शुक्रवार, 13 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
=============================
1 संसद में संविधान के 75 साल पर विशेष चर्चा आज से: लोकसभा में राजनाथ सिंह शुरुआत करेंगे, विपक्ष की तरफ से राहुल-प्रियंका बोल सकते हैं।
2 महाकुंभ के लिए आज संगम पर गंगा पूजन करेंगे पीएम मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास।
3 सुप्रीम कोर्ट बोला- मंदिर-मस्जिद विवादों पर आदेश न सुनाएं अदालतें। मस्जिद-दरगाहों के सर्वे का आदेश भी न दें, केंद्र से 4 हफ्ते में जवाब तलब।
4 इंडियन एयरफोर्स को मिलेंगे 12 नए सुखोई जेट्स: रक्षा मंत्रालय की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से Su-30MKI के लिए 13500 करोड़ डील पक्की।
5 गडकरी बोले- वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में मुंह छिपाता हूं: दुनिया में सड़क हादसों का सबसे गंदा रिकॉर्ड हमारा; देश में एक्सीडेंट कम होने के बजाय बढ़े हैं।
6 सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि न्यायाधीशों को एक संन्यासी जैसा जीवन जीना चाहिए और घोड़े की तरह काम करना चाहिए। शीर्ष कोर्ट ने यह भी कहा कि न्यायाधीशों को सोशल मीडिया का उपयोग करने से बचना चाहिए और अपने फैसलों के बारे में कोई भी राय व्यक्त नहीं करनी चाहिए।
7 ट्रैक्टर मार्च 16 दिसंबर को , 18 को रेल रोको आंदोलन… मांगों को लेकर किसानों का तेज हुआ विरोध।
8 ‘हम न झुकेंगे, न दबेंगे, विपक्ष की आवाज का गला घोटना बन गया है नियम’, खरगे का सभापति धनखड़ पर निशाना।
9 JNU में बवाल: फिल्म साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में पथराव, मची भगदड़; एबीवीपी ने लेफ्ट गुट पर लगाया आरोप।
10 दिल्ली चुनाव, कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 नाम: केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित, देवेंद्र यादव को बादली सीट से टिकट।
11 तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में स्थित एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिससे कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छह लोगों की मौत हो चुकी है।
12 सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बने गुकेश, 18 की उम्र में रच डाला इतिहास, भारतीय स्टार गुकेश ने बढ़ाया देश का मान, राष्ट्रपति मुर्मू से PM मोदी तक ने दी बधाई।
13 नवंबर में रिटेल महंगाई घटकर 5.48%: खाने-पीने की चीजें सस्ती होने का असर, अक्टूबर में 14 महीने के सबसे ऊंचे स्तर 6.21% पर थी।
14 अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में पुलिस ने लिया एक्शन।
15 कांबली से भी बदतर हाल, जूते तक खरीदने के पैसे नहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में जड़ा था शतक।
16 अब तक 220 ! अमित शाह के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ ने दी खुशखबरी, सीएम ने भी थपथपाई पीठ।
17 शराब, नोटों के बंडल… कैफे के अंदर 48 लड़के और 12 लड़कियां कर रहे थे ये काम, पुलिस को देखते ही छिपाने लगे मुंह।
18 देश के लिए मर जाऊंगा.. बहुत बर्दाश्त किया.. राज्यसभा में विपक्ष पर लाल क्यों हो गए धनखड़ ?
19 एकनाथ शिंदे ने मान लीं बीजेपी की शर्तें, मंत्रालय पर भी सहमत, नए चेहरों में कौन बनेंगे शिवसेना के मंत्री, शीघ्र होगी घोषणा ।
20 प्रियंका से इंदिरा ने क्यों कहा था-रोना मत, ढाई घंटे बाद बॉडीगार्ड्स ने गोलियों से छलनी कर दिया, बीजेपी को देंगी चुनौती।
21जॉय बांग्ला नहीं होगा बांग्लादेश का राष्ट्रीय नारा, बंगबंधु शेख मुजीब की विरासत मिटाने में लगे मोहम्मद यूनुस।
22 राज्यसभा में हंगामे के बीच कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित, लोकसभा में राजनाथ सिंह ने छेड़ी ‘संविधान’ पर बहस।
23 प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना: देवेंद्र फडणवीस।
24 पीएम मोदी ने 2001 संसद हमले के शहीदों को किया याद, कहा- ‘उनका बलिदान देश को हमेशा प्रेरित करेगा।
25 पश्चिम बंगाल: पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत।
26 राजधानी दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी।
27 न्यायाधीशों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट
28 आईपीयू के नए लोगो और विजन@2047 रोडमैप का अनावरण, एलजी बोले- विश्वविद्यालय बन गया है छात्रों के लिए आशा का प्रतीक।
29 छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सात नक्सली, इस साल अब तक हो चुके हैं 215 ढेर।
30 देर रात भागे थे अतुल सुभाष के ससुरालवाले, अब घर पहुंची पुलिस; नोटिस भी चस्पा।
31 जगदीप धनखड़ ने खुद को बताया किसान का बेटा, खरगे बोले- मेरा संघर्ष आपसे भी ज्यादा।
32 अतुल सुभाष के लिए निकले कैंडल मार्च, एक शख्स बोला- मुझसे तो 5 करोड़ मांगे जा रहे।
33 संसद हमले की बरसी पर क्यों दिल्ली की CM आतिशी की हो रही घेराबंदी।
34 सचिन के बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरा करेंगे ये ‘अनोखा शतक।
35 मेरी मौत के जिम्मेदार शोरूम मालिक हैं, जीएम ने मैसेज भेजकर लगा ली फांसी, FIR दर्ज।
36 साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ एक्टर्स ने की बंपर कमाई, देखें बॉलीवुड का हाल।
37 हम अभी सच नहीं जानते, अतुल सुभाष सुसाइड केस पर क्या बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़।
38 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ‘सत्ताधारी दल के प्रवक्ता’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं: खरगे।
39 ईडी द्वारा 2019 से दर्ज कुल पीएमएलए मामलों में से 5% से कम में आरोप साबित हुए- केंद्र सरकार।
40 प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत बनाए गए करीब 50% मकान खाली, बुनियादी सुविधाओं की है कमी।
41 असम: एनआरसी लिंक के साथ आधार सत्यापन शुरू, सीएम ने ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों’ का हवाला दिया।
42 हाथ से मैला ढोने की प्रथा को ख़त्म करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे: सुप्रीम कोर्ट।
43 दिल्ली हाईकोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता नदीम ख़ान को गिरफ़्तारी से सुरक्षा दी।
=======================