बुधवार, 11 सितम्बर देश दुनिया विशेष 43 समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी
=============================
त्यागमूर्ति श्री महर्षि दधीचि जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं।
1 पीएम मोदी आज तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया का करेंगे उद्घाटन, 17 देशों के प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद।
2 प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें बड़े लक्ष्य तय करने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने अनुसंधान में मौजूदा समस्याओं के नए समाधान ढूंढने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि समस्याएं वैश्विक हो सकती हैं, लेकिन समाधान भारतीय जरूरतों के मुताबिक ही होने चाहिए।
3 एएनआरएफ की बैठक: ‘अनुसंधान के क्षेत्र में मौजूद समस्याओं को पहचानने और दूर करने की जरूरत’, पीएम मोदी बोले।
4 बंद नहीं हैं भारत के दरवाजे; जयशंकर ने दिए चीन के साथ संबंध सुधारने के संकेत।
5 भारत में हो रहा लोकतंत्र पर हमला, इसे कमजोर किया जा रहा , अमेरिका में राहुल गांधी का भाजपा पर वार।
6 सुशील शिंदे बोले- गृहमंत्री रहते कश्मीर जाने से डरता था, भाजपा बोली- अब विपक्ष के नेता बर्फ से खेलते हैं; मनमोहन कैबिनेट में रह चुके शिंदे।
7 मणिपुर में राजभवन जा रहे छात्रों की सुरक्षाबलों से झड़प, प्रदर्शनकारियों ने RAF पर लोहे के छर्रे दागे; 2 जिलों में कर्फ्यू, राज्य में 6 दिन इंटरनेट बैन।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 राहुल के बयान पर भाजपा हमलावर, रविशंकर बोले- एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण के खिलाफ हैं कांग्रेस।
9 न सुप्रीम कोर्ट की मानी बात, न सीएम ममता से की मुलाकात; हड़ताली डॉक्टरों के लिए 2.5 घंटे इंतजार करती रह गईं ममता बनर्जी।
10 महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, एक हालिया सर्वे में सत्ताधारी पार्टी बेदखल होती नजर आ रही है,लोक पोल सर्वे के अनुसार लोकसभा चुनाव में बुरी स्थिति के बाद सत्ताधारी पार्टी को विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ सकता है।
11 जो राम को लाए हैं.. गाने वाले भजन गायक कन्हैया मितल का यूटर्न, बोले- कांग्रेस में नहीं जाऊंगा, हम सभी राम के हैं; सनातनियों को सुनेंगे-चुनेंगे।
12 हरियाणा में BJP को फिर झटका, पूर्व डिप्टी स्पीकर और महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष संतोष यादव का इस्तीफा।
13 देश का मानसून ट्रैकर: ओडिशा के 7 जिलों में तेज बारिश, 2 हजार लोगों का रेस्क्यू; 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट।
14 मस्जिद पर 14 साल से था विवाद, क्यों अचानक भड़क उठे हिंदू; शिमला में बवाल की वजह।
15 एक दिन शादी नहीं चली और दिए 50 लाख; दहेज उत्पीड़न कानून पर SC ने जताई चिंता।

pop ronak

16 पहली बार में लड़के के साथ होटल के कमरे में नहीं जाएगी लड़की, रेप केस में बोला HC .
17 मलाइका को ढाढ़स बंधाने पहुंची सलमान की फैमिली, पुलिस तलाश रही सुसाइड की वजह।
18 भूकंप से हिला उत्तर भारत, पाकिस्तान में था केंद्र; कई राज्यों में बड़ा असर
आरक्षण पर असली चेहरा दिखा दिया; राहुल गांधी के US से आए बयान पर खूब बरसे शाह।
19 वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशों पर कौन चला रहा हथौड़ा, वायरल वीडियो पर क्या पता चला।
20 रात को आया प्रस्ताव, सुबह ही मंजूरी; MP को ‘मामा’ शिवराज का क्या तोहफा।
21 हनीट्रैप की कहानीः गैंग-लड़की और बिजनेसमैन, मुंबई से स्टार्ट-बेंगलुरू में खत्म।
22 बदायूं में महिला ने कुत्ते को खिलाया चूहा, वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 ब्रेस्ट में ये बदलाव दिखे तो तत्काल करें डॉ. से संपर्क, बढ़ रहा कैंसर का खतरा।
24 EX पत्नी मलाइका के पिता ने किया सुसाइड, सबसे पहले घर पहुंचे अरबाज खान।
25 प्यार में मौत को गले लगाने चली थीं लड़की, नींद में देख लौट गए ‘यमराज।
26 दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके।
27 11 की उम्र में पिता को छोड़ना पड़ा था.. मलाइका अरोड़ा की वह दर्दभरी कहानी।
28 अमेरिका के प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप पर यूं भारी पड़ गईं ‘भारतीय’ कमला हैरिस, जश्‍न में डूबी डेमोक्रेटिक पार्टी।
29 रिश्वत लेते फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया अमेठी एसडीएम का पेशकार, संपत्ति की होगी जांच।
30 भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र, धर्म से धर्म में भेदभाव… शाह ने राहुल की ‘विभाजनकारी सोच’ पर बोला हमला।

31 कैसे संभव होगा मोदी का ‘जय अनुसंधान’? भारत इस चींटी जैसे देश से रिसर्च में 10 गुना पीछे।
32 कनाडा बॉर्डर पर हजारों की तादाद में जमा हैं भारतीय, गैरकानूनी तरीके से एंट्री की कोशिश, टेंशन में अमेरिका।
33 रात के 2 बजे मुझे कॉल किया और कहा रूम में आ जाओ… एयर फोर्स की महिला अफसर ने बताई आपबीती, उस रात क्या हुआ था?
34 टेस्ट टीम में सिलेक्शन, फिर भी दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे सरफराज खान, क्या है इसका मतलब ?
35 राजस्थान में जयपुर, श्रीगंगानगर, दिल्ली-पंजाब समेत कई जगह भूकंप के झटके, पाकिस्तान रहा केंद्र।
36 शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर उग्र प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, धारा 163 लागू।
37 मोहब्बत की दुकान चलाते-चलाते राहुल झूठ की दुकान खोल कर बैठ गए : राजनाथ सिंह।

38 राइजिंग राजस्थान: कोरिया के बाद जापान में रोड शो, जापानी व्यापार समुदाय ने निवेश के लिए दिखाई रुचि।
39 एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने की आत्महत्या, छत से कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी।
40 मंगेश यादव एनकाउंटर पर अखिलेश ने फिर उठाए सवाल, भाजपा ने किया पलटवार।
41 मणिपुर में युद्ध जैसे हालात, चुप बैठे हैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री : संजय राउत।
42 पवन कल्याण ने रेवंत रेड्डी से मुलाकात की, मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा एक करोड़ रुपये का चेक।
43 भारत में पिछले 10 वर्षों में लोकतंत्र को बहुत नुकसान पहुंचाया गया: अमेरिका में बोले राहुल गांधी।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *