गुरुवार, 12 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वादशी
=============================
1 पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में युवाओं में भरा जोश, कहा- युवा का विजन ही सरकार का मिशन। पीएम ने कहा कि मैंने हमेशा लालकिले से एक बात कही है कि सबका प्रयास। आज का भारत सभी के प्रयास से ही तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
2 बिहार में NIA की रेड! चिकन विक्रेता को उठा ले गई टीम, मोबाइल जब्त।
3 भारत ने लगाया छक्‍के पे छक्‍का… महंगाई घटी, उत्‍पादन की रफ्तार बढ़ी, क्‍या कह रहे हैं आंकड़े?
4 कांग्रेस और बीजेपी ने सांसदों के लिए जारी किए तीन लाइन व्हिप।
5 सुप्रीम कोर्ट के नए निर्देश का यूपी में संभल से लेकर जौनपुर, बदायूं मंदिर-मस्जिद केस में पड़ेगा असर।
6 चीन से लेकर मिस्र वाले मुस्लिम ब्रदरहुड तक, बांग्लादेश की कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी का कनेक्शन जानें।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 प्रेमी हाईकोर्ट में शादी कराने की गुहार लगाने पहुंचे, अब जेल जाने की नौबत, दोनों के खिलाफ केस दर्ज।
8 खड़ी रही एंबुलेंस… ठेले पर शव ले गया परिवार, अस्पताल प्रशासन ने देने से कर दिया इनकार।
9 एटीएम से पीएफ कैसे निकलेगा, कब शुरू होगी सुविधा, कौन निकाल सकेगा?
10 पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी में से एक है। 11 हमारा देश बड़े पैमाने पर डिजिटली कनेक्ट हो रहा है, ऐसे में साइबर क्राइम का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है, इसलिए जिन समाधानों पर आप काम कर रहे हैं, ये भारत के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आज देश में ड्रोन का अलग-अलग सेक्टर्स में बहुत इस्तेमाल हो रहा है।
12 सदन में TMC सांसद ने सिंधिया पर की विवादित टिप्पणी, भाजपा ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग।

mmtc
pop ronak

13 दिल्ली: महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए; किन्हें मिलेगा फायदा, क्या होंगी शर्तें?
14 एक सो 100 दिन में चुनाव, अविश्वास प्रस्ताव पर… वन नेशन वन इलेक्शन पर पैनल की सिफारिशें।
15 शेख हसीना के बयानों से बनाई दूरी, यूनुस सरकार की आलोचना पर क्या बोला भारत.
16 TMC सांसद सिंधिया से बोले- आप लेडी किलर हैं, बोले- सुंदर हैं तो जरूरी नहीं कि अच्छे आदमी हैं, विलेन भी हो सकते हैं।
17 नये RBI गवर्नर बोले- बैंकिंग सिस्टम मजबूत बनाना मेरी प्राथमिकता, अभी आर्थिक स्थिति और ग्रोथ रेट से संबंधित पहलुओं की स्टडी करूंगा।
18 वित्तमंत्री बोलीं- बैंक गांधी फैमिली के दोस्तों की ATM थीं, राहुल ने कहा था- मोदी सरकार में सरकारी बैंक सिर्फ अमीरों की फाइनेंसर।
19 मोदी कैबिनेट की आठवीं बैठक आज, पिछली मीटिंग में PAN कार्ड में QR कोड लगाने और स्टूडेंट्स को वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन का फैसला लिया था।
20 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के काफिले में घुसी टैक्सी, 2-गाड़ियों से भिड़ी, रोकने वाले ASI को उड़ाया, मौत; भजनलाल खुद अस्पताल लेकर गए थे।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 महाराष्ट्र: नई कैबिनेट से पिछली सरकार के कुछ मंत्रियों को हटा सकती है शिवसेना, नए चेहरे को मिल सकती है जगह।
22 मंत्रालयों पर मंत्रणा के लिए देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार बुधवार को दिल्ली पहुंचे ,गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। हालांकि कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में एकनाथ शिंदे मौजूद नहीं रहेंगे।
23 पिछली सरकार के दौरान जब शिंदे मुख्यमंत्री थे, तो गृह मंत्रालय देवेंद्र फडणवीस के पास था। फडणवीस तब डिप्टी सीएम थे। सूत्रों के मुताबिक, शिंदे भी अब ऐसा ही चाहते हैं। हालांकि भाजपा गृह मंत्रालय देने के पक्ष में नहीं है।
24 महाराष्ट्र चुनाव में 1,440 VVPAT का किया गया सत्यापन, चुनाव अधिकारी बोले- EVM की गणना से मिले सभी नतीजे।
25 मलेरिया का मिल गया तोड़, मददगार साबित होगी नई वैक्सीन; ट्रायल का पहला चरण सफल।
26 दुनियाभर में घंटे भर से ज्यादा देर तक वाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम डाउन रहा META का सर्वर, देर रात बहाल हुईं सेवाएं।
27 उत्तर भारत में अगले चार दिन शीतलहर का अलर्ट; हिमाचल में जमा देने वाली ठंड, कश्मीर में भी बढ़ी कंपकपी।
28 एक राष्ट्र, एक चुनाव’ बिल को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, अब अगला कदम क्या?

29 अगले आदेश तक मंदिर-मस्जिद से जुड़े नए मुकदमों पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने अदालतों को सुनवाई नहीं करने का भी दिया निर्देश।
30 कोलकाता रेप मर्डर केस में नया मोड़, वकील वृंदा ग्रोवर ने कोई वजह बताकर छोड़ा पीड़िता का केस, भाजपा ने उठाए सवाल ?
31 संसद परिसर में अडानी मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन, भाजपा ने सोरोस-सोनिया के संबंधों को कुरेदा।
32 महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री फडणवीस ने की नरेंद्र मोदी से मुलाकात, कहा- पीएम हमारे लिए प्रेरणा हैं।
33 विजय दिवस समारोह में बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल के शामिल होने की संभावना: सूत्र।
34 महाकुम्भ में बसेगा ‘हर घर जल गाँव।
35 राज्यसभा: जॉर्ज सोरोस और नो-कॉन्फिडेंस मोशन को लेकर हंगामा, कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित।

36 ईडी द्वारा 2019 से दर्ज कुल पीएमएलए मामलों में से 5% से कम में आरोप साबित हुए- केंद्र सरकार।
37 प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत बनाए गए करीब 50% मकान खाली, बुनियादी सुविधाओं की है कमी।
38 असम: एनआरसी लिंक के साथ आधार सत्यापन शुरू, सीएम ने ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों’ का हवाला दिया।
39 हाथ से मैला ढोने की प्रथा को ख़त्म करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे: सुप्रीम कोर्ट।
40 दिल्ली हाईकोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता नदीम ख़ान को गिरफ़्तारी से सुरक्षा दी।
41कैथोलिक संस्था ने जस्टिस शेखर यादव की विवादित टिप्पणियों के ख़िलाफ़ सासंदों से कार्रवाई का आग्रह किया।
42 जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर सांसद लाएंगे महाभियोग प्रस्ताव, कई संस्थाओं ने सीजेआई को लिखा।
43 गडकरी बोले- वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में मुंह छिपाता हूं:दुनिया में सड़क हादसों का सबसे गंदा रिकॉर्ड हमारा; देश में एक्सीडेंट कम होने के बजाय बढ़े हैं।
==============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *