शुक्रवार, 14 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता -राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष अष्टमी

L.C.Baid Childrens Hospiatl

===========================
1 G7 समिट के लिए इटली पहुंचे PM मोदी, मेलोनी, पोप फ्रांसिस से मिलेंगे; जाते वक्त कहा था- खुशी है पहले दौरे पर इटली जा रहा हूं।
2 जम्मू-कश्मीर में 4 दिन में 4 हमले,मोदी ने मीटिंग की, गृहमंत्री-NSA से बातचीत की, सुरक्षाबलों की तैनाती पर चर्चा;रियासी मामले में 53 हिरासत में।
3 लगातार तीसरी बार NSA बनाए गए अजित डोवाल, पीएम मोदी के प्रधान सचिव पद पर बने रहेंगे पीके मिश्रा।
4 गेहूं की कीमतों में आई उछाल के बाद सरकार सतर्क, बोली – पर्याप्त बफर स्टॉक है मौजूद।
5 ‘जिन्हें घमंड था, उन्हें भगवान राम ने 241 पर रोका’; RSS नेता इंद्रेश बोले- राम सभी को न्याय देते हैं।
6 वायनाड सीट से हो रही प्रियंका गांधी की लॉन्चिंग की तैयारी? राहुल ने खुद दिए संकेत।
7 चिंताजनक: चार दशक में भारत में 2.61 करोड़ लोगों की गई जान, वायु प्रदूषण ने समय से पहले ली 13.5 करोड़ जानें।

mona industries bikaner

8 17 जून तक भीषण गर्मी और लू की चपेट में उत्तर भारत, कई राज्यों में पारा 47 डिग्री पहुंचने का अनुमान।
9 बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी, POCSO के केस में हुई कार्रवाई।
10 सुपर-8 में भारत के ग्रुप में आ सकता है बांग्लादेश, श्रीलंका रेस से बाहर, आज अमेरिका जीता तो पाकिस्तान OUT .
11 NEET-UG: ‘पेपर लीक होने का कोई सबूत नहीं’, केंद्रीय शिक्षा मंत्री बोले- किसी छात्र का नुकसान नहीं होने देंगे।
12 नीट-1563 उम्मीदवारों के ग्रेस मार्क्स वापस, 23 जून को फिर से परीक्षा’, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा।
13 अग्निपथ योजना में बदलाव होगा या बंद होगी? विपक्ष क्‍यों कर रहा विरोध, सर्वे और समीक्षा से लगाया जा रहा पता।
14 आने वाली 18 जून को जारी होगी किसान सम्मान की 17वीं किस्त, PM मोदी सरकारी फण्ड से 9.3 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़ रुपए।
15 वित्त-वर्ष 2024-25 का फुल बजट मिड जुलाई में पेश होगा, वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण 17 जून तक प्री-कंसल्टेशन बजट मीटिंग शुरू करेंगी।

16 राहुल नेता प्रतिपक्ष बने तो क्या-क्या मिलेगा, CBI चीफ से लेकर इलेक्शन कमिश्नर तक चुनेंगे, कैबिनेट मंत्री जैसी सैलरी-भत्ते मिलेंगे।
17 कुवैत की आग में 42 भारतीयों की मौत, एयरफोर्स वन से वापस लाए जाएंगे शव; विदेश राज्य मंत्री बोले- शवों की पहचान करना मुश्किल।
18 अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा का राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन, ननद सुप्रिया से लोकसभा चुनाव हारीं; प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद सीट खाली थी।
19 प्रफुल्ल पटेल कैबिनेट बर्थ की वेटिंग में, भुजबल राज्यसभा सीट पर नाराज… अजित पवार की पार्टी में चल क्या रहा है?
20 जगन्नाथ पुरी मंदिर के चारों द्वार खोले गए, कोरोना के समय 3 गेट बंद किए गए थे; ओडिशा CM ने मंत्रिमंडल के साथ परिक्रमा की।
21 अडाणी-ग्रुप सीमेंट सेक्टर की कई कंपनियों को खरीद सकता है, पेना सीमेंट, सौराष्ट्र सीमेंट और जयप्रकाश एसोसिएट्स सहित कई कंपनियां इस लिस्ट में शामिल।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 गुरुवार को ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 77,145 और निफ्टी ने भी 23,481 का लेवल छुआ, ऑटो और IT शेयर्स चढ़े।
23 कुवैत अग्निकांडः अपनी शादी के लिए 5 जुलाई को बिहार लौटने वाला था युवक, आखिरी फोन कॉल को याद कर रो रही ‘मां”।
24 गांधी जी से मिलीं, सेकेंड वर्ल्ड वार तक देखा… दादी मां तो मरते-मरते भी बना गईं 119 साल का रिकॉर्ड।
25 बाघ का खौफ 140 लोग, लाखों का खर्चा और 10 दिन का ऑपरेशन… इंसान को मारने वाला बाघ ऐसे पकड़ा गया।
26 श्रीनगर में डल झील पर योग दिवस मनाएंगे पीएम मोदी, आतंकी हमलों के बीच इस दौरे के मायने समझिए।
27 आठ दिन में 20,000 करोड़… मोदी और सरकारी शेयरों पर भारी पड़ रहे आंध्र और नायडू से जुड़े स्टॉक।
28 हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़कियां, शादी… अयोध्‍या के संत राजू दास ने अब क्‍या कर दिया ?
29 जी-7 सम्मेलन से पहले इटली की पीएम के लिए शर्मिंदगी, संसद के भीतर चले लात-घूंसे, व्हील चेयर पर निकाले गए सांसद।
30 दो चश्मे, फाइबर शीट… यूट्यूब पर गंदा खेल करने वाली ‘कुंवारी बेगम’ के पास क्या-क्या मिला? जानिए एक-एक डिटेल।
31 मंदिर परिसर में मिला गोवंश का कटा सिर:नाराज लोगों ने रतलाम के जावरा को बंद कराया; दो संदिग्ध हिरासत में।
32 येदियुरप्पा की गिरफ्तारी पर फैसला आज:कर्नाटक हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत पर सुनवाई होगी, यौन शोषण को लेकर पूर्व CM के खिलाफ गैर जमानती वारंट। 33 केजरीवाल ने मेडिकल टेस्ट के दौरान पत्नी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल करने की इजाजत मांगी, कोर्ट ने तिहाड़ से मांगा जवाब।
34 राधा-रानी से पहले प्रदीप मिश्रा के 10 विवादित बयान:हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह; इंदौर में बोले- बाहरी लड़कियां फिजा बिगाड़ रहीं।
35 सिक्किम में लैंडस्लाइड से 6 की मौत, कई लापता:पर्यटन स्थलों पर 2 हजार से ज्यादा लोग फंसे; 12 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट।
36 NEET कितनी क्लीन ? बच्चों के साथ इस तरह मज़ाक़ क्यों ?
37 NEET परीक्षा केस में आरोपी का कबूलनामा:कहा- हमें हू-ब-हू पेपर मिला था, बिहार में 19 गिरफ्तार; केंद्र ने कहा- पेपर लीक के सबूत नहीं ?
38 सीएम सिटी में सीएम भजनलाल शर्मा के नाम से वसूली का खेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक ने भी चेताया।
39 G-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली पहुंचे पीएम मोदी, वैश्विक नेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठकें।
40 कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक फिसला।
41 आंध्र प्रदेश में ट्रक-डीसीएम वैन की जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौत।
42 मध्य प्रदेश के दतिया में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी; पांच की मौत, 15 से ज्यादा घायल।
43 छत्तीसगढ़ : बलौदा बाजार हिंसा मामले में कलेक्टर और एसपी निलंबित।
===============================

shree jain P.G.College
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *