मंगलवार 12 मार्च देश दुनिया के विशेष 43 समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीया
=============================
1 सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ ने कहा- SBI 12 मार्च तक सारी जानकारी का खुलासा करे। इलेक्शन कमीशन सारी जानकारी को इकट्ठा कर 15 मार्च शाम 5 बजे तक इसे वेबसाइट पर पब्लिश करे।
2 प्रधानमंत्री मोदी ने अग्नि-5 के परीक्षण को लेकर वैज्ञानिकों को दी बधाई।
3 5000KM रेंज वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण, पूरा चीन और आधा यूरोप जद में; एक साथ कई टारगेट पर निशाना लगा सकती है।
4 हरियाणा में PM बोले- देश बदला, कांग्रेस का चश्मा नहीं, द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 112 प्रोजेक्टों का उद्घाटन।
5 लागू हो गया CAA, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान; केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन।
6 राहुल की न्याय यात्रा महाराष्ट्र के नंदुरबार पहुंचेगी, 14 साल बाद गांधी परिवार का दौरा, 47 साल तक कांग्रेस का गढ़ रहा; आधार कार्ड यहीं से लॉन्च हुआ था।
7 SBI आज इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा देगा, सुप्रीम कोर्ट ने कल फटकार लगाई थी, चुनाव आयोग 15 मार्च की शाम 5 बजे तक वेबसाइट पर डिटेल पब्लिश करेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 ‘भारत ने छोड़ी इतिहास से जुड़ी झिझक’, जयशंकर बोले- मोदी-पुतिन की दोस्ती ने सुलझाईं कई मुश्किलें।
9 एक्स पर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी को रमजान की शुभकामनाएं। यह पवित्र महीना सभी के जीवन में खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।
10 दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए अब 14 मार्च को होगी चयन समिति की बैठक, कानून मंत्रालय ने भेजा पत्र।
11 आंध्र में BJP-TDP के बीच सीट शेयरिंग फाइनल, भाजपा को 6 लोकसभा सीटें मिलीं; नायडू की पार्टी राज्य की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
12 चुनावी बॉन्ड से ध्यान हटाने के लिए सीएए लागू किया गया, शरद पवार ने की केंद्र के फैसले की निंदा।
13 कर्नाटक जल संकट- 240 में से 223 तहसील सूखा ग्रस्त, शिवकुमार बोले- अब किसी कीमत पर तमिलनाडु को कावेरी का पानी नहीं देंगे
14 गाजीपुर-50 बारातियों से भरी बस पर गिरा हाईटेंशन तार, 5 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल; बिजली मंत्री ने 3 अधिकारियों को सस्पेंड किया, 1 की सेवा समाप्त।
15 हरियाणा में PM ने द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया, रोड शो निकाला; मोदी बोले- कांग्रेस चुनावी सरकार चलाती थी; घोषणा कर घोंसले में छुप जाती।
16 पूर्व की सरकारों में महिलाओं को उनके नसीब पर छोड़ दिया गया’, नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजना भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली योजनाएं हैं।
17 द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण करने वाले मजदूरों से मिले पीएम, किया उद्घाटन, पीएम बोले द्वारका एक्सप्रेसवे से बदलेगा लोगों का जीवन, दिल्ली-एनसीआर की राह होगी आसान।
18 पीएम मोदी ने कहा कि देश में तेजी से हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का काम, भारत को उतनी ही तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत भी बनाएगा।
19 पीएम मोदी ने कहा कि देश में हो रहे लाखों करोड़ रुपये के इन विकास कार्यों से सबसे ज्यादा दिक्कत सिर्फ कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन को है। उनकी नींद हराम हो गई है।
20 सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश-SBI कल तक दे इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा, चुनाव आयोग 15 मार्च तक वेबसाइट पर डाले, SBI ने मांगा था 30 जून तक का समय,CJI बोले- यह बेहद गंभीर मामला।
21 चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर दूर रहे केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई कांग्रेस।

mmtc
pop ronak
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 भाजपा CEC की आज बैठक, दूसरी लिस्ट संभव, 2 मार्च को 195 कैंडिडेट्स घोषित किए थे; कांग्रेस ने 39, TMC ने 42 उम्मीदवार उतारे।
23 कांग्रेस बकाया आयकर मामले में हाईकोर्ट पहुंची, इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल ने खारिज कर दी थी याचिका।
24 भाजपा सांसद बोले- संविधान बदलने के लिए 400 सीट चाहिए, पार्टी ने बयान से किनारा किया; राहुल बोले- संघ परिवार के छिपे मंसूबे बाहर आ रहे हैं।
25 पिछले 2 दिन में BJP के 2 सांसदों ने छोड़ी पार्टी, अब राजस्थान के चुरू से MP राहुल कस्वां ने भी थामा कांग्रेस का ‘हाथ”।
26 राजस्थान के CM कैबिनेट संग अयोध्या में, भजनलाल शर्मा बोले-अबकी रामलला के दर्शन भव्य दरबार में करेंगे; माहेश्वरी समाज की धर्मशाला की नींव रखी।
27 कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक आज, लोकसभा चुनाव के लिए 7 राज्यों के कैंडिडेट पर चर्चा होगी; दूसरी लिस्ट जारी होने की संभावना।
28 तेजी 10 ग्राम सोना पहली बार 65,500 के पार, इस साल 70 हजार पर पहुंचने की उम्मीद, चांदी 72,539 रुपए किलो बिक रही.
29 सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट।
30 पाकिस्तान की नई सरकार में इशाक़ डार बने विदेश मंत्री, जानिए कौन हैं।
31 यूसुफ़ पठान बहरमपुर में अधीर रंजन के ख़िलाफ़ कितने मज़बूत साबित होंगे।
32 नागरिकता संशोधन क़ानून के नियम जारी, जानिए कैसे हो रहा है लागू और क्या पड़ेगा असर ?
33 इलेक्टोरल बॉन्ड पर राजनीति तेज़, विपक्ष के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी।
34 आसिफ़ अली ज़रदारी ने अपने लिए दोबारा राष्ट्रपति पद को क्यों चुना?
35 CAA में गैर-हिंदुओं को भारत की मिलेगी नागरिकता, जानें किसे मिलेगा फायदा, क्या है यह कानून ?
36 WPL 2024 Points Table: रोमांचक मोड़ पर पहुंची प्लेऑफ की जंग, तीसरे स्‍थान के लिए कड़ी टक्कर।
37 हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, ईडी-सीबीआई भ्रष्टाचार के मामलों में 100 फीसदी सजा का करें प्रयास।
38 पीएम मोदी गुजरात में 6000 रेलवे परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा जैसलमेर में।
39 गाजीपुर बस हादसे में बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी निलंबित एक की सेवा समाप्त।
40 Vande Bharat Express: एमपी को पीएम मोदी की सौगात, 85 हजार कराेड़ की रेलवे परियोजनाएं आज से शुरू।
41 झांसी स्मार्ट सिटी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 8 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण।
42 Citizenship Amendment Act: कई राज्यों में नहीं लागू होगा CAA, किनको मिलेगा फायदा ?
43 राष्ट्रपति मुर्मू ने मॉरीशस में अपने समकक्ष रूपुन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की
=============================

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *