रविवार, 14 जुलाई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ शुक्ल पक्ष अष्टमी
==============================
1 लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे PM मोदी, 29,400 करोड़ के प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला।
2तमिलनाडु बसपा चीफ की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर:पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान मारा गया; ऑर्मस्ट्रांग मर्डर केस में अबतक 11 गिरफ्तार।
3 मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के पास गौरवशाली इतिहास , सशक्त वर्तमान है और समृद्ध भविष्य का सपना है। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र वह राज्य है, जिसकी विकसित भारत के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका है।
4 ‘पिछले 3-4 सालों में पैदा हुए 8 करोड़ नए रोजगार’, बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला।
5 पीएम मोदी ने कहा,‘लोग जानते हैं कि एनडीए सरकार ही स्थिरता और स्थायित्व प्रदान कर सकती है। तीसरी बार शपथ लेने के बाद मैंने कहा था कि तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार तीन गुना तेजी के साथ काम करेगी।
6 अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी समेत कई राजनेता, शंकराचार्य जी , बागेश्वर धाम बाबा समेत कई धर्मगुरु भी आए नजर।
7 विधानसभा उपचुनाव में I.N.D.I.A. ने रोका NDA का विजय रथ, आगे है यूपी का ‘अग्निपथ’, आने वाले दिनों में युपी में 10 विधानसभा चुनाव का उपचुनाव होना है।
8 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे, I.N.D.I.A ने 10, NDA ने 2 सीटें जीतीं; एक निर्दलीय के खाते में गई।
9 अयोध्या के बाद एक और धर्मनगरी बद्रीनाथ भी हार गई बीजेपी, पुरोहितों की नाराजगी या फिर विकास प्रोजेक्ट्स पड़ गए भारी?
10 ‘बीजेपी के भय-भ्रम का टूटा जाल, हर कोई चाह रहा तानाशाही का नाश’, उपचुनाव के नतीजों पर बोले राहुल गांधी।
11 राजस्थान: BJP कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस पर बिफरे शिवराज, बोले- ये झूठ बोलने की मशीन; राहुल पर भी हमलावर।
12 रक्षा मंत्री को एम्स से मिली छुट्टी, पीठ दर्द की शिकायत पर दो दिन पहले हुए थे भर्ती।
13 BJP को दलबदलुओं के प्रति दरियादिली पड़ी भारी… उपचुनाव के नतीजों से निकले बड़े संदेश।
14 हिमाचल में पहली बार हुआ ऐसा… विधानसभा में कोई निर्दलीय नहीं, पति और पत्नी दोनों बने विधायक।
15 भगवान जगन्नाथ मंदिर का प्रतिष्ठित खजाना ‘रत्न भंडार’ 46 साल बाद आज खोला जाएगा। इसके पहले यह 1978 में खोला गया था। भाजपा ने चुनाव से पहले वादा किया था कि जब वो सत्ता में आएंगे तो खजाना खोला जाएगा।
16 देश में एक किलो टमाटर की एवरेज कीमत ₹67.65 पहुंची, ज्यादा गर्मी के बाद भारी बारिश से नहीं हो पा रही सप्लाई, आलू-प्याज भी महंगे हुए।
17 डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश,चुनावी रैली में गोलीबारी, बाल-बाल बचे डोनाल्ड ट्रम्प,घायल हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, बाइडेन बोले- ‘हिंसा की कोई जगह नहीं।
18 UP-MP समेत 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, महाराष्ट्र से केरल तक रेड अलर्ट; महू में बारिश के लिए जिंदा आदमी की शवयात्रा निकाली।
19 अप्रैल-जून तिमाही में डीमार्ट का मुनाफा 17.5% बढ़ा, इनकम 18.6% बढ़कर ₹14,069 करोड़ हुई, शेयर ने एक साल में 29.53% रिटर्न दिया।
20 इंडिया ने जिम्बाब्वे से 5 मैचों की टी-20 सीरीज जीती, ओपनर्स शुभमन और यशस्वी ने फिफ्टी लगाई, 10 विकेट से हराया।
21 भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया, जीता WCL 2024 का खिताब, फाइनल में रायडू ने जड़ा पचासा।
22 पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धि, X पर पार किया 100 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा।
23 मैथ्स-साइंस में तेज-तर्रार; कौन है ट्रंप पर गोली चलाने वाला हमलावर।
24 बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले CM योगी।
25 बिहार के स्कूल में सांपों का बसेरा; 4 दिन में निकले 44 जहरीले सांप।
26 जिम्बाब्वे को लगा छठा झटका, कप्तान सिकंदर रजा हुए रन आउट।
27 राधिका की विदाई पर रो पड़े ससुर मुकेश अंबानी, अनंत ने थामा पत्नी का हाथ, 28 दिल्ली के GTB Hospital में ताबड़तोड़ फायरिंग, मरीज की हत्या।
29 मणिपुर हमला: जिरीबाम में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ जवान की मौत, दो पुलिस कमांडो घायल।
30 पुणे आईएएस अधिकारी विवाद: पुलिस ने पूजा खेडकर की जब्त की ऑडी कार; मां को भेजा कारण बताओ नोटिस।
31 चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला: ओबामा, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश व राहुल गांधी ने की निंदा।
32 आपातकाल एक गलती थी, इसे इंदिरा गांधी ने स्वीकार किया था’: पी चिदंबरम।
33 ट्रंप की रैली में गोली चलाने वाला व्यक्ति था पंजीकृत रिपब्लिकन; नवंबर में पहली बार करता मतदान।
34 पार्टी बैठक में बोले आदित्यनाथ, “अति आत्मविश्वास” ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की उम्मीदों को नुकसान पहुंचाया।
35 बिजली क्षेत्र में ‘अनियमितताओं’ की जांच के लिए पैनल के गठन के खिलाफ। 36 केसीआर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 15 जुलाई को करेगा सुनवाई।
37 ईमेल घोटाला अलर्ट: फर्जी नोटिस को लेकर गृह मंत्रालय की साइबर शाखा ने दी चेतावनी, सत्यापन के लिए 1930 हेल्पलाइन पर करें कॉल।
38 फिल्म मेकर अरोमा मणि का निधन, 65 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
39 वीडियो बनाकर कोई करे ब्लैकमेल, तोसभी सबूतों के साथ आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवानी है.नहीं होगी कोई दिक्कत।
40 भारत ने जिम्बाब्वे को दिया तीसरा झटका, मरुमानी आउट।
41 उपचुनाव में एनडीए की हार का मतलब भाजपा का खात्मा नहीं… कांग्रेस बड़बोलेपन का शिकार।
42 मणिपुर के जख्म और सियासत की भूलें…स्थायी शांति के लिए जरूरी है नागरिक समाज की सक्रियता।
43 बढ़ती गर्मी की वजह से कनाडा से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक जंगली जानवरों की मौत हो रही है।
==============================