शनिवार, 13अप्रैल देश दुनिया के विशेष 43 समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी
=============================
1 पीएम मोदी ने दौसा में किया रोड शो, लोगों को प्रणाम किया, जनता बोली- अबकी बार 400 पार।
2 अगली सूचना तक ईरान और इस्राइल की यात्रा करने से बचें’, विदेश मंत्रालय की भारतीयों को सलाह।
3 राहुल बोले- ED, CBI और IT केंद्र के राजनीतिक हथियार, भारत में विचारधारा की लड़ाई; एक तरफ स्वतंत्रता और समानता, दूसरी तरफ RSS और मोदी।
4 नितिन गडकरी की छवि के सामने फेल हैं सारे जातीय समीकरण, नागपुर सीट का मिजाज।
5 आज छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा सियासी पारा, बस्तर में रक्षामंत्री राजनाथ और राहुल करेंगे चुनावी सभा।
6 अयोध्या में राम मंदिर, दुनिया में बढ़ता भारत का कद… पीएम मोदी की जीत की गारंटी: सर्वे
7 लोकनीति-CSDS का सर्वे- मोदी 2.0 में बेरोजगारी दर 0.5% बढ़ी, लोगों ने माना- नौकरी के लिहाज से बीते 5 साल बहुत मुश्किल भरे रहे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 वंदे भारत जैसी सुविधा, किराया राजधानी से भी कम; 50 अमृत भारत ट्रेनें चलाने की तैयारी।
9 खुदरा महंगाई दर 10 महीने के निचले स्तर पर, 5.09% से घट कर मार्च में 4.85% पर पहुंची।
10 दिल्ली समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ 3 दिन बारिश की उम्मीद।
11 PAK फिर बेनकाब, हिंदू-ईसाई महिलाओं की जबरन शादी पर UN ने लगाई फटकार।
12 लालू ने मुसलमानों का मारा हक, अशफाक करीम का RJD से इस्तीफा।
13 IPL के इतिहास में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय बने ऋषभ पंत।

mmtc
pop ronak

14 मिलिए ‘मर्दानी’ पल्लबी घोष से जिसने 12 साल की उम्र में वो पहला केस, फिर बनाई 75000 औरतों की आर्मी…
15 दिल्ली-नोएडा में बदला मौसम का मूड, आ रही आंधी-बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट।
16 मणिपुर के राहत कैंप में रह रहे लोगों में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह नहीं, समझें उनका दर्द।
17 उत्तराखंड में गरमाया चुनावी माहौल, गढ़वाल की पौड़ी और हरिद्वार सीटों पर जंग ने पकड़ा जोर।
18 रामलला के ललाट पर 75 MM का होगा सूर्याभिषेक, रामनवमी के दिन 12 बजे अयोध्या मंदिर में दिखेगा भव्य नजारा।
19 दिल्ली-हिमाचल समेत 10 राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट:MP-छत्तीसगढ़ में तेज बारिश हो सकती है; दिल्ली में पारा 6°C तक गिरने की आशंका।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

20 इजरायल को धमकी पर धमकी लेकिन हमला नहीं कर रहा ईरान, खामेनेई की सेना को किस चीज का खौफ?
21 ‘जम्मू कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे विधानसभा चुनाव’, लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ऐलान।
22 लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में चुनाव अधिकारियों ने एक घर से जब्त किए ₹1 करोड़ रुपये।
23 मोदी बोले- जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा मिलेगा, कहा- कुछ लोग मुगलों की तरह सावन-नवरात्रि में मटन का वीडियो डालकर चिढ़ाते हैं।
24 मोदी बोले-इंडि गठबंधन वाले परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं, कांग्रेस के शहजादे हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश करने की बात करते हैं।
25 भाजपा ने बाड़मेर से कमल की जिम्मेदारी भाई कैलाश चौधरी को दी है। चाहे जितनी गर्मी हो 26 अप्रैल को सुबह-सुबह ही कमल का फूल खिलना चाहिए। पीएम मोदी
26 बाबा साहब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते। यह संविधान हमारे लिए गीता, कुरान, बाइबल सब कुछ है। ये इंडी अलायंस वाले कितनी नफरत से भरे हुए हैं, यह इनके घोषणा पत्र में नजर आता है।
27 लोकसभा चुनाव-2024, तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए नामांकन शुरु ; नकुलनाथ की संपत्ति 717 करोड़, पहले फेज के सबसे अमीर उम्मीदवार।
28 राजस्थान में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं, पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने वसुंधरा राजे के मतभेद के चलते बीजेपी छोड़ दी थी, लेकिन अब घर वापसी हो गई है।
29 बीजेपी का ‘बागी’, बाड़मेर से बेंगलुरु तक समर्थक…अब रविंद्र भाटी को कहा जा रहा राजस्थान का ‘नया जादूगर।
30 बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट- 2 आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, शाजिब ने IED रखी थी, ताहा ने बनाया था प्लान; दोनों ISIS मॉड्यूल का हिस्सा।
31 ममता बोलीं- हमारे कारण बेंगलुरु ब्लास्ट के आरोपी गिरफ्तार हुए, वे यहां के निवासी नहीं, BJP नेता ने कहा था- बंगाल आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना।

32 राम नवमी के दिन सूर्य तिलक को लेकर सभी को बेसब्री से इंतजार है। पूरा भारत देश इस दिन का इंतजार कर रहा है। राम मंदिर पूरा होने के बाद सूर्य तिलक मैकेनिज्म शुरू हो गया था। अब राम नवमी को करीब चार मिनट के लिए सूर्य तिलक होगा।
33 अमेरिका महंगाई’ के असर से शुक्रवार को शेयर बाजार बेदम; सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 22550 से नीचे फिसला।
34 PM Modi: अब वह खाने की बातों को लेकर भी द्वेष फैला रहे हैं… कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना।
35 उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, कहा- कानूनी कार्रवाई होते ही सड़कों पर उतर जाते हैं लोग।
36 रेल यात्री ध्यान दें! 14 से 16 अप्रैल तक 25 ट्रेनें होंगी कैंसिल, डाइवर्ट और लेट रेलों की लिस्ट देख लेवें।
37 अखिलेश यादव से मिले संजय सिंह, UP में AAP ने इंडिया गठबंधन का किया समर्थन।
38 Delhi Liquor Scam: 15 अप्रैल तक CBI कस्टडी में रहेंगी पूर्व सीएम की बेटी, कल तिहाड़ से हुई थी गिरफ्तारी।
39 इसराइल पर ईरानी कार्रवाई का ख़तरा, भारत समेत कई देशों ने जारी की ट्रैवल एडवाइज़री।
40 ईरानी हमले के बढ़ते खतरे के बीच इसराइली पीएम नेतन्याहू की शीर्ष अधिकारियों से होगी मुलाकात।
41 ग़ज़ा और लेबनान में इसराइल सफ़ेद फॉस्फोरस से हमला क्यों कर रहा है?
42 लगभग 44 अरब अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी: 6 टन सबूत, 2,700 गवाह, 200 वकील और मौत की सज़ा।
43 पॉलिसी के नियमों व शर्तों से जुड़ी सभी जानकारियां ग्राहकों को दें बीमा कंपनियां: सुप्रीम कोर्ट।
=============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *