रविवार , 15 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा
=============================
1 मोदी बोले-कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाई, इसके कुविचार, कुरीति और कुनीति की परंपरा निरंतर चल रही; कांग्रेस का पाप धुलेगा नहीं।
2 पीएम ने कहा कि आपातकाल में लोगों के अधिकार छीने गए। लोकतंत्र का गला घोंटा गया। इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला सुनाने वाले जस्टिस एचआर खन्ना को मुख्य न्यायाधीश नहीं बनने दिया गया।
3 प्रधानमंत्री ने कहा कि छह दशक में 75 बार संविधान बदला गया। जो बीज देश के पहले प्रधानमंत्री ने बोया, उसको खाद पानी एक और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया। 1971 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संविधान बदलकर पलटा गया। उन्होंने देश की अदालत के पंख काट दिए थे।
4 पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो संविधान के प्रति विशेष आदर का भाव व्यक्त करने आया। संविधान की वजह से हम यहां पहुंच पाए। संविधान के सामर्थ्य और जनता के आशीष ने हमें यहां तीसरी बार पहुंचाया है। मैं देश की जनता संविधान के साथ खड़ी रही।
5 पीएम मोदी बोले- हमने देश की एकता को बढ़ावा दिया, गुलामी की मानसिकता वालों ने जहर बोने का काम किया, आर्टिकल-370 देश की एकता में बाधा थी, इसलिए हमने उसे खत्म कर दिया।
6 एक देश-एक चुनाव बिल सोमवार को लोकसभा में आएगा, कानून मंत्री पेश करेंगे, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने वाला बिल भी आ सकता है।
7 पांच साल में रोड एक्सीडेंट में 7.77 लाख मौतें, UP सबसे आगे; गडकरी ने कहा था- दुनिया में सड़क हादसों में भारत का रिकॉर्ड सबसे खराब।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 अमित शाह ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया,शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ठाकरे ने बीजेपी के साथ विश्वासघात किया, उन्होंने कहा कि उद्धव ने यह सब मुख्यमंत्री बनने की लालच में किया।
9 अमित शाह से जब पुछा गया कि क्या एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे हैं,इस सवाल के जबाब में शाह ने कहा कि शिंदे का नाराज होने का कोई कारण नहीं बनता, बीजेपी की अधिक सीटें होने के कारण भी हमने एकनाथ शिंदे को पुरे ढाई साल मुख्यमंत्री बनाया और दरमियान बीजेपी पूरी तरह उनके साथ चट्टान के साथ खड़ी रही।
10 ‘कांग्रेस ने मुसलमानों को रिजर्वेशन देकर आरक्षण व्यवस्था को कमजोर किया’, अमित शाह का बड़ा हमला।
11 हम घटेंगे तो मिटेंगे, इसलिए तीन बच्चे पैदा करें; प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं से की अपील।
12 फडणवीस सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, रिजल्ट आने के 21 दिन बाद नागपुर में होगा शपथ ग्रहण; 30-32 मंत्री ले सकते हैं शपथ।
13 आधार फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 6 महीने बढ़ी, अगले साल से PF का 50% पैसा ATM से निकाल सकेंगे, रिकॉर्ड 15,547 करोड़ ट्रांजैक्शन।
14 सूरत में शख्स ने अपने हाथ की चार अंगुलियां काटीं, रिश्तेदार की कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी छोड़ना चाहता था, लेकिन कह नहीं पा रहा था।

pop ronak

15 सर्दी के तीखे तेवर, दिल्ली-यूपी में सता रही शीतलहर; हिमाचल-कश्मीर में बिछी सफेद चादर।
16 भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- कंगारुओं का तीसरा विकेट गिरा, नीतीश रेड्‌डी ने लाबुशेन को पवेलियन भेजा, ख्वाजा-मैकस्वीनी को बुमराह ने आउट किया।
17 फिर नई दिल्ली से लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल, AAP की चौथी लिस्ट आई।
18 हेड-स्मिथ के शतकों से भारत की हालत खराब, दूसरे दिन गेंदबाजों की आई शामत, ऑस्ट्रेलिया 405/7 .
19 बहन जज तो भाई लेफ्टिनेंट, गया में असली जलवा तो इस फैमिली ने मचा रखा है।
20 हरियाणा में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी नहीं चला पाएंगे मोबाइल, जानें किसने जारी किया ये आदेश।
21 कोहली ने कभी ‘चीटर’ के लिए बजवाई थी ताली, अब स्टीव स्मिथ ने 33वां शतक ठोक दिया भारत को गहरा दर्द।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 राहुल गांधी के ऊपर ममता बनर्जी को तरजीह कितना सही, नेतृत्व को लेकर I.N.D.I.A में कन्फ्यूजन बरकरार।
23 सीरिया के बाद अब इस इस्लामिक देश पर मंडराया खतरा, राजा का हो सकता है असद जैसा हाल, दोस्त की हालत देख इजरायल की बढ़ी टेंशन।
24 मोहम्मद सिराज के सामने ‘सचिन’ बने ट्रेविस हेड, शॉट देखकर कमेंटेटर भी रह गए भौचक्के।
25 महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार में आज शिवसेना के 12 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ।
26 शेख हसीना भारत में बैठकर बांग्लादेश से लोगों को करवा रहीं गायब? नई सरकार ने लगाए ये आरोप।
27 प्रधानमंत्री मोदी अपनी ‘विफलताओं’ से देश का ध्यान भटकाने के लिए नेहरू का सहारा ले रहे हैं: कांग्रेस।
28 अतुल सुभाष सुसाइड मामले में पुलिस का एक्शन, पत्नी निकिता सिंघानिया और दो अन्य गिरफ्तार।
29 कांग्रेस की वजह से मोदी को सभी अधिकार मिले, अगर संविधान नहीं होता तो वह पीएम नहीं होते: कर्नाटक डिप्टी सीएम।

30 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत, 12 घायल।
31 एक साथ चुनाव कराने से देश का संघीय ढांचा कमजोर होगा: महबूबा मुफ्ती।
32 आरजी कर हॉस्पिटल रेप केस: जूनियर डॉक्टरों और राजनीतिक दलों ने कोलकाता में प्रदर्शन किया।
33 मेरे पोते को मार दिया क्या? अतुल की पत्नी की गिरफ्तारी के बाद दादा ने जताई चिंता।
34 गाबा टेस्ट के दूसरे दिन हेड-स्मिथ का कहर, AUS 405/7; बुमराह ने पंजा खोल बचाई लाज।
35 डल्लेवाल 20वें दिन भी अनशन तोड़ने को तैयार नहीं , HM ने मांगी डिमांड की लिस्ट।
36 महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, विधायकों को किया गया फोन; ‘मंत्रियों’ की लिस्ट।

37 लंदन में 24 साल की भारतीय महिला की हत्या;मां से कहा था- मेरा पति मुझे मार डालेगा।
38 वर्ष 2034 तक नहीं हो पाएंगे एक साथ चुनाव? ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल में क्या ?
39 भारत में बैठकर बांग्लादेश से लोगों को गायब करवा रही हैं शेख हसीना; आयोग का दावा।
40 अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया गुरुग्राम से गिरफ्तार, सास-साला भी दबोचे।
41 संभल शिव मंदिर की कहानी क्या है… 46 साल पहले क्यों बंद हुई थी पूजा और अब कैसे शुरू हुई।
42 वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में जीत के बाद फिर वायरल हो रही D Gukesh की ये PIC, जानें क्यों है इतनी खास।
43 संभल पर CM योगी का बड़ा बयान, क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई?
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *