सोमवार, 12 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी
==============================
1 पीएम मोदी ने 109 किस्मों के बीज जारी किए, कहा- लोग जैविक फूड की ओर बढ़ रहे; पवार बोले- किसानों की आत्महत्याएं दोगुनी हुईं।
2 हिंडनबर्ग रिपोर्ट, राहुल के 3 सवाल, SEBI चीफ ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया, निवेशकों ने पैसा गंवाया तो जिम्मेदारी किसकी, क्या सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेगा।
3 ‘स्टॉक मार्केट में बड़ा जोखिम है!’, अंपायर की मिसाल दे राहुल गांधी ने पूछा- निवेशकों की कमाई डूबी तो कौन होगा जिम्मेदार?
4 घबराएं नहीं निवेशक, सेबी ने कहा- हिंडनबर्ग रिपोर्ट के भ्रम में न फंसे।
5 मानहानि केस- केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, ध्रुव राठी का वीडियो रीट्वीट करने के मामले में हाईकोर्ट के समन को चुनौती दी थी।
6 कोलकाता में एक डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में आज 12 अगस्त को पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। सभी अस्पतालों में वैकल्पिक स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित रहेंगी। इससे सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकती है। हालांकि, हड़ताल से आपातकालीन सेवाओं को बाहर रखा गया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 राजस्थान भरतपुर: बाणगंगा नदी के किनारे बनी पोखर की पाल टूटी, हादसे में सात नवयुवकों की डूबने से मौत।
8 बिहार- जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़, 7 कांवरियों की मौत, 12 से ज्यादा घायल; सीढ़ी चढ़ने के दौरान हुआ हादसा।
9 पंजाब की खड्ड में बही गाड़ी, ऊना के नौ लोगों की मौत, दो लापता, एक रेस्क्यू; शादी में होना था शामिल।
10 दावा-हसीना बोलीं- बांग्लादेशियों की जान बचाने के लिए इस्तीफा दिया, कहा- अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप दे देती तो सत्ता नहीं जाती, मैं बांग्लादेश लौटूंगी।
11 मौसम विभाग के मुताबिक जिस तरीके का साइक्लोनिक सर्कुलेशन और कम दबाव की हवाओं का माहौल बना हुआ है, उससे उत्तर भारत के हिस्से में अगले 8 दिनों तक जमकर बारिश होने का अनुमान है।
12 ‘ये हमारे देश के लिए गर्व का क्षण’, राष्ट्रपति मुर्मु को मिला तिमोर-लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक सम्मान; पीएम मोदी ने दी बधाई।
13 हिंडनबर्ग के आरोपों को सेबी प्रमुख ने बताया बेबुनियाद, कहा- हमारा वित्तीय लेनदेन खुली किताब की तरह।

pop ronak

14 हिडनबर्ग रिपोर्ट पर आई बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- कुछ लोग देश में आर्थिक…अराजकता पैदा करना चाहते हैं।
15 हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर अडानी का रिएक्शन- सेबी चीफ के साथ नहीं है कोई कमर्शियल कनेक्शन।
16 हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने बताया ‘अडानी महाघोटाला’; रख दी बड़ी जांच कराने की मांग।
17 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रैवार सुबह बड़ी घटना हुई । बरेली और कटरा स्टेशन के बीच पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई, जिससे यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इससे 20 यात्री घायल हो गए ।
18 नटवर सिंह के निधन से सियासी गलियारे में शोक की लहर, PM मोदी-खरगे समेत कई नेताओं ने जताया दुःख ।
19 गडकरी की चेतावनी के बाद हरकत में पंजाब सरकार, गठित की SIT; FIR भी दर्ज।
20 उद्धव ठाकरे की कार पर MNS कार्यकर्ताओं ने गोबर फेंका, संजय राउत बोले- दिल्ली के अहमद शाह अब्दाली अराजकता फैलाने के लिए सुपारी दे रहे हैं।
21 ‘चुनाव से पहले लोगों को भड़काने की कोशिश’, उद्धव के काफिले पर हुए हमले को लेकर बोले संजय राउत।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 इनकम टैक्स कमिश्नर ने दहेज में मांगे एक करोड़ और SUV, न मिलने पर पत्नी को पीटा; जयपुर में केस दर्ज।
23 जयपुर में ट्रक में घुसी स्कोडा, तीन की मौत, मरने वालों में 2 छात्र भी; एक लंदन से कर रहा था बीटेक, दूसरा BBA का स्टूडेंट था।
24 कलकत्ता डाक्टर मर्डर: आरोपी ने कबूला अपराध, मोबाइल में मिले पोर्न वीडियो; डॉक्टर हत्याकांड की हर जानकारी।
25 अमेरिका ने किया बांग्लादेश के साथ खेला! शेख हसीना ने पोल खोलते हुए कहा- US मांग रहा था एक आईलैंड, लेकिन मैं झुकी नहीं।
26 हम साथ लड़े और साथ ही रहेंगे’, हिंदुओं को लेकर मोहम्मद यूनुस ने छात्रों से की भावुक अपील,मोहम्मद यूनुस ने आंदोलन कर रहे छात्रों से अल्पसंख्यक हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों को बचाने की अपील करते हुए लोगों से राष्ट्रीय एकता मजबूत करने की भावुक अपील की।
27 पाकिस्तान में गहराया आर्थिक संकट, उधार लेकर घर खर्च चला रहे लोग, 56 प्रतिशत नहीं कर पा रहे कोई बचत।
28 पेरिस ओलिंपिक में बिना गोल्ड के भारत का अभियान समाप्त, मेडल टैली में 71वें स्थान पर रहा, विनेश के मेडल का फैसला 13 अगस्त को।
29 देश का मानसून ट्रैकर: उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद; काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सीढ़ियों तक पहुंचा गंगा का पानी।
30 नरेंद्र मोदी का राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन, अमित शाह, योगी या कोई और?

31 कोलकाता बलात्कार मामलाः टूटे ब्लूटूड के सहारे अभियुक्त तक छह घंटे में ही पहुंची पुलिस।
32 सेबी की माधबी पुरी बुच , जो हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद चर्चा में आईं। 33 विनेश फोगाट समेत भारतीय पहलवानों ने किस ‘कुश्ती’ की कीमत चुकाई?
34 हमास ने याह्या सिनवार को ही क्यों अपना प्रमुख चुना? पर्दे के पीछे की है अलग कहानी।
35 हिंडनबर्ग के दावों पर सेबी चीफ़ माधबी पुरी और उनके पति ने जारी किया बयान, राहुल गांधी भी बोले।
36 चीन ने यूरोपीय संघ के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन में शिकायत की है. दोनों के बीच विवाद के कई मुद्दे हैं।
37 पेरिस ओलंपिक समाप्त, कई देशों ने 2036 के लिए शुरू की कोशिश।
38 वैज्ञानिकों ने दिया इंसान के लिए मंगल को गर्म करने का सुझाव।39 39 मंगल ग्रह को इंसान के रहने योग्य बनाने का खयाल लंबे समय से साइंस फिक्शन का हिस्सा रहा है. क्या असल में ऐसा संभव है?
40 चीन और यूरोप का इलेक्ट्रिक कारों पर झगड़ा डब्ल्यूटीओ में।

41 पूजा खेडकर को बड़ी राहत, दिल्ली हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर 21 अगस्त तक लगाई रोक।
42 बांग्लादेश में पाकिस्तान के आत्मसमर्पण की मूर्तियां दागियों ने तोड़ी, शशि थरूर ने मोहम्मद यूनुस से अपील में कहा कुछ आंदोलनकारियों का एजेंडा बिल्कुल स्पष्ट है. यह ज़रूरी है कि मोहम्मद यूनुस और उनकी अंतरिम सरकार सभी बांग्लादेशियों, हर धर्म के लोगों के हित में कानून और व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाए. भारत इस अशांत समय में बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है, लेकिन इस तरह की अराजकता को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
43 पश्चिम बंगाल : बागडोगरा के पास एसयूवी की चपेट में आने से 6 कावड़ियों की मौत।

============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *