बुधवार, 13 नवंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी
==============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

1 पीएम मोदी 6 दिन के विदेश दौरे के लिए रवाना हुए । जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील जाएंगे मोदी, नाइजीरिया दौरा भी करेंगे,विदेश मंत्रालय के मुताबिक ब्राजील से पहले प्रधानमंत्री मोदी 16-17 नवंबर को अफ्रीकी देश नाइजीरिया की यात्रा पर जाएंगे।
2 प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के दरभंगा में एम्स सहित 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात।
3 ‘कांग्रेस के शाही परिवार को लगता है कि वो देश पर शासन करने के लिए पैदा हुआ है’, महाराष्ट्र में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला।
4 ‘हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’, महाराष्ट्र की चुनावी रैली में कांग्रेस पर खूब बरसे पीएम मोदी।
5 “पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में खेला 370 कार्ड; झारखंड में अमित शाह बोले- मुस्लिमों को आरक्षण देने की प्लानिंग कर रही कांग्रेस।
6 डंके की चोट पर वक्फ कानून को बदलेगी मोदी सरकार, मुंबई रैली में अमित शाह का एलान।

pop ronak

7 गृह मंत्री ने कहा, ‘भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और मैं राहुल गांधी को यह बताना चाहता हूं कि अगर आपकी चौथी पीढ़ी भी आ जाए, तो भी यह जम्मू-कश्मीर में कभी बहाल नहीं होगा। 370 के खात्मे के बाद से वहां पर किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि सरकार पर पत्थर फेंके।
8 क्या संविधान में लिखा कि सरकार गिराने के लिए विधायक खरीदे जाएं?’, राहुल गांधी ने भाजपा से पूछा।
9 महाराष्ट्र के गोंदिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं गारंटी दे सकता हूं कि पीएम मोदी ने कभी भी भारत के संविधान को नहीं पढ़ा है। अगर उन्होंने इसे पढ़ा होता तो वे इसका सम्मान करते। हाथ में संविधान पकड़कर दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर देश में लोकतंत्र बचा है तो इस किताब की वजह से।
10 झारखंड -कांग्रेस-JMM-RJD भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति के पर्यायवाची’, विपक्ष पर जेपी नड्डा का हमला।
11 महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस का मेगाप्लान! राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट समेत बड़े नेता करेंगे अगले छह दिनों में नब्बे सभाएं, घर-घर पहुंचेगा गारंटी कार्ड।
12 ‘अमित शाह और जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की जांच भी हो चुकी’, उद्धव ठाकरे को चुनाव आयोग का जवाब।
13 गडकरी के हेलिकॉप्टर की चुनाव अफसरों ने चेकिंग की, लातूर में सभा करने पहुंचे थे; उद्धव के हेलिकॉप्टर की भी 2 बार तलाशी हुई।

14 CJI खन्ना बोले- तत्काल लिस्टिंग-सुनवाई मौखिक नहीं होगी, वकीलों को ऐसे मामलों में लेटर भेजना होगा, अर्जेंट हियरिंग की वजह बतानी होगी।
15 झारखंड में पहले फेज की वोटिंग शुरू , 43 सीटों पर 683 प्रत्याशी मैदान में, 4 पूर्व सीएम के रिश्तेदार का तय होगा भविष्य,10 राज्यों की 31 विधानसभा,1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव आज।
16 राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग आज, पांच सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला; दौसा-रामगढ़ में भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर।
17 वर्ष 2030 तक नए मुकाम पर होगी भारत-रूस दोस्ती, 100 अरब डॉलर का होगा व्यापार: जयशंकर का भरोसा।
18 वर्ष 2019 में शरद पवार ने की थी अमित शाह के साथ सरकार बनाने की बात, अडानी भी थे साथ; अजित पवार का दावा।
19 मथुरा रिफाइनरी में भीषण धमाका, 8 अफसर-कर्मचारी झुलसे, तीन गंभीर हालत में दिल्ली रेफर।
20 अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी’, चिमूर की रैली में विपक्षी गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 मोदी बोले-कांग्रेस देश को कमजोर करने का मौका नहीं छोड़ती, ये कश्मीर में 370 की वापसी के लिए प्रस्ताव लाए, पाकिस्तान भी यही चाहता है।
22 प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘बीते ढाई वर्षों में आपने विकास की दोगुनी रफ्तार देखी है। महाराष्ट्र अधिकतम विदेशी निवेश वाला राज्य है। यहां नए हवाई अड्डे और एक्सप्रेसवे हैं, एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।
23 भारत को दुनिया का ड्रोन हब बनाने का लक्ष्य’, दिल्ली डिफेंस डायलॉग में बोले राजनाथ सिंह।
24 मौजूदा समय में भारत 100 देशों में रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है। 2023-24 में रक्षा निर्यात के लिए शीर्ष तीन गणतव्य अमेरिका, फ्रांस और अर्मेनिया है।
25 महाराष्ट्र -बंटेंगे तो गणपति पूजा पर होगा हमला, खतरे में होगी बेटियों की सुरक्षा’, महाराष्ट्र में गरजे योगी।
26 खरगे नहीं बताते कि उनका घर किसने जलाया, मैं तो एक योगी हूं, जिसके लिए देश सबसे पहले: आदित्यनाथ।
27 पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर हुई तलाशी, कार्रवाई पर भड़की शिवसेना यूबीटी।

28 ‘मेक इन इंडिया’ का जलवा, सेना के प्रचंड हेलीकॉप्टर ने ऊंचाई वाले इलाकों में सफलतापूर्वक की फायरिंग।
29 राजस्थान – क्लीन स्वीप के दावों के बीच कल मतदान…भजनलाल, डोटासरा, हनुमान और रोत की प्रतिष्ठा दांव पर।
30 राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनावों को लेकर आज मतदान हो रहा है। बीजेपी-कांग्रेस दोनों क्लीन स्वीप के दावे कर रहे हैं। हालांकि, चुनाव की जीत और हार का विधानसभा में सरकार के बहुमत पर कोई असर नहीं होगा। लेकिन मुकाबले में कई नेताओं की साख जरूर दांव पर है।
31 अनुभवी बंगाली अभिनेता मनोज मित्रा का निधन, 85 की उम्र में ली अंतिम सांस।
32 अक्टूबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 6.21% पर पहुंची, ये 14 महीनों में सबसे ज्यादा, खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़े।
33 पिछले 15 दिन के ऊपरी स्तर से मंगलवार को 1145 अंक गिरा बाजार, सेंसेक्स 820 अंक गिरकर 78,675 पर बंद, निफ्टी भी 257 अंक गिरा।
34 IPS किशन सहाय मीणा सस्पेंड, चुनाव आयोग ने उपचुनाव के बीच लिया बड़ा एक्शन।

35 सबसे ज्यादा चीन और तुर्की से यूरोप क्यों जाना चाहते हैं लोग, शेंगेन वीजा को लेकर भारतीयों को क्या है टेंशन?
36 हरियाणा की फिरौती क्वीन,जो गैंगस्टर पति का गैंग चला रही:​​​​​​​लॉरेंस के दुश्मन की पत्नी, 4 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही; पहली बार फोटो सामने आई।
37 अपराध की सजा घर तोड़ना नहीं.. बुलडोजर ऐक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला।बुलडोजर एक्शन पर SC बोला:अफसर जज नहीं बन सकते, 15 दिन के नोटिस बगैर निर्माण गिराया तो अफसर के खर्च पर दोबारा बनाना होगा।
38 विधानभवन, लोकभवन और राजभवन पर आत्‍मदाह रोकने को बनी टीम, 10 सेकंड में आग बुझा लेगा दस्‍ता।
39 किडनैपर शेर तो पुलिस सवा शेर! प्लेन से अपहरण कर टापू पर जा छिपे थे बदमाश… पुलिसवाले दलदल में घुसकर पकड़ लाए।
40 पुष्कर मेले में आया 11 करोड़ का घोड़ा:दावा- यह देश का सबसे ऊंचा; ऊंचाई 72 इंच, धोरों पर बनाया राम-मंदिर और देवमाली गांव।
41 भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को हत्या की धमकी:कॉल करने वाले ने कहा- दो दिन में 50 लाख दो; नहीं तो जान से मार देंगे।
42 अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में बवाल:संरक्षक-प्रधान में टकराव, दोनों ने एक-दूसरे को पद से हटाया; बुढ़िया बोले- कुलदीप के बेटे ने अंतरजातीय विवाह किया।
43 मानव तस्करी और अवैध घुसपैठ करवाने वाले 2 बांग्लादेशी, एक भारतीय गिरफ्तार; कल ED ने बंगाल-झारखंड में 17 जगह छापा मारा था।
============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *