11 जुलाई , गुरुवार देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

khamat khamana

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ शुक्ल पक्ष पंचमी
=============================
1 पीएम मोदी बोले- भारत में 65 करोड़ लोगों ने वोट डाला, ये 65 ऑस्ट्रिया के बराबर; NDA को मिला जनादेश बताता है भारत स्टेबिलिटी चाहता है.
2 ‘सीना तानकर कहते हैं हमने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिए’, ऑस्ट्रिया में बोले पीएम मोदी।
3 संयुक्त वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रिया, आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता।
4 साझा वार्ता में पीएम मोदी का आतंकवाद पर प्रहार, ऊर्जा-नवाचार और द्विपक्षीय सहयोग पर जोर।
5 भारतवंशियों से बोले पीएम- ऑस्ट्रिया का उत्साह-उमंग अद्भुत; सफल यात्रा के बाद भारत रवाना।
6 सात राज्यों में उपचुनाव, 13 विधानसभा सीटों पर 63.23% वोटिंग, बिहार में ग्रामीणों से झड़प में SHO का सिर फटा, बंगाल में भाजपा-TMC समर्थक भिड़े।
7 NEET मामले पर CJI की बेंच की दूसरी सुनवाई आज, 8 जुलाई को NTA, CBI, केन्‍द्र सरकार और स्‍टूडेंट्स से मांगे थे जवाब।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के सबूत नहीं, NEET मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा।
9 दूरसंचार के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। पीएलआई योजना के दम पर तीन वर्षों में 3,400 करोड़ का निवेश हुआ है। वहीं इस क्षेत्र में देश के उपकरणों की बिक्री 50 हजार करोड़ के पार पहुंच चुकी है।
10 केजरीवाल ने खुद को बताया ED का शिकार, बोले- मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं, जमानत मिलनी चाहिए।
11 कभी IT और ED ने की थी छापेमारी, अब AAP के सिटिंग MLA-पार्षद करतार सिंह तंवर BJP में शामिल।
12 शिंदे गुट ही असली शिवसेना मामला, SC लिस्टिंग को तैयार, उद्धव गुट ने कहा- अभी 12 जुलाई को सुनवाई करें, CJI बोले- देखते हैं।
13 महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव में सबकी सांसें अटकीं। पार्टियों को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर, शुरू हुई रिजॉर्ट पॉलिटिक्स।
14 उन्नाव हादसे में बस मालिक समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 35 बसों का रजिस्ट्रेशन निरस्त।
15 भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया, 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त; गिल की फिफ्टी, सुंदर को 3 विकेट।

16 मोदी सरकार ने पूरी की चंद्रबाबू नायडू की इच्छा, आंध्र के लिए 60 हजार करोड़ की योजना को दी मंजूरी;अब बिहार के लिए क्या ?
17 आने वाली है अच्छी खबर! बजट से पहले पीएम मोदी संग नीति आयोग और अर्थशास्त्रियों की बैठक।
18 मोदी सरकार बहुमत खोने के बाद अब तेजी से काम करेगी’, आंध्र प्रदेश को लेकर कांग्रेस का तंज।
19 MSP की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी… फिर शुरू होगा आंदोलन; संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान।
20 NEET पर सुनवाई अब 18 जुलाई को, सुप्रीम कोर्ट ने तारीख बढ़ाई ताकि केंद्र और NTA के हलफनामे पर याचिकाकर्ता पक्ष रख सकें।
21 छात्रों को अभी और करना होगा इंतजार, सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG पर टली सुनवाई।
22 कठुआ आतंकी हमले के बाद हाई लेवल मीटिंग, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के DGP रहे मौजूद; सुरक्षा ग्रिड पर हुई चर्चा।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई से जस्टिस संजय कुमार हटे, निजी कारणों का हवाला दिया; सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच अब 15 जुलाई को सुनवाई करेगी।
24 राजस्थान के चितौड़गढ़ श्री सांवलिया सेठ के खजाने में 19 करोड़ का चढ़ावा, सोना-चांदी चढा़वा के करोड़ों के मिले।
25 राजस्थान-सरकार ने बजट में किया पानी पर फोकस; पांच साल में ERCP सहित जल परियोजनाओं पर एक लाख करोड़ का निवेश।
26 चैंपियंस ट्रॉफी- भारत के पाकिस्तान जाने के आसार नहीं, BCCI दुबई या श्रीलंका में मैच कराने के लिए ICC से अपील कर सकता है।
27 भारी उठापटक के बाद निचले लेवल से शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी।
28 UP-बिहार और झारखंड में बारिश-बिजली से 56 की मौत, बिहार में आज रेड अलर्ट; मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में भारी बारिश की संभावना।
29 चीन से पाकिस्तान जा रहे बैन केमिकल्स तमिलनाडु में जब्त:25-25 किलो के 103 ड्रमों में भरे थे, बायोलॉजिकल वेपंस में इस्तेमाल होने की आशंका।
30 दिल्ली हाईकोर्ट बोला-गुमशुदगी में पहले 24 घंटे की कार्रवाई महत्वपूर्ण:पुलिस लोगों के घर लौटने का इंतजार न करे, शिकायत दर्ज होते ही एक्शन लें।
31 असम सरकार की कर्मचारियों को दो दिन की स्पेशल लीव:ताकि माता-पिता, सास-ससुर के साथ रह सकें, लीव को मनोरंजन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
32 देश में भारी बारिश से तबाही :उत्तराखंड के कई इलाकों लैंडस्लाइड से सड़कें बंद, हिमाचल प्रदेश के चंबा में पहाड़ दरका।
33 आंध्र प्रदेश में तीसरी की छात्रा से गैंगरेप, हत्या:आरोपी उसी के स्कूल के छठी-7वीं के छात्र, सबूत मिटाने के लिए नहर में फेंका शव।
34 सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई से जस्टिस संजय कुमार हटे:निजी कारणों का हवाला दिया; सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच अब 15 जुलाई को सुनवाई करेगी।
35 सेक्स स्कैंडल, SC की कर्नाटक सरकार को फटकार:कहा- मामले के राजनीतिकरण की बजाय सबूतों पर जोर दें, भवानी रेवन्ना से भी जवाब मांगा।
36 मणिपुर में अरामबाई तेंगगोल के दो सदस्य गिरफ्तार:हथियार जब्त; 5 उग्रवादियों की रिहाई की मांग को लेकर भारत-म्यांमार बॉर्डर पर कुकी-जो समुदाय का प्रदर्शन।
37 बिहार में पुलिस की भर्तियों में तीन ट्रांसजेंडरों की भी नियुक्ति हुई है. इनमें एक ट्रांसवूमेन और दो ट्रांसमेन हैं।
38 बिहार पुलिस में पहली बार दरोगा पद पर ट्रांसजेंडर की नियुक्ति।
39 अरुणाचल प्रदेश में भारत की जलविद्युत परियोजनाओं पर चीन ने एतराज जताया है।
40 चीन: अरुणाचल प्रदेश में भारत को विकास का अधिकार नहीं।
41 अगले पांच साल में ब्रिटेन में करोड़पतियों में कमी होगी, जबकि अमेरिका, जापान और ताइवान में यह संख्या तेजी से बढ़ेगी।
42 ताइवान में सबसे ज्यादा बढ़ेंगे करोड़पतिः रिपोर्ट
43 सत्य की जीत : 2019 में आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी होने पर पूर्व सांसद जया प्रदा
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *