गुरुवार, 13-जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष सप्तमी
============================
1 PM ने किया मुआवजे का एलान, आज कुवैत जाएंगे विदेश राज्य मंत्री; भीषण हादसे में अब तक 40 भारतीयों की मौत।
2 G 7: प्रधानमंत्री मोदी आज इटली रवाना होंगे, तीसरे कार्यकाल का पहला विदेशी दौरा।
3 J&K : डोडा पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किये, जानकारी देने वाले को पांच लाख का नकद इनाम; तलाश तेज।
4 जम्मू-कश्मीर के डोडा में फिर आतंकी हमला, 3 दिन में 4 बार आमने-सामने सेना और दहशतगर्द।
5 फिर से अरुणाचल की कमान संभालेंगे पेमा खांडू, चुना गया विधायक दल का नेता; आज लेंगे शपथ।
6 ओडिशा में भाजपा की पहली सरकार,15वें CM बने मोहन माझी, केवी सिंहदेव, प्रभाती परिदा डिप्टी CM बने; 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 NEET रिजल्ट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, एग्जाम रिजल्ट की SIT से जांच कराने और परीक्षा रद्द कराने की मांग।
8 जगन्नाथपुरी मंदिर के सभी चार द्वार आज खुलेंगे, नई भाजपा सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में लिया फैसला।
9 कांग्रेस की रणनीति के मुताबिक प्रियंका गांधी को अब दक्षिण भारत के लिए मजबूत पिलर के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इसी तैयारी में प्रियंका गांधी को अब राहुल गांधी के बाद वायनाड सीट से चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी है। इस तैयारी का इशारा राहुल गांधी ने रायबरेली में आयोजित आभार कार्यक्रम के दौरान कर दिया है।
10 वसुंधरा राजे बेहतरीन लीडर, चुरु से कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां ने पूर्व सीएम की जमकर तारीफ की।
11 राज ठाकरे ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन, असेंबली चुनाव में मांगी 20 सीटें; भतीजे आदित्य और मुंबई की सीटों पर भी नजर।
12 महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार के बयान से आएगा भूचाल? बोले, ‘मुझे पांच-छह महीने दीजिए…’ मुझे यह सरकार बदलनी है।
13 युपी-संघ से दूरी भाजपा को पड़ी भारी… कई उम्मीदवारों से असहमत था आरएसएस; BJP ने किसी फैसले में नहीं ली सलाह।

mona industries bikaner

14 भक्तजनों को ‘भगवान’ के दर्शन की नहीं होगी अब टेंशन, चारधाम में खत्म हुआ सीमित ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन।
15 शेयर मार्केट: ’14 साल से बन रहा बुलबुला, 2025 में आ सकती है 2008 से भी बड़ी गिरावट’, अर्थशास्त्री को आशंका।
16 अमेरिका के एक चर्चित अर्थशास्त्री ने वैश्विक शेयर बाजार में एक बड़ी गिरावट की आशंका जताई है। रिपोर्ट के अनुसार संभवतः यह गिरावट 2008 के वित्तीय संकट से भी बदतर होगा। हैरी डेंट जो एक सबसे अधिक बिकने वाले लेखक और अर्थशास्त्री हैं, ने यह आशंका जारी की है। दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं का अध्ययन करने के लिए हैरी डेंट एक अनूठी विधि का उपयोग करते हैं।
17 खुदरा मुद्रास्फीति मई में सालाना आधार पर घटकर 12 महीने के निचले स्तर 4.75 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह पिछले महीने यानी अप्रैल में 11 महीने के निचले स्तर 4.83 प्रतिशत थी। मई महीने में खाने-पीने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
18 भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचा, 18.2 ओवर में चेज किया 111 रन का टारगेट, अमेरिका के खिलाफ सूर्या की फिफ्टी, अर्शदीप को 4 विकेट।
19 NEET पर बड़ा फैसला! ग्रेस मार्क्स वाले 1563 बच्चों की दोबारा परीक्षा लेगा NTA, ग्रेस मार्क्स हटाया।
20 खत्म होगी या बदलेगी अग्निपथ स्कीम? बन गई समिति, सिफारिश पर तुरंत फैसला लेगी मोदी सरकार।
21 रामलला के दर्शन के लिए आने वाली भीड़ प्रचंड गर्मी और तपती धूप के बीच भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने की जगह बढ़ी है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 बिहार: भीषण गर्मी से 8 लोगों की मौत, पटना समेत कई जिलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट।
23 आगरा मेंं चाट युद्ध! गोलगप्पे के ठेले पर महाभारत, पुलिस को भी पटककर मारा, छोटी सी बात पर पूरा शहर हलकान।
24 टॉयलेट में कौन कितनी देर तक, समय र‍िकॉर्ड करने लगा चीन, शौचालयों में लगा दिए टाइमर।
25 रूसी S-400: जेलेंस्‍की सेना ने तबाह किया पुत‍िन का ब्रह्मास्‍त्र, भारत की बढे़गी टेंशन।
26 अजित पवार को लेना पड़ा महंगा…महाराष्ट्र में NCP के साथ रिश्ता खत्म कर सकती है बीजेपी, जानें क्या चल रहा है।
27 टैंकर माफिया पर SC की फटकार के बाद बोली AAP सरकार- ज्यादा फायदा नहीं।
28 कुवैत में ऐसे जिंदा जले भारतीय कि पहचानना मुश्किल, अब DNA का ही सहारा।
29 पंत, सूर्या और सिराज हुए बेस्ट फील्डर के लिए नॉमिनेट, किसको मिला मेडल?
30 हम सियासत और वोट के लिए किसी जाति-धर्म का अपमान नहीं कर सकते: पप्पू यादव।
31 केरल यूनिवर्सिटी में होना था सनी लियोनी का शो, VC ने नहीं दी इजाजत।
32 क्यों BJP ने बना लिया है दो डिप्टी CM वाला मॉडल, योगी से की थी शुरुआत।
33 पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
34 गाजियाबाद में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 की मौत।
35 लोकसभा अध्यक्ष का पद अपने पास रखेगी भाजपा,आखिर क्यों ?
36 यूपी पुलिस संविदा भर्ती का पत्र वायरल, पुलिस ने दी सफाई, अखिलेश ने घेरा। 37 G7 शिखर सम्मेलन में बाइडेन, ज़ेलेंस्की सुरक्षा समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर।
38 जम्मू डिवीजन में एक दिन में तीसरी मुठभेड़, गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल।
39 महंगाई कम होने का दिखा असर, रिकॉर्ड तेजी के साथ खुले शेयर बाजार।
40 झारखंड: मोदी मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर आजसू नाराज़, कहा- विधानसभा चुनाव पर होगा असर।
41 मणिपुर: जिरीबाम हिंसा के बीच मेईतेई-कुकी समूहों ने हिंसा से निपटने में केंद्र की भूमिका पर सवाल उठाए।
42 पशुधन गणना 20वीं में मोदी सरकार ने जाति के आंकड़े क्यों एकत्र किए थे?
43 एनडीए सरकार के नए मंत्रियों में से आठ पर हेट स्पीच और 19 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज।
==============

shree jain P.G.College
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *