मंगलवार, 14 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी
=============================
1 बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी नहीं रहे, 72 साल की उम्र में दिल्ली में अंतिम सांस ली, गले के कैंसर से पीड़ित थे।
2 सुशील मोदी के निधन से भाजपा में शोक की लहर, पीएम मोदी भी आहत; लालू-नीतीश ने लिखा मन का दर्द।
3 मुंबई में होर्डिंग गिरने से 14 की मौत, 74 जख्मी, 78 को बचाया; आंधी-बारिश में 100 फीट ऊंचा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरा था।
4 रोड शो के बाद काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे PM मोदी, मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से की पूजा।
5 लोकसभा चुनाव: काशी के कोतवाल से अनुमति लेकर आज नामांकन करेंगे पीएम मोदी, पुष्य नक्षत्र में दाखिल करेंगे पर्चा।
6 नकली संतान.. चुभ गया उद्धव को पीएम मोदी का तंज, कहा- NDA में कभी नहीं जाऊंगा।
7 10 राज्यों की 96 सीटों पर 63% वोटिंग, सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 76% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 37% मतदान, अंतिम आंकड़े अभी आने है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 रायबरेली: राहुल पहुंचे सैलून, सेट करायी दाढ़ी और बाल, तस्वीर हुई वायरल, रैली में बोले- अब जल्द शादी करूंगा।
9 CBSC (कक्षा दशम व बारहवीं ) में सफलता पाने वाले सभी समाज के होनहार बच्चों/बच्चियों व उनके परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं- थार एक्सप्रेस
10 केजरीवाल बोले-I.N.D.I.A. जीता तो दूसरे दिन जेल से लौट आऊंगा, लोग अब ये शर्त लगा रहे कि भाजपा को 250 सीटें मिलेंगी या नहीं।
11 पांचवें चरण में 159 दागी, 227 करोड़पति; सबसे अमीर उम्मीदवारों में पीयूष गोयल भी।
12 कर्नाटक सेक्स स्कैंडल, किडनैपिंग केस में रेवन्ना को जमानत, कोर्ट का निर्देश- SIT की जांच में सहयोग करें; प्रज्वल को लाने विदेश नहीं जाएगी टीम।
13 बीजापुर में बड़ा ब्लास्ट… IED बम फटने से 2 बच्चों की मौत, खेलते-खेलते हुआ धमाका।
14 छपरा में पीएम मोदी: मुजफ्फरपुर में कहा- पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे।

pop ronak

15 पीएम मोदी ने कहा कि भारत विकास की नई ऊंचाइ को छुए, यह इस चुनाव में तय होने वाला है।
16 मोदी ने गारंटी दिया कि कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा। गरीब के घर का चूल्हा जलता रहेगा। आज 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त में राशन पहुंच रहा है। चार करोड़ गरीबों के लिए पक्के घर बनाया।
17 पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस और राजद जनता को बुड़बक समझी है क्या? यह पब्लिक है सब जानती है। ये लोग घोटाले करके अपनी तिजौरियां भर रहे थे लेकिन गरीबों की चिंता इनलोगों ने नहीं की।
18 राहुल गांधी बोले- रायबरेली मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है इसलिए मैं यहां चुनाव लड़ने आया हूं, मेरी दो माताएं हैं। एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी जिन्होंने मेरी रक्षा की है। मुझे सिखाया है।रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है। इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं।
19 राहुल ने कहा कि रायबरेली से हमारे परिवार का रिश्ता 100 साल पुराना है। यह चुनाव इतिहास का पहला चुनाव है जिसमें संविधान की रक्षा की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है।
20 भाजपा और आरएसएस संविधान की किताब फाड़ डालेंगे और गरीबों के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। प्रधानमंत्री और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यह अडानी और अंबानी की सरकार बनाने जा रहे हैं।
21 सोमवार को 10 राज्यों की 96 सीटों पर हुयी वोटिंग, आंध्र में विधायक-वोटर ने एक-दूसरे को थप्पड़ जड़े, कांग्रेस प्रत्याशी के भाई ने शख्स को लात मारी।
22 देशभर में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखी पहल, कहीं फ्री में पोहा-जलेबी तो कहीं मिल रही इनाम।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 वोट डालने पहुंंचीं मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाने लगीं भाजपा प्रत्याशी माधवी लता, वीडियो पर बवाल,केस दर्ज।
24 महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद।
25 जयपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन।
26 हेमंत सोरेन की याचिका पर 17 मई को सुनवाई: लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी है।
27 केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, पीठ ने कहा- हमारे पास कानूनी अधिकार नहीं।
28 नोएडा सेक्‍टर 18 में इंस्‍टाग्राम रील बना रहे थे दोस्‍त, फैली अपहरण की अफवाह, पुलिस ने धर दबोचा।
29 मां के निधन के बाद गंगा ने लिया मुझे गोद… बनारस में पर्चा भरने से पहले जब भावुक हुए पीएम मोदी।
30 अपनी 17 साल की भतीजी को किडनैप कर रेप किया, कोर्ट ने करार दिया दोषी।
31 हार्दिक के आते ही रोहित और सूर्या चलते बने, मुंबई इंडियंस में विवाद की इनसाइड स्टोरी।
32 ईरान के चाबहार पोर्ट पर अमेरिका ने पहले भारत को दी थी छूट, अब दी प्रत‍िबंधों की धमकी, समझें ना’पाक’ चाल।
33 राम मंदिर का जिसने बनाया था मुहूर्त, पीएम मोदी के नामांकन समय पर लगाई मुहर, पूरा मामला जान लीजिए।
34 आप अप्रेजल को तरस रहे, एमिरेट्स एयरलाइन कंपनी बोनस में कर्मचारियों को दे रही 5 महीने की सैलरी।
35 पत्नी से झगड़ा, दरवाजे की कुंडी और वो बीमारी… सीतापुर केस के 3 राज, जो 24 घंटे में खुल गए।
36 चौथा चरण: कहीं धांधली की शिकायत, कहीं मारपीट, भाजपा उम्मीदवार के ख़िलाफ़ केस भी दर्ज।
37 कर्नाटक: बीदर में अंतरधार्मिक संबंधों के शक में मुस्लिम महिला पर हमला, तीन गिरफ़्तार।
38 मणिपुर में हिंसा से पहले 2023 में 2,480 अवैध प्रवासियों को चिह्नित किया गया था: मुख्यमंत्री।
39 अमेरिका में मानकों पर खरे नहीं उतरे एमडीएच के मसाले, जांच शुरू: रिपोर्ट।
40 दाभोलकर केस: अदालत ने जांच में लापरवाही बरतने के लिए महाराष्ट्र पुलिस, सीबीआई को फटकार लगाई।
41 यूपी: अमित शाह की रैली में पत्रकार से मारपीट, पत्रकार संगठन और नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
42 क्या जातिवाद से लड़े बिना हिंदुत्ववादी एजेंडा के ख़िलाफ़ कोई संघर्ष संभव है?
43 जनता की सजगता और सक्रियता के बिना जनतंत्र का बने रहना संभव नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *