।
19 बेटी की मां बनीं दीपिका पादुकोण, उड़ी रातों की नींद-आता है गुस्सा, बोलीं- इसका मुझे…
20 रोहित शर्मा के पीछे मुंबई में दौड़ी भीड़, हिटमैन की हालत हुई खराब।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 Tesla Robotaxi पेश, खुद से चलेगी कार, लगभग 25 लाख होगी कीमत।
22 अब कौन संभालेगा TATA ग्रुप, उत्तराधिकारी को लेकर हो रही चर्चा?
23 महादेव सट्टेबाजी ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार, जल्द भारत लाया जाएगा।
24 कोलकाता: अनशन कर रहे चिकित्सक की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती।
25 रतन टाटा : अपनी सादगी और ईमानदारी के बूते बनाई अपनी एक अलग पहचान।
26 सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी, उन्हें अपने देश का सच्चा मित्र बताया।
27 बंगाल में चिकित्सकों का आंदोलन: आईएमए ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र; कहा: सुरक्षा जरूरी चीज।

28 बंगाल के राज्यपाल ने चिकित्सकों से अनशन समाप्त करने का किया आग्रह; आरजी कर मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने का किया वादा।
29 ईडी ने धोखाधड़ी मामले में जेके ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक की जब्त की 3 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति।
30 तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में डर की संस्कृति और जंगल राज कायम किया: भाजपा
31मध्यप्रदेश में एक कलेक्टर ने लगाया देवी को शराब का भोग।
32 सिर्फ एक वर्दी-टोपी के लिए कुछ लड़कियों ने खर्च कर दिए 40 लाख, खुलासा शर्मनाक है!
33 रिटायरमेंट के बाद ऐश से कटेगी जिंदगी, घर बैठे 1 लाख रुपए महीना, जानें कैसे ?
34 हाई-पेइंग जॉब्स के लिए टॉप 7 कोर्स, करियर होगा सेट-करोड़ों में सैलरी।

35 WhatsApp का सीक्रेट वीडियो मैसेज फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल ?
36 मिल्टन तूफान का कहर: फ्लोरिडा में 3 घंटे में 3 महीने की बारिश। 37 ड्रग कैपिटल बनती दिल्ली: फिर करोड़ों की कोकीन बरामद, लंदन भागा सरगना।
38 मात्र 10 मिनट में कैबिनेट मीटिंग छोड़ निकल गए अजीत, महायुति में सब ठीक ?
39 रतन टाटा से कैसे मिले शांतनु, उनके जैसी शर्ट खरीदने में खर्च की थी आधी सैलरी।
40 “फ्लॉप’ सैमसन को गंभीर देंगे तीसरा मौका? ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू।
41 बांग्लादेश के मंदिर से काली मां का मुकुट चोरी, पीएम मोदी ने किया था भेंट।
42 अंबानी-अडानी नहीं, भारत के जमशेद जी टाटा ने जीवनभर में दान कर दिए 8 लाख करोड़ रुपये।
43 UP-केरल सहित दस राज्यों में नवमी की छुट्टी का ऐलान, RBI ने भी जारी किए आदेश।
=====================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *