रविवार, 14 अप्रैल देश दुनिया के विशेष 43 समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी
=============================
1 BJP आज संकल्प पत्र जारी करेगी, PM मोदी मौजूद रहेंगे, मेनिफेस्टो में पार्टी उन्हीं वादों को शामिल करेगी, जो पूरे किए जा सकें।
2 भाजपा ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 40 नाम।
3 लोकसभा चुनाव-2024, कांग्रेस की 15वीं लिस्ट, 16 नाम, मंडी से कंगना के खिलाफ विक्रमादित्य लड़ेंगे, चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को टिकट।
4 मणिपुर में फिर हिंसा, फायरिंग में 2 लोगों की मौत, दोनों कुकी समुदाय के; लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली घटना।
5 इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली दूसरी बड़ी कंपनी पर FIR, CBI ने रिश्वतखोरी में केस दर्ज किया; मेघा इंजीनियरिंग ने खरीदे थे 966 करोड़ के बॉन्ड।
6 आंध्र प्रदेश के CM पर विजयवाड़ा में पथराव, जगन मोहन रेड्डी के माथे पर चोट लगी; रोड शो के दौरान फूलों के साथ पत्थर फेंके।
7 तीसरा टर्म ही क्यों, जब तक सामर्थ्य, तब तक पीएम रहेंगे मोदी, राजनाथ विपक्ष पर बरसे या मोदी पर तंज था ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 एक बार फिर से’धरती पकड़’ हसनूराम? 1985 से चुनाव हारता आ रहा शख्स, अब 99वीं बार ठोकी ताल।
9 दिल्ली में बिजली-पानी पर सब्सिडी जारी रहेगी, LG बोले- ये योजनाएं किसी पार्टी की नहीं; आप मंत्री बोले- यही है केजरीवाल की ताकत।
10 नवरात्रि में फलों को लगी महंगाई की काली नजर: आसमान छू रहे दाम, 200 रु किलो बिक रहा सेब; 50 वाला केला 80 पहुंचा।
11 रोमांचक मैच में जीता राजस्थान, आखिरी ओवर में हेटमायर ने पलटा पासा, पंजाब के नाम अनचाहा रिकॉर्ड।
12 ईरान ने इजरायल पर किया सीधा हमला, दागीं मिसाइलें; बेंजामिन नेतन्याहू बोले- हम करारा जवाब देने को तैयार।
13 ईरान-इजराइल में जंग से खतरा, अमेरिका जंगी जहाज भेज रहा, दावा- ईरान ने मिसाइलें तैनात कीं, भारतीयों को सुरक्षित निकालने की तैयारी।
14 आतंकी नियम नहीं मानते, तो उनके खात्मे के भी कोई नियम नहीं’, आतंकवाद पर विदेश मंत्री की दो टूक।
15 गेमर्स से मिले पीएम मोदी: कहा- गुजरात कैसे पहुंची यह बीमारी, भगवान करे मुझे इसकी आदत ना लगे।
16 आंध्र प्रदेशः रोड शो में CM जगन मोहन रेड्डी पर पथराव, माथे में चोट लगने से हुए घायल।
17 राहुल बोले-एक झ​​​​​​​टके में हम गरीबी मिटा देंगे, बस्तर में कहा- जितना 70 करोड़ लोगों के पास धन, उतनी 22 लोगों की संपत्ति।
18 प्रियंका बोलीं-हमारे परिवार ने देश के लिए खून दिया, उत्तराखंड में कहा-ये हमारी देशभक्ति को समझ नहीं सकते; हम अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे।

pop ronak

19 लोकसभा चुनाव-2024, PM मोदी के ‘फर्जी शिवसेना’ कहने पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- ये आपकी डिग्री की तरह फेक नहीं।
20 ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट।
21 लोकसभा चुनाव-2024, सिद्धरमैया का दावा- कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस शुरू, भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए ऑफर किए।
22 राजद के घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी का वादा, गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए, 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 में सिलेंडर की बात।
23 लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस को नागौर में लगा बड़ा झटका, 400 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी।
24 बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट-आरोपी 10 दिन की पुलिस रिमांड पर, कल बंगाल से हुई थी गिरफ्तारी; CCTV फुटेज में होटल रूम बुक करते आए नजर।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

25 पत्नी के साथ जैन संन्यासी बनने जा रहे गुजरात के भावेश भाई भंडारी बिजनेसमैन, 200 करोड़ की संपत्ति दान की।
26 शेयर मार्केट के जलवे : पहली बार डीमैट अकाउंट की संख्या 15 करोड़ के पार, मार्च में रिकॉर्ड लेवल पर खाते खुले।
27 भारत का कुल टोल संग्रह FY24 में पहुंचा 64,810 करोड़ रुपये तक, 35 प्रतिशत का हुआ इजाफा।
28 ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मॉल में चाकूबाजी, 6 की मौत, 9 महीने के बच्चे समेत कई घायल, महिला पुलिसकर्मी ने हमलावर को मार गिराया।
29 मोदी को रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाया खास प्लान, क्या चक्रव्यूह में फंस जाएंगे पीएम।
30 राजस्थान : बदले मौसम से एयर ट्रैफिक पर पड़ा असर ! दिल्ली की 7 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट क्यों करनी पड़ी।
31 बिहार में 2009 से 17 लोकसभा सीटों पर ऊंची जातियों का कब्जा, राजपूत, भूमिहार और ब्राह्मण का दबदबा कायम।
32 सिडनी हमले की हीरो… 6 लोगों की जान लेने वाले हमलावर को अकेले कर दिया ढेर, हर तरफ हो रही तारीफ।
33 संजू सैमसन बने धोनी! माही की तरह चलाया दिमाग, यूं रन आउट कर सबको कर दिया हैरान।
34 वसुंधरा राजे की प्रचार से दूरी का BJP को नफा या नुकसान? मिशन 25 को लेकर खतरे में भाजपा।
35 भारत में टेस्ला का कारोबार तबाह हो जाएगा! एलन मस्‍क के मेगाप्‍लान को खिसियाए चीन की बद्दुआ।
36 उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रोग्राम से जुड़ा शख़्स जो दक्षिण कोरिया में सांसद बन गया।
37 होर्मुज़ स्ट्रेट में ईरान ने जहाज़ पर कब्ज़ा किया, इसराइल ने दी ये चेतावनी।
38 ग़ज़ा में भुखमरी के संकट को नकार क्यों रहा है इसराइल।
39 कुछ भारतीय युवा जान ख़तरे में डालकर भी क्यों जाना चाहते हैं इसराइल।
40 ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शॉपिंग सेंटर हत्याकांड: ‘मैंने हमलावर को चाकू लेकर दौड़ते हुए देखा…’
41 राजनीति में कितना प्रभाव रखते हैं पंजाब और हरियाणा के डेरे।
42 लोकसभा चुनाव में बांटने के लिए तैयार हो रही थी शराब, प्रयागराज पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप।
43 LOK SABHA ELECTION 2024: केन्द्रीय मंत्री बोले- हिट विकेट होगी कांग्रेस तो जवाब मिला भाजपा होगी क्लीन बोल्ड।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *