बुधवार, 14 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण शुक्ल पक्ष नवमी
==============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी, 48 घंटे में एनएमसी को रिपोर्ट देने से लेकर तुरंत जांच तक के निर्देश,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के निर्देशों के बाद इसे जारी किया गया है।
2 मेडिकल कॉलेजों को लेकर NMC की नई गाइडलाइन, हाॅस्पिटल और काॅलेज यह सुनिश्चित करें कि मेडिकल स्टाफ फैकल्टी और मेडिक छात्र के अलावा रेजिडेंट डॉक्टर सुरक्षित माहौल में काम कर सके, इसके अलावा ओपीडी,वार्ड हाॅस्टल और अन्य खूले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने के निर्देश भी दिए गए।
3 BJP की अहम बैठक 17 अगस्त को,राष्ट्रीय पदाधिकारी करेंगे शिरकत; आम चुनाव परिणाम-कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति पर होगी चर्चा।
4 निर्मला सीतारमण बोलीं- टैक्स पर सवाल पूछना पसंद नहीं, चाहती हूं जीरो कर दूं, लेकिन कई चुनौतियां हैं और इसके लिए फंड की जरूरत।
5 छावनी में तब्दील लाल किला: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ड्रोन भी होगा बेदम; 800 CCTV कैमरे सक्रिय।
6 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संबोधित करेंगी राष्ट्रपति, राष्ट्र के नाम देंगी संदेश।
7 जम्मू-कश्मीर में 20 अगस्त तक चुनाव का ऐलान संभव, अक्टूबर-नवंबर में 6 फेज में वोटिंग हो सकती है; चुनाव आयोग आज गृह मंत्रालय से मिलेगा।

pop ronak

8 खड़गे ने प्रदेश प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ बैठक की, राहुल और जयराम शामिल हुए; पार्टी अग्निवीर और MSP पर देशभर में आंदोलन करेगी।
9 महाराष्ट्र -अगर मुझे वोट नहीं दोगे तो खातों से लाडली बहिन के पैसे वापस ले लूंगा’, विधायक राणा की फिसली जुबान।
10 महायुति सरकार के सहयोगी राणा ने सोमवार को अमरावती में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। जब विपक्षी दलों ने इसे लेकर उन पर निशानाा साधना शुरू किया तो उन्होंने दावा किया कि उन्होंने यह टिप्पणी मजाक में की थी।
11 जेल से बाहर आएंगे आसाराम; पहली बार मिली सात दिन की पैरोल, इलाज कराने जाएंगे महाराष्ट्र।
12 विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला टला, 16 अगस्त CAS कोर्ट की नई तारीख, 100 ग्राम ओवरवेट के कारण पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य हुई थीं।
13 एक साल में और खराब हुआ पाक‍िस्‍तान का हाल: 74% लोगों को गुजारा चलाने के लिए करना पड़ रहा संघर्ष, खर्च में कटौती के बाद भी लेना पड़ रहा उधार।
14 शेख हसीना बोलीं- मुझे देशवासियों से इंसाफ चाहिए, बांग्लादेश छोड़ने के बाद पहला बयान, कहा- मेरे पिता का अपमान किया।
15 बाप रे बाप ! जमीन में धंसी पूरी बॉडी, मां के हाथों से खाता खाना, माथा चकराने वाला है यह वीडियो।

CHHAJER GRAPHIS

16 दिल्ली से हक छीनना पड़ता है, गिड़गिड़ाने से नहीं होगा’, लालू यादव ने CM नीतीश को फिर उकसाया।
17 लखनऊ-आगरा से हरिद्वार तक नए एक्सप्रेसवे को ग्रीन सिग्नल, अखिलेश की डिमांड पर एक्शन में आई केंद्र सरकार।
18 मोदी 3.0 खत्म होने तक किस नंबर 1, 2, 3… पर होगी देश की इकॉनमी, IMF ने दे दिया आंकड़ा।
19 कोलकाता केस: पीड़ित डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से मिला 151 ml सीमन, दोनों पैर चिरे मिले, गैंगरेप की आशंका।
20 ओ तेरी की! मर्द के शरीर में अंडाशय के साथ गर्भाशय भी… हार्निया ने तो गजब कर दिया।
21 अगर कोई मुख्यमंत्री पद का सपना देखना चाहता है तो देखे… उद्धव ठाकरे को क्यों एनसीपी-कांग्रेस दे रहे हैं झटका।
22 जम्मू से IED की खेप के साथ निकले हैं 2 आतंकी? दिल्ली, पंजाब में फिदायीन हमले का खतरा।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 खाप पंचायतें बोली-विनेश फोगाट को भारत रत्न मिले:SC जज से जांच की मांग समेत 7 फैसले लिए; ओलिंपिक में वजन बढ़ने से बाहर हुई थीं रेसलर।
24 अमेरिका ने अरुण योगीराज को वीजा देने से किया इनकार, बनाई थी रामलला की मूर्ति।
25 कोलकाता की डॉक्टर से गैंगरेप की आशंका, शरीर में मिला 150 mg वीर्य; HC में परिजन।
26 आसमान में फटा चीनी रॉकेट, खतरे में पड़ी सुनीता सहित कई एस्ट्रोनॉट्स की जान।
27 ICC ODI रैंकिंग में रोहित शर्मा का जलवा, फिर से हासिल किया अपना टॉप स्पॉट।
28 महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ होगा खेला। देर रात सीएम शिंदे से मिले दो विधायक।
29 भारत में डिजिटल अरेस्ट का सबसे बड़ा फ्रॉड, 7 दिन में डॉक्टर से 2.81 करोड़ की ठगी।
30 अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अटकलों के बीच अमिताभ बच्चन ने पति-पत्नियों को दी सलाह।

31 मोर्ने मोर्केल होंगे टीम इंडिया के अगले बॉलिंग कोच, 19 सितम्बर से संभालेंगे कमान।
32 वक्फ बोर्ड संशोधन पर सरकार को झुकना पड़ा : पवन खेड़ा
33 लालकिले पर फहराया गया पहला तिरंगा राजस्‍थान के दौसा में बना था।
34 पहलवानों का विरोध ना होता तो मेडल बढ़ सकते थे’: संजय सिंह।
35 बिहार में अवैध संबंध के शक में ‘राख’ हुए परिवार की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस।
36 विभाजन त्रासदी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, दिया ऐसा नासूर : सीएम योगी।
37 लालू यादव ने UPA काल में किए गए कार्यों के जरिए नीतीश कुमार पर कसा तंज।

38 उत्तराखंड में उच्च शिक्षा को मिलेगा नया आयाम, एमओयू से खुलेंगे रिसर्च और इनोवेशन के द्वार।
39 अंधेर नगरी सब तरफ अंधकार…’अयोध्या में लाइट चोरी के दावों के बीच अखिलेश यादव ने ली चुटकी।
40 भारत की आजादी के भाषण में जवाहर लाल नेहरू के मुंह से पहला शब्द “‘बहुत सालों पहले हमने नियति से एक वादा किया था.’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘अब वो समय आ पहुंचा है कि हम उस वादे को निभाएं…” ये निकला था।
41 ‘न PM प्रोटोकॉल, न मीटिंग…, चीन को पहले से पता थी बांग्लादेश में आगे की घटना, इसलिए बीजिंग से बैरंग लौटीं थीं शेख हसीना।
42 ‘BJP विपक्ष के नेताओं…’, जेल से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया का पहला इंटरव्यू।
43 यूपी में रेप की बढ़ती घटना से योगी सरकार के इकबाल पर सवाल, लेकिन इसके पीछे जुड़ा गहरा कनेक्शन।
===============

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *