सोमवार, 13 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख शुक्ल पक्ष षष्ठी
=============================
1 आज 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग , 5 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व क्रिकेटर, एक पूर्व सीएम मैदान में; 1717 प्रत्याशी, 17.70 करोड़ वोटर।
2 मोदी बोले-TMC के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा रहे, हुगली में कहा- कांग्रेस को शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी।
3 PM के रोड शो में आज दिखेगी मिनी इंडिया की झलक, काशी कोतवाल की अनुमति के बाद करेंगे नामांकन।
4 तीन तलाक, मुस्लिम पर्सनल लॉ, राम मंदिर… अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछे 5 सवाल।
5 मोदी सरकार आने पर पूरे देश में UCC लागू होगा, उत्तराखंड के सीएम धामी बोले- देश समान नागरिक संहिता से चलेगा, शरिया कानून से नहीं।
6 आज रायबरेली में संयुक्त जनसभा करेंगे राहुल गांधी और प्रियंका, अमेठी में नुक्कड़ सभा।
7 ‘झाड़ू का बटन खूब दबा तो मुझे जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी’, केजरीवाल बोले- 25 मई, बीजेपी गई।
8 सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, दिल्ली हाईकोर्ट ने ED-CBI को जवाब देने के लिए 4 दिन का समय दिया था।
9 कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- SIT ने 2 लोगों को पकड़ा, टीम प्रज्वल को लाने विदेश नहीं जाएगी; किडनैपिंग केस में एचडी रेवन्ना की जमानत पर सुनवाई आज।
10 यमुनोत्री धाम में 15 किमी तक जाम, 9 हजार लोगों के पहुंचने से हालात बिगड़े, 7 घंटे बंद रही यात्रा।
11 बेंगलुरु ने लगातार पांचवां मैच जीता, रजत पाटीदार के तूफानी अर्धशतक के बाद यश दयाल ने झटके तीन विकेट।
12 देश के ज्यादातर हिस्सों में 16 तक भारी बारिश की चेतावनी; पूर्वी व दक्षिणी भारत में बिगड़ा मौसम।
13 पारस टियरा सोसायटी: न रजिस्ट्रेशन का पता और न ही लिफ्ट मेंटेनेंस, बस शुल्क बढ़ता रहा।
14 भारत की नाक के नीचे चीन का बढ़ा सैन्य दबदबा, ड्रैगन की मदद से बांग्लादेश ने बनाया नौसैनिक अड्डा, रूक सकेंगी सबमरीन।
15 लोकमान्य तिलक के दीवाने उन्नाव के हसरत मोहानी, जिन्होंने दिया था ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा।
16 भारत ने उतारा कारगिल का कर्ज! अडानी के ड्रोन के बाद इजरायल को दिया विस्फोटक, अमेरिका ने दिया था धोखा।
17 बिना कुछ किए 400 करोड़ कमाई, फिर भी ऐसा बर्ताव… सहवाग ने गोयनका के साथ पंजाब को भी धो डाला।
18 नीतीश ने पहले खींची मोदी के दावत की थाली, अब रोड शो में थामा कमल, बिहार सीएम का क्या है अगला प्लान ?
19 दादा-दादी की गोद में है वो, उसकी आवाज आ रही… हर तरफ व्योम को ढूंढती मां की आंखें; छह महीने में ही सुनी हो गई गोद।
20 हरियाणा के किसान के बेटे ने अमेरिका में जीता गोल्ड, परवेज की तूफानी दौड़ देख आनंद महिंद्रा ने की सराहना।
21 छत्तीसगढ़: ग्रामीणों का फ़र्ज़ी मुठभेड़ का दावा, कहा- पुलिस ने स्थानीयों को नक्सली बताकर मारा।
22 मुस्लिम आबादी को लेकर की जा रही सांप्रदायिक आंकड़ेबाजी का सच क्या है?
23 भारत की जेलों में 9,600 से अधिक बच्चों को ग़लत तरीके से क़ैद में रखा गया: अध्ययन
24 जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहला चुनाव आख़िर महत्वपूर्ण क्यों है?
25 मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के भाजपा में शामिल होने के बाद लोगों से ‘नोटा’ पर वोट की अपील की।
26 मध्य प्रदेश की मंदसौर और उज्जैन लोकसभा सीटों के पोलिंग स्टेशनों पर हुआ मतदान का बहिष्कार। अपनी मांगों पर अड़े ग्रामीण। समझाइश के लिए मौके पर प्रशासनिक अमला।
27 CM हाउस में केजरीवाल के PA पर मारपीट का आरोप, थाने भी पहुंची थीं स्वाति मालीवाल., जांच में जुटी पुलिस, बीजेपी ने बोला हमला।
28 वोटिंग दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा, बीरभूम-दुर्गापुर में BJP-TMC के बीच झड़प।
29 हेमंत सोरेन की याचिका पर 17 मई को सुनवाई:लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी है।
30 PM Modi ने की बिहार के गुरुद्वारा पटना साहिब में प्रार्थना और परोसा लंगर, बोले- सिख धर्म का केंद्रबिंदु है -सेवा।
31 Lucknow News: लखनऊ में 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, घबराए अभिभावक।
32 बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या।
33 Hyderabad Voting Live: माधवी लता के खिलाफ केस दर्ज, बुर्का हटाकर देख रहीं थीं चेहरा।
34 मिट्टी से सरसों बनाकर लाखों की कर रहे कमाई, नकली दानों से भी निकलता है तेल।
35 CBSE 12th Results 2024 out: सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, 87.98% छात्र पास।
36 CBSE 10th Results 2024: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी, 93.60% छात्र पास, Direct Link
37 मिलिंद देवड़ा ने पीएम मोदी से पहली मुलाकात को किया याद, बोले- अपना नाम सुन चौंक गया था।
38 MP-छत्तीसगढ़ में 5 दिन तक बारिश का अलर्ट:आज ओले भी गिरेंगे; राजस्थान-UP में तीन दिन बाद हीटवेव की संभावना।
39 मोदी बोले- पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं तो पहना देंगे।
40 रायबरेली में राहुल की जनसभा; पूछा गया- शादी कब करेंगे, बोले- जल्दी करनी पड़ेगी।
41 मोदी के खिलाफ नामांकन करने वालों की कतार:वाराणसी में श्याम रंगीला समेत देशभर से 100 लोग पहुंचे; गेट पर धक्का-मुक्की, पुलिस से झड़प।
42 कार से टक्कर के बाद बस से भिड़ा मिलिट्री ट्रक:राजगढ़ में कार के ओवरटेक करने के दौरान हादसा; 2 की मौत, 15 घायल।
43 चाईबासा में नक्सलियों की करतूत, ग्रामीणों को मतदान से वंचित रखने के लिए पेड़ गिराकर सड़क को किया जाम। ========================